herzindagi
actress stylish hairdo for medium hair

बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह मीडियम हेयर पर बनाएं यह हेयरस्टाइल्स, लगेंगी बेहद खूबसूरत

अगर आपके हेयर्स मीडियम लेंथ हैं और आप हेयरस्टाइल के जरिए अपने लुक को स्पाइसअप करना चाहती हैं तो ऐसे में आप बॉलीवुड एक्ट्रेस के इन हेयरस्टाइल्स को कॉपी कर सकती हैं।   
Editorial
Updated:- 2020-08-21, 15:01 IST

जब भी हेयरस्टाइलिंग की बात होती है तो ब्रेड्स से लेकर बन हेयरस्टाइल्स को कई डिफरेंट तरीकों से बनाया जा सकता है। लेकिन किसी भी हेयरस्टाइल को चुनने से पहले यह जरूरी है कि आप अपनी हेयरलेंथ पर फोकस करें। दरअसल, अलग-अलग हेयरलेंथ को ध्यान में रखकर अगर हेयरस्टाइल बनाए जाएं तो इससे आपके हेयर को एक गार्जियस और स्टाइलिश लुक मिलता है। इतना ही नहीं, कुछ हेयरस्टाइल खासतौर पर अलग हेयरलेंथ के लिए होते हैं। ऐसे में अपने लिए एक परफेक्ट हेयरस्टाइल चुनने के लिए आपको अपने हेयर टेक्सचर के साथ-साथ उसकी लेंथ पर ध्यान देना चाहिए। शार्ट व लॉन्ग हेयर की महिलाओं के लिए तो हेयरस्टाइल की भरमार है, लेकिन मीडियम लेंथ हेयर की महिलाएं अक्सर ओपन हेयर लुक ही रखती हैं। हालांकि अगर आप अब बालों को एक अलग तरीके से स्टाइल करने के बारे में सोच रही हैं तो आप कुछ बेहतरीन बॉलीवुड एक्ट्रेस के हेयरस्टाइल से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। कई बॉलीवुड एक्ट्रेस अपने मीडियम लेंथ हेयर को बेहतरीन तरीके से स्टाइल करती हैं और इसलिए आप उनके हेयरस्टाइल को ट्राई करके हर दिन एक न्यू लुक पा सकती हैं-

प्रियंका चोपड़ा

stylish hairdo for medium hair priyanka inside

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने इस लुक में लो पोनीटेल बनाया है। उन्होंने लो पोनीटेल को स्लीक लुक में कैरी किया है, जो उनके लुक को काम्पलीमेंट कर रहा है। प्रियंका की तरह इस सिंपल हेयरस्टाइल में आप एक गार्जियस और एलीगेंट लुक पा सकती हैं। आप इसे ऑफिस से लेकर नाइट पार्टी में कैरी कर सकती हैं। इसके अलावा इस हेयरस्टाइल को इंडियन से लेकर वेस्टर्न आउटफिट के साथ भी बनाया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: यह हेयरस्टाइल जॉब इंटरव्यू के लिए हैं एकदम परफेक्ट, आप भी करें ट्राई

आलिया भट्ट 

stylish hairdo for medium hair alia inside

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट का यह हेयरस्टाइल बेहद ही रिफ्रेशिंग है और आप पार्टी में एक न्यू लुक क्रिएट करने के लिए मीडियम लेंथ हेयर्स पर आलिया के इस हेयरस्टाइल को ट्राई कर सकती हैं। आलिया ने मैसी फिशटेल ब्रेड बनाया है, जो उनके गाउन लुक को कॉम्पलीमेंट कर रहा है। हेयर्स को मैसी लुक देने के लिए आलिया ने फ्रंट से कुछ स्ट्रैंड्स ऐसे ही छोड़े हैं। आलिया का यह लुक बेहद ब्यूटीफुल लग रहा है।

 

करीना कपूर

stylish hairdo for medium hair kareena inside

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर का यह हेयरस्टाइल बेहद सिंपल और यूनिक है। अगर आप अपने मीडियम लेंथ हेयर की मदद से एक यूनिक लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो आप करीना की तरह टॉप नॉट लुक बना सकती हैं। यह हेयरस्टाइल आपको एकदम से चिक लुक देता है और इसलिए आप किसी खास ओकेजन के लिए इस हेयरस्टाइल को ट्राई कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: करीना कपूर से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक, ये हैं bollywod के सबसे cool hairstyles

 


सारा अली खान

stylish hairdo for medium hair sara ali inside

अगर आप एक यंग गर्ल हैं और अपने हेयर्स से एक फन लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो ऐसे में आपको बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान का यह लुक जरूर पसंद आएगा। सारा का यह हेयरस्टाइल सिंपल होने के बावजूद भी बेहद स्टाइलिश है। सारा ने टू बबल पोनीटेल बनाया है। यह सिंपल पोनीटेल को एक फन लुक दे रहा है। आप भी केजुअल से लेकर आउटिंग के दौरान इस हेयरस्टाइल को कैरी कर सकती हैं।

आपको किस बॉलीवुड एक्ट्रेस का हेयरस्टाइल अच्छा लगा, यह हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@priyankachopra,aliaabhatt,therealkareenakapoor)

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।