herzindagi
latest beauty trends of makeup hairstyle article

Beauty Trends 2019: मेकअप से लेकर हेयरस्टाइल तक इस साल ये छाया रहेगा

अगर आप स्टाइलिश हैं और फैशन के साथ चलना पसंद करती हैं तो आपको साल 2019 के नए ब्यूटी ट्रेड्स के बारे में जरुर पता होना चाहिए क्योंकि ये आपके लुक को कम्पलीट करते हैं।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2019-01-02, 18:46 IST

अगर आप स्टाइलिश हैं और फैशन के साथ चलना पसंद करती हैं तो आपको साल 2019 के नए ब्यूटी ट्रेड्स के बारे में जरुर पता होना चाहिए क्योंकि ये आपके लुक को कम्पलीट करते हैं। मेकअप से लेकर आपका हेयरस्टाइल तक कैसा होना चाहिए अगर आप ये जान लेंगी तो आप ट्रेंडी ही रहेंगी। हर साल ब्यूटी के कई सारे नए ट्रेंड्स आते हैं ऐसे में हर महिला को इन सबके बारे में जरुर पता होना चाहिए। अगर आप इन ब्यूटी ट्रेड्स को फॉलो करेंगी तो आप भी बॉलीवुड हीरोइन्स की तरह स्टाइल डीवा ही दिखेंगी। तो इस साल कौन सा मेकअप और हेयरस्टाइल ट्रेंड करने वाला है जानिये

बड़ी पलकें और आईब्रो 

latest beauty trends of eye makeup

Image Courtesy: @namratasoni/Instagram

आईब्रो की शेप अगर आप इस बार बनवाने जाएं तो ध्यान रखें की बड़ी और मोटी आईब्रो इस साल ट्रेंड में रहने वाली हैं। आप अगर मेकअप कर रही हैं और आपकी पलकें ज्यादा बड़ी नहीं हैं तो आपको आई लैशेज़ एक्सटेंशन जरुर लगाने चाहिए ये आपको कम्पलीट मेकअप लुक देते हैं। इस साल बड़ी पलकें और आईब्रो का फैशन ट्रेंड करने वाला है।

Read more: विंटर में बाल हो जाते हैं बेजान तो इन घरेलू नुस्खों से लाएं उनमें नई जान, बालों को इस तरह बनाए शाइनी

फ्रेंच रेड लिप्स

latest beauty trends of makeup lipstick

Image Courtesy: @namratasoni/Instagram

रेड कलर की लिपस्टिक हर उम्र की और हर रंग की लड़की को लगानी चाहिए। रेड कलर की लिपस्टिक के कई शेड्स होते हैं बस आपको अपनी स्किन टोन के हिसाब से परफेक्ट रेड लिपस्टिक के बारे में पता होना चाहिए। फ्रेंच रेड लिप्स इस साल का सबसे सुपरहिट ब्यूटी ट्रेंड रहने वाला है।

Read more: लिपस्टिक खरीदते समय ना हों कन्फ्यूज़, जानें ये एक्सपर्ट टिप्स

हेडबैंड्स 

latest beauty trends of makeup hairstyle haedbands 

Image Courtesy: @namratasoni/Instagram

सोनम कपूर की शादी के बाद को हेडगियर का फैशन छा गया है। इस साल कई तरह के डिज़ाइन वाले हेडबैंड्स फैशन में रहने वाले हैं। तो आप अगर किसी पार्टी में जाने वाली हैं और अपने लिए नया हेयरस्टाइल ढूंढ रही हैं तो आपको हेडबैन्ड्स के बारे में जरुर पता होना चाहिए। ट्रेडिशनल डिज़ाइन से लेकर मॉर्डन और फैंसी हर तरह के हेडबैन्ड्स मार्केट में इस साल छाए रहेंगे।

ग्राफिक कैट-आई

latest beauty trends of makeup hairstyle graphic cat eye

Image Courtesy: @namratasoni/Instagram

आई मेकअप की बात करें तो साल 2019 में ग्राफिक कैट आई भी काफी ट्रेंड में रहने वाली है। इस आई मेकअप के बाद आपको आंखो पर आई लाइनर या फिर काजल लगाने की जरुरत नहीं है क्योंकि ये उसकी कमी को ऐसे ही दूर कर देगी।

 

बेबी बैंग्स हेयरस्टाइल 

latest beauty trends of makeup hairstyle baby bangs

हेयरकट की बात करें तो साल 2019 का लेटेस्ट हेयरकट बेबी बैंग्स ही हैं हालांकि आप इस हेयरकट में पहले ही कई बॉलीवुड हीरोइन और मॉडल्स को देख चुकी हैं लेकिन आप अगर लेटेस्ट हेयरकट लेने जा रही हैं तो आपको बता दें कि इस साल बेबी बैंग्स ट्रेड में रहने वाले हैं।

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।