जब ठंड का मौसम आता है तो सिर्फ आपका स्किन केयर रूटीन का तरीका ही नहीं बदलता, बल्कि आपको अपने मेकअप में भी कुछ चेंजेस करने होते हैं। यहां बात सिर्फ शेड्स में बदलाव करने की नहीं है, हमें प्रॉडक्ट के टाइप को भी बदलना होता है। ठंड के मौसम में जहां पर वार्म शेड्स को अपने मेकअप का हिस्सा बनाते हैं, वहीं मेकअप प्रॉडक्ट्स में क्रीमी टेक्सचर को कैरी करना पसंद करती हैं, ताकि स्किन रूखी व फटी-फटी नजर ना आए।
यकीनन क्रीम बेस्ड मेकअप प्रॉडक्ट का इस्तेमाल विंटर में करना एक अच्छा आईडिया है। लेकिन अगर आप चाहें तो इस मौसम में मैट लुक को भी उतना ही बेहतरीन तरीके से कैरी कर सकती हैं। मसलन, इस मौसम में महिलाएं मैट लिपस्टिक अप्लाई करने से बचती हैं, क्योंकि इससे उनके होंठ Flaky नजर आते हैं।
लेकिन अगर आप चाहें तो इस मौसम में भी अपनी फेवरिट मैट लिपस्टिक शेड को अपने मेकअप का हिस्सा बना सकती हैं। बस जरूरत है कि आप उसे सही तरह से अप्लाई करें। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको विंटर्स में मैट लिपस्टिक लगाने का सही तरीका बता रहे हैं-
सर्दियों के महीने में आपके होंठ बहुत अधिक ड्राई और फ्लेकी हो जाते हैं और अगर ऐसे में मैट लिपस्टिक को होंठों पर लगाया जाए तो ऐसे में होंठों का रूखापन और भी अधिक बढ़ जाता है। इसलिए मैट लिपस्टिक लगाने से पहले हमेशा मृत त्वचा से छुटकारा पाएं। इसके लिए आप सबसे पहले अपने होठों को अच्छी तरह से एक्सफोलिएट करें। इससे आप होंठ मुलायम बनते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- इन स्किन केयर रूटीन की मदद से विंटर में त्वचा बनेगी सॉफ्ट-सॉफ्ट
ठंड के मौसम में होंठों को एक्सफोलिएट करने के बाद लिप बाम जरूर लगाएं। यह आपके होंठों की नमी को बनाए रखेगा और उन्हें रूखा होने से बचाएगा। आप भी लिप्स को एक्सफोलिएट (लिक्विड लिपस्टिक एप्लीकेशन मिस्टेक्स) करने के बाद एक हाइड्रेटिंग लिप बाम लगाएं।
अगर आपका लिप बाम एसपीएफ युक्त होगा तो इससे लिप्स को नमी तो मिलेगी और सूरज की हानिकारक किरणों से बचाएगा।
अगर ठंड के मौसम में आपके होंठ बहुत अधिक रूखे हो गए है और सिर्फ लिप बाम से आपको फायदा नहीं हो रहा है तो ऐसे में मैट लिपस्टिक लगाने से पहले लिप मास्क लगाना भी एक अच्छा आईडिया है।
इसे जरूर पढ़ें- Lip Beauty Care: सॉफ्ट और गुलाबी होंठों के लिए आजमाएं ये 3 होममेड लिप मास्क
अगर आप लिप मास्क का इस्तेमाल करती हैं तो इससे होंठों को गहराई से नरिशमेंट मिलता है। आप इसे दिन में दो बार अप्लाई करें, फिर देखिए विंटर्स में भी मैट लिपस्टिक कितना ब्यूटीफुल लुक देगी।
आप भले ही मैट लिपस्टिक लगाने वाली हैं, लेकिन तब भी आपको लिपस्टिक का चयन बेहद सोच-समझकर करना चाहिए। आप ऐसी मैट लिपस्टिक को चुनें, जिनमें हाइड्रेटिंग इंग्रीडिएंट हों। यह आपके होंठों को रूखा होने से बचाएंगे और इस तरह मैट लुक बेहद ब्यूटीफुल लगेगा।
अब अगर आप विंटर्स में मैट लिपस्टिक लगाना चाहती हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो करना ना भूलें। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।