herzindagi
thick eyebrows main

रात में सोने से पहले लगाएंगी ये '2 चीजें' तो पतली आइब्रो हो जाएगी मोटी और घनी

आज हम आपके लिए एक ऐसी रेमेडी लाए हैं जिसे अपनाकर आप अपने आईब्रो को नेचुरली घना व काला बना सकती हैं। आइए जानें कौन सी है ये रेमेडी।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-08-10, 13:30 IST

चेहरे की खूबसूरती में आंखों का, और आंखों की खूबसूरती में आईब्रो का अहम रोल होता है। इनकी खूबसूरती और भी बढ़ जाती है, जब आईब्रो घनी हो। ऐसा होने पर आप बिना मेकअप के भी अट्रैक्टिव दिखती है। जबकि हल्की और पतली आईब्रो चेहरे को डल दिखाती हैं। कुछ लड़कियां आइब्रो को मोटा और घना दिखाने के लिए आइब्रो पैंसिल का इस्तेमाल करती हैं तो कुछ कई तरह के ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट्स का इस्‍तेमाल करती हैं।  लेकिन यह अस्थायी तरीका है। प्राकृतिक रूप से मोटे और घने आईब्रो की खूबसूरती कुछ और ही होती है। जी हां आप आईब्रो को स्थाई तौर पर भी घना और काला बना सकती हैं। आज हम आपके लिए एक ऐसी रेमेडी लाए हैं जिसे अपनाकर आप अपने आईब्रो को प्राकृतिक रूप से घना व सुंदर बना सकती हैं। आइए जानें कौन सी है ये रेमेडी।

Read more: अगर आईब्रोज़ हो जाती हैं ऊपर-नीचे तो इन बातों का रखें ख्याल

सामग्री

  • प्‍याज- 1
  • नारियल का तेल- 1 चम्‍मच 

onion and coconut oil inside

बनाने और लगाने का तरीका

  • इसे तैयार करने के लिए एक ताजा प्याज लेकर, उसे काटकर मिक्सर में अच्छी तरह से पीस लें।
  • फिर इसके रस को 1 कटोरी में निकाल लें।
  • इसमें 1 चम्मच नारियल का तेल डालकर अच्छी तरह से मिला लें।
  • अब आपको इसे रात के समय एक कॉटन बॉल की हेल्‍प से अपनी आईब्रो पर लगाना है।
  • फिर इसे रात भर के लिए ऐसे ही छोड़ दें और सुबह हल्के गुनगुने पानी से धो लें।

 

आईब्रो को घना बनाने के लिए प्‍याज और नारियल ही क्‍यों?

खाने में स्‍वाद और सलाद के रूप में इस्‍तेमाल होनी वाली प्‍याज आपकी आईब्रो को घना बनाने के काम भी आती है। जी हां इसमें हमने प्याज का इस्तेमाल इसलिए किया है क्योंकि इसमें भरपूर मात्रा में सल्फर पाया जाता है जो कि बालों को तेजी से बढ़ाने में मदद करता है और नारियल का तेल बालों को मोटा और मजबूत बनाने में बहुत ही गुणकारी होता है। दोनों चीजें मिलकर आपकी आईब्रो को आसानी से घना बना देते हैं।
आप इस नुस्खे को एक बार जरूर ट्राई करें क्योंकि इससे बहुत ही अच्छे रिजल्ट देखने को मिले हैं।

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।