मेकअप लगाना भी अपने आप में एक आर्ट है। किसी पार्टी फंक्शन के लिए रेडी होते वक़्त आप तरह तरह के मेकअप प्रोडक्ट्स यूज करती हैं। लेकिन अच्छे लुक के लिए आपको मेकअप को सही तरह से लगाना भी आना चाहिए। ऐसा ही एक मेकअप प्रोडक्ट है हाइलाइटर, जो आपके फेस को ग्लो देता है। अगर यूं कहें कि हाइलाइटर आपके मेकअप को कम्पलीट करता है। यह आपके फेस को शेप देता है। अगर आपको नहीं मालूम है कि हाइलाइटर का यूज फेस पर कहां और कैसे यूज किया जाता है। तो आज हम आपको बताएंगे कि हाइलाइटर को कहां और कैसे यूज करना है।
मुख्य रूप से highlighter दो तरह के आते हैं। एक पाउडर highlighter दूसरा लिक्विड highlighter, आपको अपनी स्किन के अनुसार हाइलाइटर चुनना होता है। अगर आपकी स्किन ऑयली है पाउडर highlighter चुनें। वहीं dry स्किन लिक्विड highlighter बेस्ट रहता है। आप highlighter का यूज मेकअप में सबसे लास्ट में करती हैं जिसके यूज से आप मेकअप और लुक दोनों ही उभर कर आते हैं।
इसे भी पढ़ें: चेहरे को खूबसूरत लुक देता है हाईलाइटर, घर पर इस तरह आसानी से बनाएं
अगर आप मेकअप करने के बाद हाइलाइटर को लेकर थोड़ा कन्फ्यूज हो जाती हैं तो हम आपको बताते हैं कि आपको अपने फेस पर हाइलाइटर इन पार्ट्स पर यूज करना है।
नोज़-आप अपनी पसंद वाला कोई भी highlighter अपनी नोज़ की टिप यानी गले वाले भाग पर लगाएं। साथ ही थोड़ा सा highlighter अपनी नोज़ के ब्रिज पार्ट पर लगाएं। इससे आपकी नोज़ की हाईलाइट होगी जो आपको कम्पलीट लुक देगी।
नोज को highlight करने के बाद अब आप अपने आइब्रो वाले पार्ट को highlight करें। छोटा वाला फ्लैट ब्रश लेकर इस पर थोड़ी मात्रा में हाइलाइटर लेकर अपनी आइब्रो के upper पार्ट arch शेप के में लगाएं। इससे आपकी आइब्रो की शेप उभर कर अच्छे से डिफाइन होगी।
Cheekbones- हम सभी जानते हैं कि cheekbone को highlight करना मेकअप का बहुत जरूरी पार्ट है। आप अपने cheekbones को ब्लशर वाले ब्रश की मदद से highlight करें। इससे आपकी स्किन खूब जंवा दिखेगी।
अपने माथे के सेंटर वाले भाग को हाईलाइट करना भी बहुत जरूरी होता है। ब्रश पर थोड़ा सा highlighter लेकर आइब्रो के बीच वाले पार्ट को ऊपर की तरफ स्ट्रोक देते हुए highlight करें। यहां पर highlight करने से आपका मेकअप कम्पलीट लगने लगता है।
इसे भी पढ़ें: लिप बाम को सिर्फ होंठों पर ही नहीं, ऐसे भी किया जा सकता है इस्तेमाल
सबसे लास्ट में आपको अपनी chin को highlight करना है। हालांकि इस पार्ट को हाईलाइट करना आपको अनावश्यक लग सकता है। लेकिन आप अगर आप chin को highlight सा टच देंगी तो यह आपके फेस का आकार उभरा हुआ महसूस होता है।
ध्यान रखें कि मेकअप लगाना भी आपको smartness को दिखाता है। और इसको सही तरह से लगाकर आप खूबसूरत दिख दूसरों की तारीफ पा सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।