Lipstick Shades: सर्दियों का सीजन शुरू होते ही हम अपने स्किन केयर और मेकअप प्रोडक्ट को चेंज करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इस मौसम में स्किन ड्राई होने लगती है। लिप्स भी फटने लगते हैं। ऐसे में मैट मेकअप करते हैं तो वो अच्छा नहीं लगता है। ऐसे में जरूरी है कि आप ग्लॉसी मेकअप करें और इसके साथ लिपस्टिक के यहां बताए गए इन 2 शेड्स को ट्राई करें। इससे आपके लिप्स काफी सुंदर नजर आएंगे, साथ ही आपको नए ट्राई करने के लिए मिलेंगे। चलिए आपको बताते हैं सर्दियों के हिसाब से कौन से 2 लिपस्टिक शेड्स हैं जो अच्छे लगेंगे।
डार्क ब्राउन शेड लिपस्टिक करें ट्राई (Lipstick Shades For Winter Season)
सर्दियों में लिप्स ड्राई नजर आते हैं और फटने की वजह से उनका कलर भी डार्क हो जाता है। ऐसे में अगर आप रेड लिपस्टिक या पिंक कलर लगाएंगी तो वो होंठों पर अच्छी नहीं लगेगी। इससे बेस्ट है कि आप डार्क ब्राउन कलर लगाएं। इसमें आपको लिक्विड और ग्लॉसी हर एक तरह के कलर मिल जाएंगे। आप चाहे तो चॉकलेट ब्राउन या फिर न्यूड ब्राउन कलर भी ले सकती हैं। इस तरीके शेड्स न्यूड या फिर ब्राउन टोन मेकअप के साथ काफी अच्छे लगते हैं। इसकी खरीदारी आप ऑनलाइन या फिर मेकअप स्टोर पर जाकर करें, ताकि आपको इसे अप्लाई करके देखने का मौका भी मिले।
न्यूड शेड लिपस्टिक (Lipstick Shades For Party)
आप इस विंटर अपने लिप्स के लिए न्यूड शेड लिपस्टिक ले सकती हैं। ये काफी अच्छी लगती हैं और इसे किसी भी ओकेजन (ऑफिस के लिए लिपस्टिक शेड्स) पर लगाया जा सकता है। इसमें आप चाहे तो पिंक कलर या फिर ब्राउन कलर न्यूड शेड को ट्राई कर सकती हैं। इसके अलावा आपको पीच के भी काफी सारे अलग-अलग शेड मिल जाएंगे, जिन्हें आप ट्राई कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: लिपस्टिक शेड का चुनाव करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
इन बातों का रखें ध्यान (Tips To Buy Lipstick)
- जब भी आप लिपस्टिक को खरीदें तो उसका लिप शेड अपने हाथों पर लगाकर (लिपस्टिक ब्लश) ट्राई जरूर करें।
- मार्केट से जाकर नहीं बल्कि स्टोर से जाकर खरीदें प्रोडक्ट ताकि आपको स्किन से जुड़ी समस्या न हो।
- लिपस्टिक लगाने से पहले अपने लिप्स को हाइड्रेट करें ताकि वो सॉफ्ट रहें।
- अगर आपको किसी तरह की एलर्जी हो रही है तो इसे बिल्कुल भी न लगाएं।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों