इस बात में कोई दोराय नहीं है कि हाथों को खूबसूरत बनाने में नेल्स का एक अहम् रोल होता है। आमतौर पर, हम सभी अपने नेल्स को ब्यूटीफुल लुक देने के लिए तरह-तरह के नेलपेंट का इस्तेमाल करती हैं। इतना ही नहीं, कई बार तो अलग-अलग कलर के नेलपेंट की मदद से डिफरेंट डिजाइन भी क्रिएट करती होंगी। लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है कि आप नेल्स पर पॉलिश निकालने के लिए उसे बाहर निकालती हैं तो वह या तो सूख चुकी होती है या फिर चिपचिपी हो जाती है। ऐसे में वह नेल्स पर ठीक तरह से लगती नहीं है और फिर आपका पूरा लुक खराब हो जाता है।
यह समस्या हम सभी ने कभी ना कभी देखी ही है। ऐसे में हम उस नेलपॉलिश को बाहर का रास्ता दिखा देती हैं। पर क्या आप जानती हैं कि आपकी नेलपॉलिश जल्दी-जल्दी खराब क्यों होती है। शायद नहीं तो चलिए आज हम आपको इस बारे में बताते हैं। दरअसल, हम सभी महिलाएं नेल्स को खूबसूरत बनाने के लिए नेलपेंट का सहारा तो लेती हैं, लेकिन उसे सही तरह से स्टोर करना नहीं जानतीं। अनजाने ही हम नेलपॉलिश को गलत तरीके से स्टोर करती हैं, जिसके कारण वह खराब हो जाती है। इसलिए नेलपॉलिश की शेल्फ लाइफ बढ़ाने के लिए यह जरूरी है कि आप इसे सही तरह से स्टोर करें। तो चलिए आज इस लेख में जानते हैं कि नेलपॉलिश को सही तरह से किस तरह स्टोर किया जाए-
इसे भी पढ़ें: अगर नेल पॉलिश बार-बार निकल जाती है तो ये आजमाएं टिप्स
नेलपॉलिश को खरीदने के बाद जब आप उसे स्टोर करती हैं तो आपको हमेशा एक बात का ख्याल रखना चाहिए। आप कभी भी उसे ऐसी जगह पर स्टोर ना करें, जहां पर धूप, नमी या गर्मी होती है। ऐसी जगहों पर नेलपॉलिश रखने से यह गाढ़ा हो जाएगी और तेजी से सूख जाएगी। नेलपॉलिश को स्टोर करने के लिए किसी ठंडी जगह का चयन करें। आप चाहें तो इसे फ्रिज में भी रख सकती हैं। अगर आप इसे फ्रिज में नहीं रखना चाहतीं तो पहले आप नेल पॉलिश को एक बॉक्स में रखें और फिर उस बॉक्स को हीट एप्लाइंस से दूर एक अलमारी में स्टोर करें। नेल पॉलिश से जुड़ी ये 3 गलतियां नहीं करेंगी तो नेल्स दिखेंगे बेहद खूबसूरत
आमतौर पर जब भी हम नेलपेंट को यूज करती हैं, तभी उसे हिलाती हैं। लेकिन अगर आपके पास नेलपेंट का बड़ा कलेक्शन हैं और उसे कम ही इस्तेमाल करती हैं तो बीच-बीच में नेलपॉलिश को बिना यूज किए भी शेक करती रहें। दरअसल, नेलपॉलिश कई प्रॉडक्ट जैसे नाइट्रोसेल्यूलोज, टोल्यूनि और फॉर्मेल्डिहाइड आदि से मिलकर बनती हैं, जो यूं ही रखे-रखे अलग हो जाते हैं और फिर आपकी नेलपेंट खराब हो जाती है। लेकिन अगर आप इसे कभी-कभी शेक करती रहती हैं तो इससे उनकी शेल्फ लाइफ बढ़ती है।
इसे भी पढ़ें: खूबसूरती बढ़ाने से लेकर नाखूनों को सुरक्षा देने तक जैल नेल पॉलिश से मिलते हैं ये 5 बड़े फायदे
यह एक ऐसी छोटी सी भूल है, जिसके कारण आपकी नेलपॉलिश बेहद जल्द खराब हो जाती है। अक्सर ऐसा होता है कि हम नेलपॉलिश को यूज करने के बाद जब बंद करते हैं तो उसे सही तरह से टाइट बंद नहीं करते, जिसके कारण हवा नेलपॉलिश के साथ मिक्स हो जाती है। इस तरह यह थिक होकर जल्दी सूख जाती है। वैसे इस्तेमाल के बाद ही नहीं, बल्कि नेलपॉलिश लगाते समय भी पहली लेयर लगाने के बाद जब आप उसके सूखने का इंतजार करती हैं तो उस समय भी नेलपॉलिश को अच्छी तरह बंद कर दें। Nail paint में मौजूद ये chemical आपको बीमार तो नहीं बना रहें?
अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी से।
Image Credit:(@freepik)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।