ऑयली स्किन पर इस तरह इस्तेमाल किया जा सकता है ग्लिसरीन, एक्सपर्ट से जानिए

अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आपको ग्लिसरीन का इस्तेमाल कुछ इस तरह करना चाहिए। जानिए इस लेख में। 

 
how to keep oily skin and glycerin skin care

जब स्किन की केयर की बात होती है तो महिलाएं सबसे पहले यह चेक करती हैं कि वह स्किन केयर इंग्रीडिएंट उनकी स्किन के लिए उपयुक्त है या नहीं। चूंकि हर महिला की स्किन टाइप अलग होती है और इसलिए उनकी केयर करने के लिए स्किन टाइप का ध्यान रखा जाना चाहिए। स्किन केयर इंग्रीडिएंट्स में ग्लिसरीन को काफी अच्छा माना जाता है। विशेष रूप से, रूखी स्किन की महिलाएं इसे इस्तेमाल करना पसंद करती हैं।

हालांकि, ग्लिसरीन केवल रूखी स्किन पर ही नहीं, बल्कि ऑयली स्किन पर भी उतना ही बेहतरीन तरीके से काम करता है। यह आपकी स्किन को चिपचिपा बनाए बिना उसे मॉइश्चराइज करता है और इसलिए ऑयली स्किन के लिए सही माना जाता है। इतना ही नहीं, यह कोलेजन को बूस्ट अप करने में भी मददगार है, जिससे आपकी स्किन अधिक यूथफुल व ब्यूटीफुल नजर आती है। बस जरूरत होती है इसे सही तरह से अप्लाई करने की।

तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको ऑयली स्किन पर ग्लिसरीन लगाने के सही तरीके के बारे में बता रही हैं-

क्लीन स्किन पर अप्लाई करें ग्लिसरीन

जब भी आप ग्लिसरीन को अपनी स्किन पर अप्लाई करती हैं तो हमेशा पहले अपनी स्किन को अच्छी तरह क्लीन करें। इसके बाद आप एक से दो चम्मच ताजा एलोवेरा जेल लें और इसमें आधे से एक चम्मच ग्लिसरीन डालकर अच्छी तरह मिक्स करें। अब आप इसे अपनी स्किन पर अप्लाई करें। करीबन 15-20 मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें। उसके बाद, साफ पानी से अपने चेहरे को धो दें।

oily skin with the glycerin

गुलाब जल में मिक्स करें ग्लिसरीन

अगर आपकी स्किन ऑयली होने के साथ-साथ सेंसेटिव भी है तो ऐसे में ग्लिसरीन को गुलाब जल के साथ मिक्स करके अप्लाई किया जा सकता है। इसके लिए आप पहले एक बाउल में ग्लिसरीन लें। अब इसमें एक चम्मच गुलाब जल डालें और अच्छी तरह मिक्स करें। ध्यान दें कि इसकी कंसिस्टेंसी बहुत अधिक थिन ना हो, अन्यथा इसे लगाने में आपको परेशानी होगी। अब अपने फेस को क्लीन करके इस मिश्रण को लगाएं। करीबन 15 मिनट बाद चेहरे को पानी की मदद से धो दें।

oily skin with glycerin

अंडे और ग्लिसरीन को करें मिक्स

अगर आप ऑयली स्किन के साथ-साथ एंटी-एजिंग इफेक्ट भी प्राप्त करना चाहती हैं तो ऐसे में आप अंडे के साथ ग्लिसरीन को मिक्स करें। इसके लिए आप, एक बाउल में एक अंडे का सफेद भाग लें और इसे अच्छी तरह फेंटें। अब आप इसमें एक-एक चम्मच ग्लिसरीन और शहद डालकर मिक्स करें। अंत में आप इसे अपने चेहरे पर लगाएं और करीबन दस मिनट के लिए छोड़ दें। अंत में, चेहरे को पानी की मदद से धो दें।

oily skin face pack with gylicerin

इसे जरूर पढ़ें- ग्लिसरीन वाले प्रोडक्ट्स के इन फायदों के बारे में जानकर आप हो जाएंगी हैरान

इन बातों का रखें ध्यान

अगर आप ऑयली स्किन पर ग्लिसरीन लगा रही हैं तो आपको कुछ बातों का विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए। मसलन-

  • ग्लिसरीन को हमेशा फेस क्लीन करने के बाद ही अपनी स्किन पर अप्लाई करें।
  • ऑयली स्किन के लिए ग्लिसरीन को अन्य किसी चीज में मिक्स करके अप्लाई करना अधिक अच्छा माना जाता है।
  • ऑयली स्किन की महिलाएं ग्लिसरीन को अपनी स्किन पर 20-30 मिनट से ज्यादा ना छोड़ें। इसके बाद पानी से स्किन को वॉश कर लें। अगर आप रात को इसे लगा रही हैं तो भूल से भी ओवरनाइट ना छोड़ें।
  • अगर आपकी स्किन ऑयली होने के साथ-साथ एक्ने प्रोन भी है तो ऐसे में आपको ग्लिसरीन को अवॉयड करना चाहिए। एक्ने वाली स्किन पर ग्लिसरीन इचिंग की वजह बन सकती है।
  • ग्लिसरीन लगाने के बाद जब भी आप चेहरे को पानी से साफ करें तो अंत में टोनर या रोज वॉटर लगाना ना भूलें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP