टीवी सीरियल 'भाभी जी घर पर हैं' की अनीता भाभी यानी सौम्या टंडन को उनके सभी फैंस टीवी स्क्रीन पर बहुत ज्यादा मिस कर रहे हैं। दरअसल, सौम्या ने 'भाभी जी घर पर हैं' टीवी सीरियल को अलविदा कह दिया है। मगर अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए सौम्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नई सीरीज शुरू की है। यह सीरीज खासतौर पर उन महिलाओं को बहुत पसंद आएगी, जो सौम्या टंडन की खूबसूरती का राज जानना चाहती हैं। 4 नवंबर को सौम्या का बर्थ डे होता है और इस वर्ष सौम्या 36 साल की हो जाएंगी। उम्र के इस पड़ाव पर पहुंच कर वह अपनी त्वचा की देखभाल बहुत अच्छी तरह से करती हैं और शायद यही वजह है कि सौम्या की त्वचा बहुत ही यूथफुल और ग्लोइंग नजर आती है।
सौम्या की सीरीज का नाम 'सौम्यवार' है। सीरीज से जुड़े एक वीडियो में सौम्या ने अपने ब्यूटी रूटीन के बारे में बताया है। वीडियो में सौम्या ने स्किन टाइटनिंग और ब्राइटनिंग के लिए 2 घरेलू नुस्खे बताए हैं।
अगर आपकी त्वचा भी ढीली और डल पड़ रही है तो आपको सौम्या के बताए गए इन दो नुस्खों पर गौर फरमाना चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें: 'गोरी मेम' उर्फ सौम्या टंडन ने तोड़ा फैन्स का दिल, 'भाभी जी घर पर हैं' में अब नहीं दिखेंगी अनिता भाभी
राइस स्क्रब
सामग्री
- 1 बड़ा चम्मच राइस पाउडर
- 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जैल
विधि
- राइस पाउडर और एलोवेरा जैल को एक बाउल में लें और अच्छे से मिक्स करें।
- अब इस पेस्ट को ब्रश की मदद से पूरे चेहरे पर लगा लें।
- इसके बाद 5 मिनट तक सर्कुलर मोशन में हाथ चलाते हुए चेहरे को स्क्रब करें।
- इसके बाद 15 मिनट तक पेस्ट को चेहरे पर लगा रहने दें और फिर ठंडे पानी से चेहरे को साफ कर लें।
- हफ्ते में एक बार इस स्क्रब को चेहरे पर जरूर लगाएं।
त्वचा के लिए राइस स्क्रब के फायदे
- सौम्या बताती हैं, 'जिनके चेहरे पर ब्लैकहेड्स या व्हाइटहेड्स होते हैं, उन्हें इस स्क्रब का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। इस स्क्रब को यूज करने से त्वचा के पोर्स में छुपी गंदगी बाहर निकल आती है।'
- राइस स्क्रब का इस्तेमाल करने से त्वचा में कसाव भी आता है। सौम्या बताती हैं, 'उम्र के बढ़ने के साथ-साथ पोर्स का साइज भी बड़ा होता जाता है। इससे त्वचा ढीली पड़ने लग जाती है। राइस स्क्रब चेहरे पर लगने से त्वचा में इंस्टेंट टाइटनेस को महसूस किया जा सकता है।'
- चावल में ब्लीचिंग एजेंट होता है, जिससे त्वचा का रंग भी निखर आता है। यह स्क्रब त्वचा को डीप क्लीन करने के साथ-साथ उसे चमकदार भी बनाता है।

दही और शहद का फेस मास्क
सामग्री
- 1 बड़ा चम्मच दही
- 2 छोटे चम्मच शहद
विधि
- एक बाउल में दही और शहद लें और उसे अच्छे से मिक्स करें।
- अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद चेहरे को पानी से वॉश कर लें।
- यह फेस मास्क आप हफ्ते में 2 बार जरूर लगाएं। साथ ही जब भी आप त्वचा को स्क्रब करें उसके बाद यह फेस मास्क लगाएं इससे ओपन पोर्स की समस्या खत्म होती है और चेहरे पर चमक आ जाती है।
दही और शहद के फेस मास्क के लाभ
- दही और शहद का फेस मास्क त्वचा को कई तरह से फायदा पहुंचाता है। दही में लैक्टिक एसिड और कई तरह के विटामिंस होते हैं, जो त्वचा पर चढ़ी डेड स्किन की परत को रिमूव करते हैं।
- यह फेस मास्क त्वचा को यूथफुल और चमकदार बनाए रखता है क्योंकि दही में त्वचा के कोलेजन को बूस्ट करने की क्षमता होती है।
- वहीं शहद से त्वचा हाइड्रेटड और मॉइश्चराइज रहती है। इसमें मौजूद एंटीमाइक्रोबियल गुण चेहरे पर मुंहासे और किसी भी प्रकार का संक्रमण नहीं होने देते हैं।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों