डाई करते समय इन कॉमन मिस्टेक्स से बाल हो जाते हैं डैमेज और ड्राई

डाई से भले ही आप सफेद बालों को छिपा लेती हैं, लेकिन यह आपके बालों को कई तरह से नुकसान पहुंचा सकता है। 

 
  • Shilpa
  • Editorial
  • Updated - 2022-05-23, 18:04 IST
How do you get rid of hair dye mistakes m

आजकल अनहेल्दी लाइफस्टाइल की वजह से कम उम्र में महिलाओं के बाल सफेद हो जाते हैं। सफेद बालों को छिपाने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते हैं। लेकिन अधिकतर महिलाएं इसे छिपाने के लिए हेयर डाई का उपयोग करती हैं। इसे लगाने से भले ही सफेद बाल छिप जाते हैं, लेकिन बालों में डाई लगाते समय कुछ गलतियों की वजह से बाल रफ और डाई हो सकते हैं।

आज हम इस लेख में डाई करते समय कुछ कॉमन मिस्टेक के बारे में बताएंगे जिन्हें आप अक्सर घर पर करती हैं। आइए जानते हैं आपको किन गलतियों से बचना चाहिए।

अच्छे से डाई न करना

easy ways to avoid common hair dye mistakes ()

घर पर अक्सर बालों को डाई करते समय महिलाएं अनियमित हेयर डाई करती है। इसका अर्थ है कि बालों को कहीं ज्यादा डाई करना और कहीं पर कम डाई करना है। इससे बालों को अधिक नुकसान होता है। क्योंकि डाई में अमोनिया और केमिकल का उपयोग किया जाता है। जिसकी वजह से बाल ड्राई और रफ हो जाते हैं।

टिप्सः सफेद बाल को छिपाने के लिए केमिकल वाले डाई की जगह आप नेचुरल चीजों का उपयोग करें।

जांच करें

easy ways to avoid common hair dye mistakes

महिलाएं बालों को डाई करते समय इसकी जांच नहीं करती हैं, जिसकी वजह से उनके बाल खराब हो जाते हैं। बालों की देखभाल के लिए पहले कलर को टेस्ट कर लें। अगर आप नया शेड या फिर किसी नए ब्रांड के कलर का इस्तेमाल कर रही हैं तो पहले थोड़ा सा डाई लें। इसे बालों में लगाएं। अगर इससे आपको किसी तरह की परेशानी होती है, तो इस डाई का उपयोग न करें।

इसे जरूर पढ़ेंःहेयर कलर कराने से पहले ध्यान रखें ये 5 बातें, कभी नहीं होंगे बाल खराब

स्किन पर डाई लगना

बालों को कलर करते समय अक्सर महिलाएं स्किन पर भी डाई लग लेती हैं। माथे और नेकलाइन पर लगा डाई का दाग क कलर आसानी से नहीं जाता है। ऐसे में हेयर डाई के दौरान स्किन पर डाई न लगने दें। (स्किन केयर टिप्स)

इसे जरूर पढ़ेंःत्वचा और आंखों के रंग के हिसाब से जाने कौन सा हेयर कलर है आपके लिए बेस्ट

सही शेड का चयन करें

easy ways to avoid common hair dye mistakes ()

घर पर बाल डाई करते समय महिलाएं गलत शेड का चयन कर लेती हैं। जिसकी वजह से सारा लुक खराब हो जाता है। डाई लेते समय ऐसे कलर का यूज करें, जो आपके बालों के रंग से मिलता-जुलता हो। अगर आपको सही कलर का चयन करने में परेशानी आती है, तो आप अपने हेयर कलर से हल्का शेड लें। (बेस्ट हेयर कलर)

शावर कैप

अधिकतर महिलाएं हेयर डाई के बाद शावर कैप का उपयोग करती हैं। जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए। कई बार शावर कैप का उपयोग करने से बालों में पसीना आने लगता है जिसकी वजह से डाई का कलर चेहरे पर आ जाता है।

हेयर वॉश

बालों को डाई करने से पहले हेयर वॉश नहीं करना चाहिए। अधिकतर लोग डाई लगाने से एक दिन पहले हेयर वॉश करते हैं। जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए। बालों में कलर लगाने से पहले बालों को नहीं धोना चाहिए। क्योंकि स्कैल्प पर मौजूद ऑयल बालों को डाई के नुकसान से बचाता है। (हेयर वॉश करने का सही तरीका)

अब आप जब भी अगली बार हेयर डाई करेंगी तो ये गलतियां न करें। उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP