इन 4 टिप्स की मदद से दिखाएं अपनी आइब्रो को बुशी और फ्लफी

अगर आप चाहती हैं कि आपकी आइब्रो घनी दिखें तो इसके लिए आप हमारे या 4 आसान टिप्स अपना सकती हैं।  

 

eyebrow bushy and fluffy with soap tips

हर एक महिला खूबसूरत और सुन्दर दिखना चाहती है। इसके लिए वह तरह-तरह के ब्यूटी टिप्स अपनाती है। जिससे वह जवां और खूबसूरत दिख सके। वैसे तो फैशन आते हैं चले जाते हैं लेकिन काली घनी आइब्रो हमेशा फैशन में रहती हैं। केवल आइब्रो की शेप से आपके चहरे का लुक अच्छा और बेकार दिखने लगता है। काली घनी माउंटेन शेप आइब्रो सभी महिलाओं का सपना होती हैं लेकिन काफी कोशिश के बाद उनकी ये ख्वाहिश अधूरी रह जाती है। अगर आप भी चाहती हैं कि आपकी आइब्रो भी घनी दिखें तो इसके लिए आप हमारे ये टिप्स अपना सकती हैं।

स्टेप 1 पोमेड अप्लाई करें

eyebrow bushy and fluffy with soap Inside

अगर आपकी आइब्रो बचपन से हल्की और पतली हैं तो परेशान न हों आप पोमेड की मदद से अपनी आइब्रो को मोटा और घना दिखा सकती हैं। एक हार्ड ब्रिस्ल्स वाले एंगल्ड ब्रश की मदद से अपनी आइब्रो के बिना बाल पार्ट में पोमेड को हल्के हाथों से अप्लाई करें। ज्यादा मात्रा में पोमेड को लगाते हुए हल्के हाथ से फीदर लाइक स्ट्रोक्स दें। ध्यान रखें कि प्रॉडक्ट आइब्रो एंड्स के बाहर न लगे। इससे आपकी आखों में पानी आ सकता है।

इसे भी पढ़ें:प्याज में सिर्फ एक चीज़ मिलाकर आप अपनी पतली आईब्रो को कर सकती हैं घना

स्टेप 2 जेल बेस सोप

eyebrow bushy and fluffy with soap Inside

जी हां सही सुना आपने, आप एक जेल बेस सोप की मदद से थिक फ्लफी आइब्रो पा सकती हैं। इसके लिए आप किसी भी सेंसिटिव सोप का यूज कर सकती हैं। सोप के उपर 2-4 बूंद पानी डालकर गीला कर लें। जिससे इसको अप्लाई करने में आपको आसानी रहे। अब एक स्पूली ब्रश की मदद से सोप की उपर की लेयर को धीरे से रगड़कर ब्रश पर लगाएं। ध्यान रखें ब्रश पर सोप अच्छे से लग जाना चाहिए।खुद से कैसे करें थ्रेडिंग, जानें प्‍लकर की मदद से आईब्रो को सही शेप देने के टिप्‍स


स्टेप 3 अप्लाई सोप

eyebrow bushy and fluffy with soap Inside

अब सोप कोटिड ब्रश की मदद से अपनी आइब्रो के बालों में अपवर्ड स्ट्रोक देने शुरू करें। ऐसा तब तक करते रहें जब तक कि आपको अपनी आइब्रो में कोई शेप न नज़र आए। लेकिन ध्यान रखिए ये स्ट्रोक थोड़े स्लेन्टिंग मोशन में देने होते हैं। जैसे ही आपको मनचाही शेप मिल जाए, अपनी फिंगर्स की मदद से अपनी ब्रोस को प्रेस करके बराबर सेट कर लें। बेहतर प्रोसेस के लिए आप यूट्यूब की किसी वीडियो से आईडिया ले सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:आईब्रो की शेप के बारे में जाने 5 जरुरी बातें, नहीं तो बिगड़ जाएगा आपका लुक


स्टेप 4 अप्लाई कंसीलर

eyebrow bushy and fluffy with soap Inside

लास्ट स्टेप में कंसीलर को आइब्रो के पास के एरिया पर लगाएं। इसके लिए किसी फ्लैट ब्रश का यूज करें। इससे आइब्रो पर लगाए गए एक्स्ट्रा प्रोडक्ट्स हाइड हो जाएंगे। आपकी ब्रो की शेप भी हाईलाइट होगी। आइब्रो के नीचे थोड़ा सा हाईलाइटर लगाकर ब्रो को आर्च शेप दें।

इस तरह आप इन 4 स्टेप्स को फॉलो करके अपनी आइब्रो को फ्लफी और बुशी लुक दे सकती हैं।

Image Credit:(@i.ytimg,superdrug,i.pinimg)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP