महिलाएं अपने चेहरे की खूबसूरत को बढ़ाने के लिए प्रयोग करती हैं। इन दिनों मेकअप के लिए हाइलाइटर का उपयोग किया जाता है। हाइलाइटर का प्रयोग कर के महिलाएं अपने चेहरे को अच्छी तरह से उबारने के लिए करती है। चेहरे पर निखार लाने में हाइलाइटर का बहुत बड़ा किरदार होता है। इसके साथ ही यह मेकअप को को एन्हांस करने का भी काम करता है। आप हाइलाइटर का प्रयोग अपने आई मेकअप से लेकर लिप्स को ग्लोसी बनाने तक में कर सकती हैं, इसलिए आपको अपने मेकअप में हाइलाइटर को जरूर शामिल करें। साथ ही इसके प्रयोग से आप अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं। चलिए आज हम बताएंगे हमें अपने चेहरे पर हाइलाइटर का इस्तेमाल क्यों करना चाहिए।
जॉ लाइन को करें हाईलाइट (Highlighter For Jawline )
ज्यादातर महिलाओं को अपनी जॉ लाइन को दिखाना बहुत अच्छा लगता है। ऐसे में आप हाइलाइटर की मदद ले सकती हैं। आप चेहरे को पतला दिखाने के लिए जॉ लाइन के पास हाइलाइटर लगाएं। इससे आपके चेहरे को परफेक्ट लुक मिलेगा, लेकिन इस बात का ध्यान भी रखें कि आपको अपने चेहरे के किनारे वाले हिस्से को अपने ओरिजनल स्किन टोन से एक डार्कर शेड या फिर दो डार्कर शेड में फाउंडेशन लगाकर को ब्लेंड करना न भूलें।
चेहरे के फीचर में निखार के लिए करें प्रयोग ( Highlighter For Enhancing Face Features)
आप हाइलाइटर की मदद से अपने चेहरे के हाईपॉइंट्स जैसा चीकबोन्स, फोरहेड, क्यूपिड बो और चिन को आसानी से निखार सकती हैं। इसे आपका मेकअप लुक और खिल कर आएगा। इन जगहों पर हाइलाइटर लगाने से आपके चेहरे पर खूबसूरत डायमेंशन दिखने लगेगें। ऐसे में आप खूबसूरत और फ्लॉलेस मेकअप लुक पाने के लिए अपने रेगुलर लुक में हाइलाइटर को आसानी शामिल कर सकती हैं। (मेकअप टिप्स)
इसे भी पढ़ें: जानें कैसे हाईलाइटर के बिना भी चेहरे को करें हाईलाइट
फ्रेश लुक पाने के लिए करें इस्तेमाल ( Highlighter For Fresh Look)
अगर आप चाहती हैं की अगर आपका चेहरा फ्रेश और जवां दिखे इसके लिए आपको हाइलाइटर का प्रयोग जरूर करना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: चेहरे को खूबसूरत लुक देता है हाईलाइटर, घर पर इस तरह आसानी से बनाएं
अन्य टिप्स (Another Tips)
- इस बात का खास ध्यान रखें की अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आप पाउडर बेस्ड हाइलाइटर का यूज करें। वहीं अगर आपकी स्किन ड्राई है तो क्रीम बेस्ड हाइलाइटर इस्तेमाल करें।
- हमेशा अपनी स्किन टोन के हिसाब से ही हाइलाइटर का शेड चुनें।
- आप अपने चेहरे के साथ - साथ लिप्स को हाईलाइट करने के लिए भी हाइलाइटर का प्रयोग कर सकती हैं।
- आप चेहरे पर हाइलाइटर का यूज करने से पहले प्राइमर का जरूर इस्तेमाल करें।
यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Recommended Video
Image Credit: freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों