ब्लू एक ऐसा कलर है, जो देखने में बेहद ही रॉयल लगता है। इसलिए, अधिकतर पार्टीवियर में महिलाएं रेड के अलावा ब्लू कलर को भी काफी प्राथमिकता देती हैं। चूंकि, ब्लू एक वाइब्रेंट कलर है, इसलिए अगर आप इस कलर को अपने लुक का हिस्सा बना रही हैं तो यह जरूरी है कि आप इसके साथ मेकअप भी समझदारी से करें, क्योंकि आपका सारा लुक आपके मेकअप पर निर्भर करता है।
ब्लू ड्रेस के साथ अक्सर महिलाएं इस कशमकश में रहती हैं कि इसके साथ किस कलर की लिपस्टिक को पेयर किया जा सकता है। आप किस कलर का चुनाव करेंगी, यह काफी हद तक टाइमिंग और ओकेजन पर भी निर्भर करता है। मसलन, अगर आप डे टाइम में ब्लू आउटफिट पहन रही हैं तो एक लाइट लुक चाहती हैं तो कोशिश करें कि आप इसके साथ लाइट व न्यूड कलर्स को चुनें। वहीं, नाइट टाइम में किसी खास फंक्शन के दौरान आप अपने लिपस्टिक कलर्स के साथ एक्सपेरिमेंटल हो सकती हैं। ाते चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि आप ब्लू ड्रेस के साथ किस कलर की लिपस्टिक को पेयर कर सकती हैं और एक स्टनिंग लुक क्रिएट कर सकती हैं-
न्यूड शेड
अगर आपने डार्क या फिर रॉयल ब्लू ड्रेस को कैरी किया है और उसमें अपने लुक को बेहद सिंपल और एलीगेंट रखना चाहती हैं तो ऐसे में आप न्यूड शेड लिपस्टिक पर विचार कर सकती है। न्यूड शेड लिपस्टिक एक ऐसी लिपस्टिक है, जो ब्लू कलर की ड्रेस के साथ काफी अच्छी लगती है। हालांकि, आप अपनी स्किन टोन के हिसाब से सही न्यूड शेड की लिपस्टिक चुन सकती हैं और उसे अप्लाई कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें:ब्लशर और हाइलाइटर में क्या है अंतर? जानें इस्तेमाल करने का तरीका भी
पीची रेड लिपस्टिक
अगर आपकी स्किन टोन थोड़ी सांवली है और आप ब्लू ड्रेस के साथ एक सटल लेकिन ब्यूटीफुल लुक कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में आप पीची रेड लिपस्टिक को अप्लाई करने पर विचार कर सकती हैं। रेड के साथ हल्का पीच शेड आपके लुक को बैलेंस तरीके से हाइलाइट करता है और आपके लुक को खास बनाता है।
हल्की पिंक लिपस्टिक
पिंक एक ऐसा शेड है, जो किसी भी आउटफिट के साथ अच्छा लगता है। अगर आपने ब्लू कलर की ड्रेस पहनी है तो भी आप पिंक कलर की लिपस्टिक पर विचार कर सकती हैं, हालांकि इसमें भी सही शेड चुनना आवश्यक है। मसलन, अगर आप आलमंड, कारमेल या ऑलिव स्किन की लड़की हैं, तो आपको हल्के गुलाबी रंग की लिपस्टिक (स्किन टन के हिसाब से चुनें पिंक लिपस्टिक)चुननी चाहिए। हल्के गुलाबी रंग की लिपस्टिक गहरे या हल्के नीले रंग की ड्रेस के साथ काफी अच्छी लगती है। आप लाइट पिंक लिपस्टिक के साथ स्मोकी आईज लुक भी क्रिएट कर सकती हैं।
रॉयल रेड लिपस्टिक
अगर आप उन महिलाओं में से हैं, जो नाइट फंक्शन में ब्लू कलर की ड्रेस के साथ एक स्टेटमेंट लुक क्रिएट करना चाहती हैं, तो ऐसे में आप रेड लिपस्टिक को अप्लाई करने पर विचार कर सकती हैं। हालांकि, सही शेड का चयन करना बेहद आवश्यक है। मसलन, अगर आपकी स्किन गोरी है तो आप रॉयल रेड लिपस्टिक को अपने लिप्स पर अप्लाई कर सकती हैं। इसके बाद, आपको अलग से बहुत कुछ करने की जरूरत नहीं है।
वेलवेट पिंक लिपस्टिक
वेलवेट पिंक लिपस्टिक एक बेहद ही खूबसूरत शेड है, जिसे ना केवल रात की पार्टियों में, बल्कि दिन के समय भी पहना जा सकता है। अगर आप एक रॉयल ब्लू आउटफिट पहन रही हैं तो बोल्ड मेकअप की जगह सिंपल मेकअप के जरिए भी एक स्टेटमेंट लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो ऐसे में आप वेलवेट पिंक लिपस्टिक शेड लगाने पर विचार कर सकती हैं। आपको अपने मेकअप को जितना हो सके सिंपल रखना चाहिए और डार्क वेलवेट पिंक कलर की लिपस्टिक से अपने होठों को हाइलाइट करना चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें:शादी के बाद इन तरीकों से लगाएं सिंदूर और दिखें गॉर्जियस
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों