एजिंग स्किन की केयर करने के लिए घर पर ही बनाएं ये वेगन फेस मास्क

अगर आप अपनी एजिंग स्किन को अधिक यूथफुल बनाना चाहती हैं तो ऐसे में इन होममेड वेगन फेस मास्क को स्किन पर लगा सकती हैं। 

Aging Skin face mask

जब महिलाओं की उम्र बढ़ने लगती है तो उसका असर स्किन पर नजर आने लगता है। आपकी त्वचा का कसाव कम होने लगता है और वह अपेक्षाकृत थिन हो जाती है। जिससे आपकी स्किन पर झुर्रियां व फाइन लाइन्स विजिबल होती हैं। ऐसे में महिलाएं अपनी स्किन को अधिक यूथफुल बनाने के लिए तरह-तरह के एंटी-एजिंग स्किन केयर प्रोडक्ट्स का सहारा लेती हैं। लेकिन वास्तव में आप कुछ नेचुरल चीजों का प्रयोग करके भी अपनी स्किन का बेहतर तरीके से ख्याल रख सकती हैं।

अगर आप नेचुरल उपायों की खोज में हैं तो ऐसे में आप घर पर ही वेगन फेस मास्क बनाएं और उसे अपनी स्किन पर लगा लें। वेगन फेस मास्क आमतौर पर प्लांट बेस्ड चीजों की मदद से तैयार किए जाते हैं और इसलिए इनसे स्किन को कोई भी नुकसान होने का खतरा नहीं होता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको एजिंग स्किन के लिए कुछ वेगन फेस मास्क तैयार करने के तरीकों के बारे में बता रहे हैं-

कोलेजन बूस्ट अप करने वाला केले का फेस मास्क

tips Vegan Face Mask

केले में विटामिन ए स्किन सेल टर्नओवर को बढ़ावा देता है, जबकि ओट्स किसी भी तरह ही इरिटेशन व जलन को शांत करता है। दालचीनी एक मजबूत एंटीऑक्सीडेंट है, जो कोलेजन उत्पादन को बढ़ावा देने में मददगार है। इस तरह एजिंग स्किन के लिए इस फेस पैक को काफी अच्छा माना जाता है।(सुबह-सुबह कॉफी की जगह पिएं ये दालचीनी ड्रिंक)

आवश्यक सामग्री-

  • 1 पका हुआ केला
  • आधा कप पके हुए ओट्स
  • एक चौथाई छोटा चम्मच दालचीनी
  • एक चौथाई छोटा चम्मच नींबू का रस

फेस मास्क बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले एक बाउल में आप सभी सामग्री को डाल लें।
  • अब इसे अच्छी तरह मिक्स करें।
  • अब फेस व नेक एरिया को क्लीन करें और इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं।
  • करीबन दस से पन्द्रह मिनट तक के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
  • अंत में, सामान्य पानी की मदद से फेस को क्लीन कर लें।

इसे जरूर पढ़ें:घर पर इस तरह करें फेशियल स्क्रब, जानिए इसके फायदे भी

विटामिन सी फेस मास्क

विटामिन सी सिर्फ आपकी स्किन को ब्राइटन नहीं करता है, बल्कि यह कोलेजन उत्पादन को बढ़ावा देने में मदद करता है और सन डैमेज से भी बचाता है। सन डैमेज के कारण भी आपकी स्किन अधिक ओल्ड व डल नजर आती है।

आवश्यक सामग्री-

  • एक कप उबली व मैश की हुई गाजर या शकरकंद,
  • 1 चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर

बनाने का तरीका-

  • इस फेस मास्क को बनाने के लिए सबसे पहले गाजर या शकरकंद को उबाल लें।
  • अब इसे अच्छी तरह से मैश कर लें।
  • अब इसमे थोड़ा सा संतरे के छिलके का पाउडर डालकर मिक्स कर लें।
  • अब अपने फेस को क्लीन करें और इस पेस्ट को लगाएं।
  • करीबन 5-15 मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें।
  • अंत में, पानी की मदद से फेस को क्लीन करें और फिर उसे मॉइश्चराइज कर लें।

अलसी से बनाएं फेस मास्क

aging skin Vegan Face Mask

प्लांट्स के फल सब्जियों के अलावा बीज भी स्किन के लिए बेहद लाभदायक होते हैं (सेहत और सुंदरता का खजाना हैं ये 6 बीज)। खासतौर से, अलसी में ओमेगा -3 एस होता है जो त्वचा को हाइड्रेट करता है और आपकी स्किन को अधिक चमकदार बनाता है।

आवश्यक सामग्री-

  • 1 चम्मच पिसी हुई अलसी
  • 1 बड़ा चम्मच गर्म पानी

फेस मास्क बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले अलसी को गर्म पानी में डालकर मिक्स करें।
  • अब अपने चेहरे को क्लीन करके इस पेस्ट को लगाएं।
  • अब आप दस मिनट के लिए इसे ऐसे ही रहने दें।
  • अब हल्के हाथों से स्किन की मसाज करें।
  • इसके बाद 3-5 मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें।
  • अंत में, पानी की मदद से इसे वॉश कर लें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit- freepik,

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP