त्वचा की तरह ही अगर बालों की देखभाल में आप जरा भी लापरवाही बरतेंगी, तो वह खराब होना शुरू हो जाएंगे। सबसे पहले बालों में आपको डैंड्रफ की समस्या ही हो जाएगी। इसलिए बालों की देखभाल का सबसे पहला तरीका यही है कि आप उन्हें साफ रखें। बालों को साफ रखने के लिए हफ्ते में दो बार शैंपू करना ही काफी नहीं है। इसके अलावा भी आपको कुछ ऐसी चीजें करनी चाहिए कि डैंड्रफ होने की सारी संभावनाएं ही खत्म हो जाएं।
हम आपको पहले कई सारे आर्टिकल्स में डैंड्रफ की समस्या को खत्म करने के उपाय बता चुके हैं। आज हम आपको एक बहुत ही सस्ता और आसान उपाय बताएंगे। इस घरेलू नुस्खे के प्रयोग से डैंड्रफ की समस्या न केवल अंत होगा बल्कि बालों में चमक भी आ जाएगी।
आप नींबू का रस निकालने के बाद उसके छिलकों का क्या करती हैं। आमतौर लोग पर उसे फेंक देते हें। मगर यह छिलका बहुत काम का होता है। आप इस छिलके की मदद से डैंड्रफ की समस्या से निजात पा सकती हैं। चलिए हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि नींबू के छिलके का आप बालों में किस तरह से प्रयोग कर सकती हैं।
नींबू के छिलके का जेल (Dandruff Problem Solution)
सामग्री
- 10 से 15 नींबू के छिलके
- 1 गिलास पानी
- 1 विटामिन-ई कैप्सूल
- 1 बड़ा चम्मच गुलाब जल
विधि
- सबसे पहला काम तो यह है कि आप जब भी रसोई में नींबू के रस का प्रयोग करें, तो नींबू के छिलके को फेंकने के स्थान पर आपको उसे इकट्ठा करना चाहिए। आप फ्रिज में इन छिलकों को रखती जाएं। जब 10 से 15 छिलके इकट्ठा हो जाएं तो आपको उनका प्रयोग जेल बनाने के लिए करना चाहिए।
- इसके लिए एक बर्तन में नींबू के छिलके लें और उसमें पानी डालें। फिर इसे उबलने दें। जब तक पानी आधा न हो जाए और नींबू के छिलके गल न जाएं तब तक आपको इस सामग्री को उबालना होगा।
- जब नींबू के छिलके पूरी तरह से पानी में गल जाएं, तो गैस को बंद करें और मिश्रण को ठंडा होने दें। अब आपको इसे मैश करना है और इसमें विटामिन-ई कैप्सूल पंचर करके डालना है। साथ ही आप 1 चम्मच गुलाब जल भी डाल सकती हैं।
- जब जेल तैयार हो जाए तो आप इसे कांच की शीशी में भरकर फ्रिज में रख सकती हैं। अब आप इसे बालों की जड़ों में लगाएं और 1 घंटे बाद बालों को शैंपू से वॉश कर लें।
- अच्छे रिजल्ट्स के लिए आपको हफ्ते में एक बार इस जेल का प्रयोग जरूर करना चाहिए। इससे डैंड्रफ की समस्या काफी हद तक खत्म हो जाएगी।

नींबू के छिलके के जेल के फायदे (Lemon Peel Benefits For Hair)
- इस जेल को बालों में लगाने से आपके बालों में शाइन आ जाएगी।
- बाल यदि रूखे हो रहे हैं, तो यह जेल उनके लिए सीरम का काम करेगा।
- आपके बाल हाइड्रेटेड रहेंगे और वॉल्यूम भी अच्छा नजर आएगा।
- स्कैल्प की हेल्थ के लिए भी यह जेल बहुत अच्छा रहेगा।
- हेयर थिनिंग की समस्या है, तो वह भी कम नजर आएगी।
- यदि आपके बाल डैंड्रफ की वजह से टूट रहे हैं, तो यइ जैल आपको बहुत फायदा पहुंचाएगा
- दो मुंहे बालों की समस्या भी इस जेल के प्रयोग से कम हो जाएगी।
इन बातों का रखें ध्यान (Hair Care Tips)
- यदि आपकी स्कैल्प पर इंफेक्शन हो गया है, तो आपको इस जेल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए ।
- बालों में यदि कोई केमिकल ट्रीटमेंट लिया है, तब भी आपको इस जेल का इस्तेमाल नहीं करना है।
- बालों में हेयर कलर का इस्तेमाल करती हैं, तो इस जेल का प्रयोग न करें।
- आपके बाल यदि बहुत अधिक ड्राई हैं, तो इस जेल को नारियल का तेल मिक्स करके लगाएं।
- आप इस जेल का प्रयोग धुले हुए बालों पर ही करें।
नोट-अगर आपका स्कैल्प सेंसिटिव है, तो ऊपर बताए गए किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें। किसी भी नुस्खे से आपको त्वरित रिजल्ट नहीं मिलेगा। यह उपाय केवल आपके बालें अच्छी सेहत के लिए हैं।
इसे जरूर पढ़ें- Hair Care Routine At Home: रात में सोने से पहले करें ये 5 काम, डैंड्रफ की समस्या हो जाएगी कम
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों