जब आप मेकअप अप्लाई करना छोड़ देती हैं तो क्या होता है? जानिए

क्या आप जानती हैं कि जब आप मेकअप लगाना छोड़ देती हैं, तब आपकी स्किन के साथ क्या होता है। अगर नहीं, तो पढ़िए यह लेख।

makeup beauty Main

मेकअप लगभग हर लड़की का सोलमेट है और हो भी क्यों ना, आखिरकार यह लड़की की खूबसूरती को उभारने में एक अहम् रोल अदा करता है। अमूमन लड़कियां घर से बाहर कदम रखने से पहले मेकअप करना काफी पसंद करती हैं। इसलिए दिन की शुरूआत में ऑफिस निकलने से पहले आप भी मेकअप करती ही होंगी। किसी भी लड़की के लिए काजल, लिपस्टिक और आई पेंसिल के बिना जीवन की कल्पना करना काफी उबाऊ है। वैसे कुछ हद तक इनका इस्तेमाल करना ठीक है। लेकिन अगर मेकअप प्रॉडक्ट्स का चार्म आपके सिर चढ़कर बोलता है, तो आपको सतर्क हो जाने की आवश्यकता है। भले ही मेकअप कुछ वक्त के लिए आपकी खूबसूरती को निखारता हो, लेकिन सच्चाई यह है कि इनमें मौजूद केमिकल्स अगर लंबे समय तक स्किन के संपर्क में रहें तो यह आपकी स्किन को नुकसान पहुंचाने का काम करते हैं।

शायद यही कारण है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस को जब भी मौका मिलता है, वह बिना मेकअप के रहना ही पसंद करती हैं। वैसे अगर आप भी मेकअप की शौकीन हैं और जानना चाहती हैं कि मेकअप को अगर स्किन पर अप्लाई करना छोड़ दिया जाए तो इससे स्किन किस तरह बदलती हैं तो आपको इस लेख को पढ़ना चाहिए-

इसे जरूर पढ़ें: बेहद आसान मेकअप और ब्यूटी टिप्स एक्सपर्ट से जानिए

छोटे होते पोर्स

makeup beauty inside

अगर आपको हमेशा ही फाउंडेशन और ब्लश अप्लाई करने की आदत है और आपकी स्किन ऑयली है तो यकीनन आपको बिग पोर्स की समस्या का सामना करना पड़ता होगा। दरअसल, जब आप ऑयली स्किन पर फाउंडेशन लगाती हैं तो गंदगी और प्रदूषण आपकी त्वचा पर बैठती हैं। इसके बाद यह केमिकल्स के साथ मिक्स होकर आपकी स्किन के पोर्स को बड़ा दिखाते हैं। लेकिन जब आप मेकअप नहीं लगाती हैं तो सबसे बड़ा लाभ यह होता है कि आपकी त्वचा पर पोर्स बड़े नहीं दिखाई देते।

खत्म होती ड्राईनेस

makeup beauty inside

अगर आप ऐसे मेकअप का इस्तेमाल करती हैं, जिसमें अल्कोहल, पेराबेंस, फ्रेगरेंस और और सैलिसिलिक एसिड जैसे तत्व होते हैं, तो आपकी त्वचा जल्द ही रूखी व बेजान हो जाती है। इसके अलावा, यदि आप हर रात बिस्तर पर जाने से पहले अपना चेहरा साफ नहीं करती हैं, तो डेड स्किन सेल्स न्यू स्किन सेल्स को ब्लॉक कर देती हैं, जिससे भी त्वचा में रूखापन बढ़ता है। इसलिए अगर आप मेकअप अप्लाई करना छोड़ती हैं तो इससे आपकी स्किन की ड्राईनेस धीरे-धीरे खत्म होने लगती है। वैसे अगर आपको मेकअप अप्लाई करना है तो उससे पहले मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं और रात को सोने से पहले मेकअप को रिमूव करना ना भूलें।

कम होती झुर्रियां

makeup beauty inside

आमतौर पर झुर्रियों को छिपाने और यंग दिखने के लिए महिलाएं मेकअप करती हैं, लेकिन क्या आप जानती हैं कि जरूरत से ज्यादा मेकअप को अप्लाई करने से आपकी स्किन पर जल्द ही झुर्रियां नजर आने लगती हैं। दरअसल, जब आप मेकअप लगाती हैं और स्किन प्रदूषण के संपर्क में आती हैं, तो स्किन की इलास्टिसिटी और कोलेजन सिकुड़ने लगते हैं। इतना ही नहीं, रात को उस मेकअप को न धोने से आपकी त्वचा पर झुर्रियां पड़ जाती हैं। इसलिए अगर आप यंग एज में स्किन पर झुर्रियां नहीं चाहतीं तो बहुत अधिक मेकअप लगाने की आदत को आज ही छोड़ दें।

इसे जरूर पढ़ें: ब्यूटी टिप्स- इस तरह करेंगी मेकअप स्पंज का इस्तेमाल तो नहीं दिखेगी चेहरे पर दरार

स्किन एलर्जी से बचाव

makeup beauty inside

मेकअप में मौजूद केमिकल्स कई बार स्किन पर नेगेटिव रिएक्शन करते हैं और इससे आपको स्किन एलर्जी की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। खासतौर से, सेंसेटिव स्किन की महिलाओं के लिए स्किन एलर्जी का खतरा कई गुना अधिक होता है। इसलिए मेकअप अप्लाई ना करने से आप एलर्जी से अपनी स्किन को सुरक्षित रख सकती हैं। अगर आप मेकअप करना ही चाहती हैं तो केमिकल फ्री मेकअप को अप्लाई करें और हाइजीनिक मेकअप ब्रश का इस्तेमाल करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP