मेकअप ब्रश से लेकर स्पॉन्ज और फेस क्लींजिंग टूल्स आदि को महिलाएं अपनी ब्यूटी किट में जगह देती हैं। यह सभी टूल्स ना सिर्फ मेकअप एप्लीकेशन को आसान बनाते हैं, बल्कि आपकी स्किन की भी केयर करते हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं कि इन ब्यूटी टूल्स की भी अपनी एक एक्सपायरी डेट होती है और एक समय के बाद हमें इसे रिप्लेस कर देना चाहिए। हालांकि इस बारे में अधिकतर महिलाओं को कोई जानकारी ही नहीं होती। ब्यूटी या मेकअप प्रॉडक्ट पर अक्सर उनकी एक्सपायरी डेट लिखी होती है, लेकिन ब्यूटी टूल्स की शेल्फ लाइफ के बारे में किसी को पता नहीं होता। पुराने ब्यूटी टूल्स पर मौजूद बैक्टीरिया और कीटाणु आपकी स्किन को लाभ की जगह नुकसान पहुंचा सकते हैं। हालांकि ऐसे कुछ संकेत होते हैं, जो यह बताते हैं कि आपके ब्यूटी टूल्स की शेल्फ लाइफ खत्म हो गई है और अब आपको इसे रिप्लेस कर देना चाहिए। तो चलिए जानते हैं इन संकेतों के बारे में-
मेकअप ब्रश

मेकअप ब्रश की शेल्फ लाइफ बढ़ाने के लिए आपको इसकी सही तरह से केयर करना चाहिए। अगर आप सप्ताह में कम से कम एक बार मेकअप ब्रश को क्लीन करती हैं तो इससे आपके मेकअप ब्रश सालों-साल तक चलेगा। इसे क्लीन करने के लिए आप बेबी शैम्पू की मदद ले सकती हैं। लेकिन अगर आपका मेकअप ब्रश शेड करना शुरू कर देता है और मेकअप करते समय उसके ब्रिसल्स आपकी स्किन पर गिरने लगते हैं तो समझ लीजिए कि मेकअप ब्रश को बदलने का वक्त आ गया है।
इसे जरूर पढ़ें: Disha Patani Beauty Secrets: हेल्दी स्किन के लिए बेसन और गुलाब जल जैसे घरेलू नुस्खे अपनाती हैं दिशा
मेकअप स्पॉन्ज

मेकअप ब्रश की तरह ही स्पॉन्ज को भी हर सप्ताह एक क्लींजर और पानी की मदद से साफ करने की जरूरत होती है। मेकअप स्पॉन्ज की केयर ही उसकी शेल्फ लाइफ को घटा या बढ़ा सकती है। वैसे इसे हर तीन से छह महीने में रिप्लेस करना काफी अच्छा माना जाता है।
आईलैश कर्लर

आईलैश कर्लर एक ऐसा ब्यूटी टूल है, जो वास्तव में लंबे समय तक काम आने वाली चीज है। लेकिन एक समय के बाद इसे भी बदलने की जरूरत होती है। उदाहरण के तौर पर, रबर पैड अगर अपना शेप खो दे या फिर इसके कारण लैशेज अधिक टूटने लगे तो यकीनन आपको कर्लर को बदल देना चाहिए। वैसे यह माना जाता है कि हर साल कम से कम एक बार अपने आईलैश कर्लर को बदलना सबसे अच्छा है।
इसे जरूर पढ़ें: Gharelu Nuskha: सौम्या टंडन से जानें स्किन टाइटनिंग और ब्राइटनिंग के लिए कैसा होना चाहिए ब्यूटी रूटीन
हेयर ब्रश

हेयर ब्रश को अक्सर महिलाएं लंबे समय तक इस्तेमाल करती ही जाती हैं, जबकि इन्हें भी एक समय के बाद बदलने की जरूरत होती है। हालांकि इसकी क्लीनिंग पर फोकस करके आप हेयर ब्रश की शेल्फ लाइफ को बढ़ा सकती हैं। इसके लिए आप हर दो हफ्ते में एक बार गुनगुने पानी और बेबी शैम्पू को एक कटोरे में डालकर अपने सभी हेयरब्रश को साफ करें। यदि आप ऐसा करती हैं, तो आपका हेयरब्रश बिना किसी समस्या के कम से कम 6 से 8 महीने तक आसानी से यूज किए जा सकते हैं। इसके बाद नया हेयर कॉम्ब ले लेना चाहिए।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों