जब ठंड का मौसम आता है तो हम अपने कपड़ों से लेकर खानपान तक में बदलाव करते हैं। इतना ही नहीं, मौसम बदलने पर स्किन केयर और मेकअप का तरीका भी बदल जाता है। लेकिन आपके नेल आर्ट डिजाइन्स का क्या। नेल्स को एक गार्जियस लुक देने के लिए आप अक्सर डिफरेंट स्टाइल नेल आर्ट डिजाइन बनाती होंगी। पर जब मौसम बदलता है तो यह जरूरी है कि आप उसी को ध्यान में रखते हुए नेल आर्ट डिजाइन्स बनाएं। उदाहरण के तौर पर, समर्स में अधिक लाइट व ब्राइड कलर्स के नेल पेंट को प्राथमिकता दी जाती है, लेकिन विंटर में आप डीप व वार्म शेड के नेल पेंट को नाखूनों को लगाएं। इससे आपके नेल्स को एक कोज़ी लुक मिलता है। विंटर नेल आर्ट बनाते समय जरूरी नहीं है कि आप हर बार स्नो फॉल आदि का ही नेल आर्ट डिजाइन बनाएं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ विंटर नेल आर्ट डिजाइन्स के बारे में बता रहे हैं, जो यकीनन आपको भी काफी अच्छे लगेंगे-
पार्टी स्टाइल नेल आर्ट डिजाइन

अगर आप विंटर में किसी पार्टी में जाने का प्लॉन कर रही हैं तो ऐसे में आप इस नेल आर्ट डिजाइन को बना सकती हैं। इसके लिए आप व्हाइट के साथ-साथ ग्लिटर नेल पेंट का इस्तेमाल करें। इसके अलावा नेल आर्ट बनाते समय बीड्स का इस्तेमाल करने से यह और भी ज्यादा गार्जियस नजर आता है।
मैट स्टाइल नेल आर्ट

विंटर के मौसम में अगर आप नेल्स में एक एलीगेंट लुक चाहती हैं तो नेल्स पर डार्क कलर से मैट कलर नेल आर्ट डिजाइन बना सकती है। मैट नेल आर्ट को अगर आप सिंपल रखना चाहती हैं तो एक ही कलर के नेलपेंट को लगाएं। वहीं इसके अलावा अगर आप चाहें तो इसमें फ्लोरल से लेकर स्टार्स आदि डिजाइन भी बनाए जा सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: ठंड के मौसम में एक्ने की समस्या का करना पड़ता है सामना तो जानिए इसके पीछे का असली कारण
व्हाइट एंड ब्लैक नेल आर्ट

व्हाइट एंड ब्लैक नेल आर्ट वैसे तो किसी भी मौसम में बेहद आसानी से बनाया जा सकता है, लेकिन विंटर में इसका लुक बेहद ही गार्जियस लगता है। अमूमन समर्स में आप कई तरह के ब्राइट नेल पेंट को एक साथ नेल्स पर अप्लाई करती होंगी, लेकिन विंटर में व्हाइट एंड ब्लैक का कॉम्बिनेशन सच में गजब का है। आप इसे कई अलग-अलग स्टाइल से अपने नेल्स पर अप्लाई कर सकती हैं।
ग्लिटर नेल आर्ट डिजाइन

सर्दियों में अगर आप एक सिंपल तरीके से स्टाइलिश नेल आर्ट डिजाइन बनाना चाहती हैं तो ऐसे में ग्लिटर नेल आर्ट डिजाइन बनाया जा सकता है। इसके लिए पहले आप बेस पर एक डार्क शेड नेल पेंट लगाएं। इसके बाद आप ग्लिटर नेल पेंट की मदद से स्ट्राइप्स से लेकर हार्ट डिजाइन नेल आर्ट क्रिएट किया जा सकता है।
इसे जरूर पढ़ें: चेहरे पर तुरंत ग्लो पाना चाहती हैं तो चुकंदर सीरम को ट्राई करें
सिंपल नेल आर्ट डिजाइन

यह नेल आर्ट उन लड़कियों के लिए एकदम परफेक्ट है, जिन्हें अलन-अलग नेल आर्ट डिजाइन बनाना नहीं आता, लेकिन फिर भी वे एक यूनिक लुक चाहती हैं। इसके लिए आप एक वार्म कलर के डिफरेंट शेड्स को नेल्स पर अप्लाई करें। आप चाहें तो इसमें ग्लिटर नेल पेंट को भी शामिल कर सकती हैं। यह देखने में बेहद ही ब्यूटीफुल लगते हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit: faswon
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों