झुर्रियों और डार्क सर्कल्‍स से छुटकारा दिलाता है जूही परमार का बताया ये जादुई तेल

स्किन से जुड़ी कई समस्‍याओं को एक साथ दूर करना चाहती हैं तो जूही परमार के बताए इस जादुई तेल को अपने ब्‍यूटी रूटीन में शामिल करें।

juhi parmar oil Main

यूं तो समय-समय पर हम आपके साथ ब्‍यूटी टिप्‍स शेयर करते रहते हैं ताकि आप स्किन से जुड़ी अपनी समस्‍याओं को आसानी से दूर करके सुंदरता में चार-चांद लगा सकें। आज हम आपको एक ऐसे तेल के बारे में बता रहे हैं जिसे विटामिन ई ऑयल के नाम से जाना जाता है। जूही परमार इसे मैजिक ऑयल बोलती हैं क्योंकि यह एक ऐसा उपाय है जो बहुत सारी स्किन प्रॉब्‍लम्‍स जैसे डार्क सर्कल्स, रिंकल्स, फाइन लाइन्स, डार्क स्पॉट्स, पिगमेंटेशन, असामन्‍य स्किन टोन, स्ट्रेच मार्क्स आदि पर अच्छे से काम करता है और एक साथ सभी को दूर कर देता है। साथ ही यह आपकी स्किन को यंग भी बनाता है और इसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। हफ्ते में 1 बार इसे जरूर ट्राई करें। आइए इसके फायदों और इस्‍तेमाल के तरीकों के बारे में टीवी की फेमस एक्‍ट्रेस जूही परमार से विस्‍तार में जानते हैं।

जी हां जूही परमार ने अपने इंस्‍टाग्राम पर विटामिन ई के फायदों के बारे में एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्‍शन में लिखा है, ''आप में से बहुत से लोगों ने विटामिन ई के जादुई फायदों के बारे में सुना होगा और इसलिए मैं आपको इस जादुई तेल के कई फायदों के बारे में बता रही हूं। इसे ट्राई करो और मुझे विश्वास है कि यह बहुत ही आसान है और आपकी त्‍वचा के लिए चमत्‍कार कर सकता है और इसके कई फायदे हैं।''

इसे जरूर पढ़ें: अगर बाल हो गए हैं खराब तो यूज़ करें विटामिन E, होते हैं ये फायदे भी

सामग्री

  • विटामिन ई- 2 बूंदें
  • बादाम का तेल- 2 बूंदें
  • कोकोनट ऑयल- 2 बूंदें
juhi parmar benefits about vitamin e inside

इस्‍तेमाल का तरीका

  • सबसे पहले अपने चेहरे को फेसवॉश से धो लें।
  • फिर 1 कटोरी में विटामिन ई डालें।
  • साथ में बादाम और नारियल का तेल भी डालें।
  • फिर अपने चेहरे पर लगा लें और 2 से 3 मिनट तक मसाज करें।
  • अब इसे रातभर के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
  • आपको थोड़े ही दिनों में रिजल्ट दिखने लगेगा।

ध्यान रखें कि जिनकी स्किन ऑयली है और पिंपल्‍स भी हैं, वह इसका इस्तेमाल न करें क्योंकि यह ऑयल बहुत गाढ़ा होता है और आपके पोर्स को बंद कर सकता है। बाकी लोगों के लिए यह बहुत ही ज़्यादा अच्छा, असरदार और मैजिक ऑयल है। इसे ट्राई जरूर करें।

juhi parmar benefits about vitamin e inside

अन्‍य फायदे

  • विटामिन-ई का इस्‍तेमाल कई तरह के ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट में किया जाता है क्‍योंकि यह एक बेहतरीन क्‍लींजर है जो त्वचा की सभी परतों पर जमी गंदगी और डेड स्किन सेल्‍स की सफाई करता है।
  • रात में सोने से पहले विटमिन ई और एलोवेरा जैल को मिक्स करके हल्के हाथों से चेहरे पर लगाएं। सुबह इसे धो लें। चेहरे पर कुछ दिन इसका इस्‍तेमाल करने से आपको निखार महसूस होगा।
  • अगर आप होंठों के कालेपन से परेशान हैं तो विटामिन ई ऑयल में 1 चम्मच शहद मिलाकर सोने से पहले अपने होंठों पर लगाएं।
  • विटामिन-ई ऑयल को बादाम तेल के साथ मिक्स करके आंखों के नीचे कुछ दिनों तक लगातार मसाज करने से डार्क सर्कल्‍स धीरे-धीरे कम हो जाते हैं।
  • विटामिन-ई में भरपूर एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो त्वचा पर बढ़ती उम्र के असर को कम करते हैं।
  • त्वचा को प्राकृतिक नमी प्रदान करने के लिए विटामिन-ई बेहद फायदेमंद होता है।
  • सूरज की हानिकारक यूवी किरणों से बचाने में विटामिन-ई महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। सनबर्न की समस्या से विटामिन-ई रक्षा करता है।

आप भी स्किन से जुड़ी इन सभी समस्‍याओं को दूर करने के लिए अपने ब्‍यूटी रूटीन में विटामिन-ई को शामिल करें। ब्‍यूटी से जुड़ी और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP