अगर मेकअप की बाद हो तो काजल और आईलाइनर के साथ एक बढ़िया लिप्सटिक चेहरे के लुक को पूरी तरह से बदलकर रख देती है। लिपस्टिक शेड्स यूज करते हुए काफी ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत होती है। क्योंकि लिपस्टिक का शेड चेहरे पर अलग तरह से नजर आता है। कई बार लिपस्टिक होठों पर लगाने के बाद बहुत ज्यादा खूबसूरत नजर आती है और कई बार कुछ विशेष शेड्स चेहरे पर बिल्कुल भी नहीं फबते। इस नाते सांवले और डार्क टोन के लिए लिपस्टिक कलर का और भी ज्यादा ध्यान रखना पड़ता है। मेरा रंग सांवला है और मैं लिपस्टिक कलर को लेकर काफी ज्यादा ध्यान देती हूं। चटकीले और भड़कीले रंग अक्सर मेरे चेहरे पर सूट नहीं करते। मैंने अपनी टीनेस से कई ब्रांड की लिपस्टिक्स इस्तेमाल की हैं और इनमें सबसे ज्यादा लैक्मे की रही हैं। पिछले दिनों मैंने Lakme RM14 Enrich Matte Lipstick खरीदी थी और इसे मैं पिछले दो हफ्तों से लगा रही हूं। इसका कलर मेरी स्किन टोन पर काफी ज्यादा सूट कर रहा है। इसके लगाने का मेरा एक्सपीरियंस कैसा रहा, इसे जानने से पहले आइए जान लेते हैं कि कंपनी इस प्रॉडक्ट को लेकर क्या दावे करती है।
लिपस्टिक का दावा
- मैट फॉर्मेट में लिपस्टिक
- क्रीमी मैट टेक्शचर
- मैट लिपस्टिक जैसा फिनिश देता है पर क्रीम लिपस्टिक की तरफ कंफर्टेबल है
- लिपस्टिक ड्रैग नहीं होती है
- इंटेंस कलर मिलता है
कीमत
इस लिपस्टिक की एमआरपी ₹300.00, लेकिन आप इसे घर बैठे सस्ते दाम में यहां से पा सकती हैं।Lakme Enrich Matte Lipstick, Shade RM14, 4.7g, आप स्पेशल ऑफर के तहत सिर्फ ₹201 रुपये में पा सकती हैं।
क्वांटिटी
4.7g
इसे जरूर पढ़ें:Lakme 9 to 5 Weightless Matte Mousse Lip & Cheek Color का रिव्यू: HZ Tried & Tested
पैकेजिंग
यह लिपस्टिक matte silver कलर की पैकेजिंग में आती है। इस लिपस्टिक की कैप ट्रांसपेरेंट है और इसकी ग्रिप काफी अच्छी होती है। इस लिहाज से यह ट्रैवल के लिए कैरी करने के लिए अच्छी है। यह सिल्वर कार्डबोर्ड पैकेजिंग में आती है, लेकिन इसमें इस्तेमाल होने वाले तत्व इस पर नहीं दिए होते।
टेक्शचर और कलर
इस लिपस्टिक का टेक्शचर सॉफ्ट और स्मूद है। यह आसानी से होठों पर लगाई जा सकती है और लिप्स को ड्राई नहीं बनाती। यह लिपस्टिक क्रीमी है और आसानी से होठों के किनारों तक फैल जाती है। इससे होंठ ज्यादा देर तक सॉफ्ट बने रहते हैं। अगर होंठ ड्राई हैं तो उन जगहों पर लिपस्टिक के पैच दिखाई दे सकते हैं, इसीलिए लिपस्टिक यूज करने से पहले होठों को एक्सफोलिएट जरूर करें। अन्यथा इससे होठों का लुक खराब हो सकता है।
मेरा एक्सपीरियंस
इस लिपस्टिक को लगाने के बाद लुक बहुत शानदार दिखता है। इस लिपस्टिक का कलर होंठों को काफी खूबसूरत बना देता है। अच्छी बात ये है कि यह शेड गोरे लेकर लेकर डार्क टोन तक हर स्किन टाइप को सूट करता है। इसका पिगमेंटेशन भी अच्छा है। लेकिन इसका लुक थोड़ा सा ज्यादा ब्राइट है। ऐसे में ऑफिस में होने वाली स्पेशल पार्टी, दोस्तों के साथ घूमते फिरते हुए या घर के किसी फंक्शन में यह शेड काफी ज्यादा सूट करता है। इसका कलर होठों पर सही तरीके से दिखे, इसके लिए 2-3 स्वाइप की जरूरत होती है। यह लिपस्टिक ओपेक फिनिश देती है और सेट होकर मैट फिनिश देती है। हालांकि इसे लगाने के कुछ घंटों बाद मुझे होंठ थोड़े ड्राई फील होने लगे। ऐसे में मेरा सुझाव ये है कि जिन महिलाओं के लिप्स जल्दी ड्राई होते हैं, वे इस लिपस्टिक को लगाने से पहले होठों पर हल्की सी वेसलीन लगा सकती हैं। यह लिपस्टिक फैल भी जाती है, ऐसे में इसे लिप लाइन से बाहर जाने से बचाने के लिए लिप लाइनर का प्रयोग करना अच्छा रहेगा।
Staying Power: यह लिपस्टिक 4 घंटों के बाद धीरे-धीरे हल्की पड़ने लगती है। खाना खाने के बाद यह लिपस्टिक काफी ज्यादा हल्की पड़ जाती है। ऐसे में इसे फिर से अप्लाई करने की जरूरत पड़ती है।
- ये हैं फायदे
- पैकेजिंग अच्छी है
- शेड का कलर काफी अट्रैक्टिव है
- बहुत भड़कीला नहीं है
- पिगमेंटेशन अच्छा है
- स्मूद टेक्शचर है
- यह होठों पर अलग से स्मूद फिनिश देती है
- होठों को सॉफ्ट बना देती है
- होठों पर हैवी फील नहीं होती
नुकसान
- आसान से स्मच होती है
- लिपस्टिक लगाने के कुछ घंटों बाद होठों पर ड्राईनेस फील होती है
- खाना खाने के बाद लिप्स पर नहीं टिक पाती
- होठों के ड्राई हिस्सों पर अलग से पैच बना देती है
- बहुत देर तक नहीं टिकती है
निष्कर्ष
स्टार रेटिंग
4/5
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों