ड्राई शैम्पू के ज्यादा इस्तेमाल से होते हैं यह नुकसान

अगर आप ड्राई शैम्पू का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल करती हैं तो इससे आपको कुछ नुकसान उठाने पड़ सकते हैं। 

know the side effects of dry shampoo m

जब गर्मी का मौसम आता है तो बहुत अधिक पसीने के कारण बालों में चिपचिपापन और ऑयल नजर आता है। जिसके कारण महिलाएं बालों को वॉश करती हैं। लेकिन हर दिन बालों को वॉश करना भी संभव नहीं होता। दरअसल, सुबह-सुबह इतना समय ही नहीं होता है कि बालों को वॉश करके उसे स्टाइल किया जाए। इसके अलावा, हर दिन बालों को वॉश करने से स्कैल्प का नेचुरल ऑयल भी छिन जाता है और

फिर बाल और भी ज्यादा डैमेज होते हैं।

Dry Shampoo Side effects ()

ऐसे में बालों को ऑयल फ्री व फ्रेश बनाने में मदद करता है ड्राई शैम्पू। ड्राई शैम्पू का इस्तेमाल करके बालों के अतिरिक्त ऑयल को आसानी से हटाया जा सकता है। यह इस्तेमाल करने में इतना आसान है कि जब महिलाएं एक बार इसका इस्तेमाल करना शुरू करती हैं तो फिर हर दिन वह ड्राई शैम्पू यूज करना पसंद करती हैं। जबकि ड्राई शैम्पू का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल परेशानी की वजह बन सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ड्राई शैम्पू का अधिक इस्तेमाल करने से होने वाले कुछ नुकसान के बारे में बता रहे हैं-

हो सकती है स्कैल्प बिल्डअप की समस्या

ड्राई शैम्पू आपके बालों व स्कैल्प से अतिरिक्त ऑयल को अब्जॉर्ब करके चिपचिपेपन को खत्म करते हैं। लेकिन यहां आपको यह समझना चाहिए कि यह कोई क्लीनिंग प्रोडक्ट नहीं है। इसलिए, स्कैल्प से गंदगी, डेड स्किन सेल्स और बिल्डअप आदि को हटाने के लिए बालों को वॉश करना आवश्यक है। अगर आप बालों को वॉश नहीं करती हैं और सिर्फ ड्राई शैम्पू को ही इस्तेमाल करती हैं, तो इससे आपकी स्कैल्प पर ना केवल गंदगी जमा होती है, बल्कि बालों के झड़ने व डैंड्रफ जैसी कई समस्याएं भी शुरू हो जाती हैं।

इसे जरूर पढ़ेंः30+ के बाद तेजी से झड़ते हैं बाल तो इन टिप्‍स से रोकें

स्कैल्प में हो सकती है खुजली व रेडनेस

Dry Shampoo Side effects ()

यह भी ड्राई शैम्पू के अतिरिक्त इस्तेमाल से होने वाला एक नुकसान है। दरअसल, जब आप बालों में ड्राई शैम्पू का इस्तेमाल करती हैं तो इसमें मौजूद केमिकल्स स्कैल्प पर मौजूद अतिरिक्त सीबम को सोखने में मदद करते हैं। ऐसे में केमिकल्स के कारण आपको स्कैल्प में जलन व रेडनेस की समस्या हो सकती है। इतना ही नहीं, स्कैल्प पर जमी गंदगी भी कई बार खुजली की वजह बनती है। इसलिए ड्राई शैम्पू का इस्तेमाल कभी-कभी करने की ही सलाह दी जाती है।

इसे जरूर पढ़ेंःShahnaz Husain Tips: स्ट्रेस की वजह से झड़ रहे हैं बाल तो अपनाएं ये टिप्‍स

स्कैल्प में हो सकते हैं पिंपल्स

अगर आपको इन दिनों स्कैल्प में पिंपल्स की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो इसके पीछे आपका ड्राई शैम्पू जिम्मेदार हो सकता है। दरअसल, जब आप ड्राई शैम्पू का इस्तेमाल करती है, तो इससे गंदगी बालों से हटती नहीं है, फिर भले ही आपके बाल साफ नजर आएं। ऐसे में ऑयल व सीबम पोर्स को ब्लॉक कर देते हैं, जिससे स्कैल्प में ब्रेकआउट व पिंपल्स की समस्या होती है। यह समस्या तब और भी अधिक बढ़ जाती है, जब आप अपने ड्राई शैम्पू से अपने रेग्युलर शैम्पू को पूरी तरह से स्विच कर देते हैं। (ड्राई शैम्पू को यूज करने का तरीका)

हो सकती है डैंड्रफ की समस्या

Dry Shampoo Side effects ()

यूं तो ड्राई शैम्पू के इस्तेमाल से डैंड्रफ नहीं होता है, लेकिन यह डैंड्रफ होने का कारण बन सकता है। दरअसल, डैंड्रफ का एक कारण स्कैल्प बिल्डअप है। और जो महिलाएं नियमित रूप से ड्राई शैम्पू का इस्तेमाल करती हैं उनमें स्कैल्प बिल्डअप की समस्या होती है। ऐसे में अगर लगातार ड्राई शैम्पू का इस्तेमाल किया जाए तो इससे आपको डैंड्रफ का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए जहां हो सके, आप ड्राई शैम्पू का इस्तेमाल कम करें और बालों की क्लीनिंग के लिए शैम्पू व कंडीशनर का इस्तेमाल करना चाहिए। (ड्राई शैम्पूबनाने का तरीका)

तो अब आप ड्राई शैम्पू का इस्तेमाल करें, लेकिन इसे हर दिन बालों में लगाने से बचें।अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP