शहनाज हुसैन से जानें कितने प्रकार की होती है वैक्स और इनके फायदे?

क्या आप जानती हैं कितने प्रकार की होती है वैक्स और इनके फायदे? अगर नहीं तो शहनाज हुसैन से जानें। 

types of wax and benefits

शरीर के अनचाहे बालों को हटाने के लिए वैक्सिंग सबसे कारगर ब्यूटी ट्रीटमेंट है। हालांकि, वैक्सिंग से दर्द होता है। लेकिन इससे सारे बाल हट जाते हैं, जिसके बाद हमारी स्किन सॉफ्ट और क्लीन नजर आती है।

ऐसा कहा जाता है कि वैक्सिंग करने से धीरे-धीरे बालों की ग्रोथ कम होने लगती है। इसलिए वैक्सिंग के बाद कुछ समय तक बाल नहीं आते हैं। आज शहनाज हुसैन हमें बताने जा रही हैं वैक्स के प्रकार और इनके फायदों के बारे में।

कोल्ड वैक्स

cold wax benefitsकोल्ड वैक्स को पैराफिन वैक्स और रेसिन से बनाया जाता है। मार्केट में आपको कई तरह की कोल्ड वैक्स मिल जाएंगी। जिन महिलाओं को बॉडी के लार्ज एरिया पर वैक्सिंग करवानी होती है उनके लिए यह वैक्स अच्छी होती है।

चॉकलेट वैक्स

chocolate wax benefits

अगर आपने गौर किया होगा तो आपको पता चलेगा कि सैलून में चॉकलेट वैक्सिंग प्रीमियम ट्रीटमेंट बन गया है। इसमें कोको बीन्स और डार्क चॉकलेट का इस्तेमाल किया जाता है। कई रिसर्च में पाया गया है कि चॉकलेट में कोको की मात्रा अधिक होती है, जिससे त्वचा को कई तरह के फायदे मिलते हैं। इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट भी पाए जाते हैं, जिससे एजिंग की समस्या कम होती है।

चॉकलेट वैक्सिंग के फायदे

is chocolate wax good for skin

  • त्वचा पर चॉकलेट लगाने से हमारी स्किन मुलायम होती है।
  • कोको बीन्स में एंटी-इंफ्लेमेंटरी गुण होते हैं। ऐसे में चॉकलेट वैक्स करवाने से सूजन, रेडनेस और दर्द कम होता है।
  • इसके उपयोग से लंबे समय तक आपको दोबारा वैक्सिंग करवाने की जरूरत भी नहीं पड़ती है।
  • यह बात हम सभी जानते हैं कि फ्रेग्नेंस हमारे मूड को प्रभावित करती है। चॉकलेट वैक्स की खुशबू बेहद अच्छी होती है, जिसके कारण आपको अच्छा महसूस होगा। (इस 1 नेचुरल चीज से करें वैक्सिंग)

हॉट वैक्स

आपने भी कभी न कभी हॉट वैक्स जरूर करवाई होगी? लेकिन क्या आप जानती हैं कि इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है और यह किन चीजों से बनी होती है? हॉट वैक्स चीनी, नींबू और शहद से बनी होती है। (घर पर वैक्स कैसे बनाएं?)

इसे भी पढ़ें:शहनाज हुसैन से जानें अनचाहे बाल हटाने के कई तरीके और हेयर रिमूव करने से जुड़ी समस्याएं

कैसे की जाती है हॉट वैक्सिंग?

इस वैक्स का उपयोग बालों की ग्रोथ के डायरेक्शन के अनुसार किया जाता है। इसके लिए कॉटन स्ट्राइप पर वैक्स लगाई जाती है और फिर इसे खींचा जाता है। हॉट वैक्स लगाने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि यह ज्यादा गर्म न हो, क्योंकि इसके कारण आपके हाथ जल सकते हैं। इसलिए एक बार उंगली पर वैक्स को लगाकर टेस्ट कर लें। इस वैक्स के उपयोग से टैनिंग की समस्या भी कम होती है।

(फेमस ब्यूटी और हेयर केयर एक्सपर्ट्स शहनाज हुसैन 'शहनाज हुसैन ग्रुप' की चेयरपर्सन, फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। शहनाज हुसैन के कई हर्बल प्रोडक्ट्स आपको बाजार में आसानी से मिल जाएंगे। ब्‍यूटी के क्षेत्र में आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए उन्हें कई अवॉर्ड्स से नवाजा भी जा चुका है।)

Recommended Video

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP