आंखों में काजल लगाए बिना मेकअप कंप्लीट नहीं माना जाता है। अगर मैं अपनी बात करूं तो काजल लगाए बिना मुझे अधूरा-अधूरा सा लगता है। काजल लगने के बाद ऐसा लगता है कि पूरे चेहरे का लुक निखर गया है। अगर ये कहा जाए कि काजल लगाने के बाद चेहरे की रौनक लौट आती है और चेहरा ब्राइट और एनर्जेटिक दिखने लगता है तो गलत नहीं होगा। मैंने लंबे वक्त तक Lakme का Eyeconic काजल यूज किया है। इसके बाद मैंने नया ब्रांड ट्राई करने की सोची। इस बार मैंने L’Oreal Paris Kajal Magique Bold ट्राई किया और आज मैं इसी काजल का रिव्यू कर रही हूं। इस प्रॉडक्ट को लगाने का मेरा अनुभव कैसा रहा, इसके बारे में चर्चा करने से पहले आइए जानते हैं कि कंपनी इस प्रॉडक्ट के बारे में क्या दावा करती है।
इसे जरूर पढ़ें: लैक्मे इंस्टा लाइनर ब्लू का रिव्यू स्वॉच के साथ
यह काजल ब्लैक कलर की खूबसूरत पैकेजिंग में आता है, जिस पर प्रॉडक्ट की खूबियों के बारे में लिखा होता है। ब्लैक कलर की बॉडी वाले इस काजल पर गोल्डन कलर से लिखा नजर आता है। काजल का ढक्कन मजबूती से बंद होता है और इसकी बॉडी सॉलिड है। इसीलिए इसे ट्रेवलिंग करते हुए आसानी से ले जाया जा सकता है। घर बैठे आकर्षक दामों में यह काजल यहां से पाएं।
इसे जरूर पढ़ें: Plum NaturStudio All Day Wear Kohl Kajal का रिव्यू
इसकी M.R.P. ₹375.00 है, लेकिन स्पेशल डील के तहत आप इसे घर बैठे सिर्फ ₹350.00 में पा सकती हैं।
0.35g
6 घंटे के बाद यह धीरे-धीरे हल्का होना शुरू हो जाता है
इस काजल का टेक्शचर काफी स्मूद है और यह आंखों पर आसानी से लग जाता है। हालांकि यह मैट नहीं है, लेकिन इसका डीप ब्लैक कलर आंखों को बोल्ड लुक देने में मदद करता है।
इस काजल को लगाना आसान है। यह काजल 6 घंटे तक आराम से चल जाता है और इस दौरान यह काजल फैलता नहीं है। इस काजल से आंखों पर डीप ब्लैक कलर पाने के लिए 2-3 स्ट्रोक्स लगाने पड़ते हैं। काजल की पैकेजिंग अच्छी है, जिससे इसे कहीं भी आसानी से ले जाया जा सकता है। इस काजल को लगाने पर आंखों पर हल्का सा भारीपन फील होता है। लेकिन अगर Lakme के Eyeconic काजल से इसकी तुलना की जाए तो यह Lakme Eyeconic Kajal कहीं बेहतर फील देता है और L’Oreal Paris Kajal Magique Bold की तुलना में इसका दाम भी काफी वाजिब है।
L’Oreal Paris Kajal Magique Bold काजल बोल्ड और अट्रैक्टिव लुक पाने के लिए अच्छा है। यह काजल बिना स्मज हुए आराम से 6 घंटे तक टिक जाता है। हालांकि यह काजल अपने दावे के अनुसार 12 घंटे तक नहीं चल पाता। इस काजल की कीमत बाजार में उपलब्ध अन्य प्रचलित ब्रांड्स से थोड़ी ज्यादा है।
3/5
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।