मुझे काजल लगाना बहुत अच्छा लगता है। काजल के बिना मुझे अधूरा-अधूरा सा महसूस होता है। इसीलिए मैंने कई ब्रांड के काजल इस्तेमाल करके देखे हैं। मुझे ऐसे काजल पसंद आते हैं, जो लंबे टिकते हैं, फैलते नहीं है और जिनसे मनचाही शेप आसानी से पाई जा सकती है और जिनका दाम भी जेब पर भारी नहीं पड़ता। कुछ वक्त पहले मैंने Wet n Wild Color Icon Kohl Liner Pencil ट्राई किया। इसे यूज करने का एक्सपीरियंस कैसा रहा, जानने के लिए मेरा रिव्यू विस्तार में पढे़ं।
इसे भी पढ़ें:Plum NaturStudio All Day Wear Kohl Kajal का रिव्यू: HZ Tried And Tested
दावा
- 12 घंटे टिकता है
- हाइपर पिगमेंटेड कलर
- किसी भी तरह का लुक क्रिएटकिया जा सकता है

कीमत
इस काजल की कीमत ₹135.00। अगर आप इसे घर बैठे पाना चाहती हैं तो यहां से पा सकती हैं।
क्वांटिटी
1.4 ग्राम
पैकेजिंग
ब्लैक शेड में मिलने वाली Wet n Wild Color Icon Kohl Liner Pencil एक ट्रांसपेरेंट कैप के साथ आती है। इस काजल की पैकेजिंग अट्रैक्टिव है और इसे सफर में आसानी से कैरी किया जा सकता है। घर बैठे इसे आसानी से यहां से पाएं।
टेक्शचर
यह काजल आसानी से फैलता है और इसका टेक्शचर क्रीमी है। यह काजल एक स्ट्रोक में ही डार्क पिगमेंटेशन देता है।
फायदे
- इसे कैरी करना आसान है
- क्रीमी टेक्शचर है
- पिगमेंटेशन इंटेंस ब्लैक है
- 10 शेड्स में उपलब्ध है
- 4-5 घंटों तक आराम से टिकता है
- कीमत में वाजिब

नुकसान
- काजल को शार्प करने की जरूरत पड़ती है, लेकिन इसके साथ शार्पनर नहीं मिलता है
- बोल्ड काजल लुक के लिए यूज करने पर यह काजल फैलने लगता है
मेरा एक्सपीरियंस
यह काजल कीमत में काफी सस्ता है और इसका सस्ता दाम देखकर मैं इसे लेने के लिए आकर्षित हुई। मैंने इसे आई लिड्स और वॉटर लाइन दोनों तरफ लगाया। मैंने यह काजल 6 घंटों तक लगाकर देखा। इस दौरान काजल हल्का सा ही फैला। हालांकि इस काजल के वॉटर लाइन पर ज्यादा स्ट्रोक्स लगाए जाएं तो यह बहुत जल्दी फैलने लगता है। अगर आप चाहती हैं कि यह लंबा टिके तो इसे वॉटरलाइन के बाहर लगाएं। हालांकि इसका कलर बहुत ज्यादा डार्क नहीं है, लेकिन यह इंटेंस ब्लैक स्ट्रोक देने के लिहाज से अच्छा है। इस काजल के 10 शेड्स उपलब्ध हैं, जिनमें आपको लगभग हर तरह का कलर मिल जाएगा। अगर आप यह काजल खरीदने जा रही हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि हमेशा नया लॉन्च हुआ फॉर्मूला लेना आपके लिए ज्यादा मुनासिब रहेगा। इसे घर बैठे यहां से पा सकती हैं।
निष्कर्ष
अगर ब्रांडेड प्रॉडक्ट की क्वालिटी भी अच्छी हो और दाम भी सही हो तो वह फायदा का सौदा माना जाता है। इस लिहाज से Wet n Wild Color Icon Kohl Liner Pencil काफी इंप्रेसिव है। यह आंखों को अट्रैक्टिव लुक देता है और इसे लगाना भी आसान है। इसका पिगमेंटेशन भी अच्छा है। अगर इस काजल को वॉटरलाइन के भीतर लगाने के बजाय बॉर्डर लाइन पर लगाया जाए तो यह लंबा टिकता है और ज्यादा स्मज भी नहीं होता। इसकी खूबियों को देखते हुए मैंने इसका नया पैक लेने का मन बना लिया है।
स्टार रेटिंग
4/5
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों