हेज़ल कलर की आईज देखने में यकीनन बेहद खूबसूरत लगती हैं। लेकिन ऐसी आंखों के साथ मेकअप करना इतना भी आसान नहीं है। आमतौर पर हेज़ल कलर की आईज वाली महिलाओं को सिर्फ आई मेकअप के दौरान ही नहीं, बल्कि पूरे फेस पर मेकअप करते समय थोड़ी स्मार्टनेस दिखाने की जरूरत पड़ती है। इस तरह की आईज पर वैसे तो कई तरह के कलर्स जैसे ब्राउन, लाइट पिंक, पर्पल, गोल्ड कलर के शैडो की मदद से उसे एक यूनिक लुक दिया जा सकता है। लेकिन आई मेकअप के साथ-साथ चेहरे को बैलेंस करना थोड़ा मुश्किल होता है। वैसे तो मेकअप की मदद से आप अलग-अलग लुक आसानी से क्रिएट कर सकती हैं। लेकिन अगर आपकी हेज़ल आईज हैं तो आपको कलर्स का चयन थोड़ा समझदारी से करना चाहिए। तो चलिए आज हम आपको हेज़ल आईज वाली महिलाओं के लिए कुछ जरूरी मेकअप टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जो आपको भी बेहद पसंद आएंगे-
हेज़ल कलर की आईज वाली महिलाओं के साथ एक अच्छी बात यह है कि वह कई तरह के कलर्स के साथ बेहद आसानी से एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। वैसे तो इस तरह की आईज पर कॉपर और earthy टोन आईशैडो काफी अच्छे लगते हैं। लेकिन इसके अलावा भी आप ऐसे कलर को चुनें, जो आपकी आईज को काम्पलीमेंट करें और कंट्रास्ट लुक दे। जैसे आप एमरेल्ड ग्रीन और पर्पल कलर को अपने आई मेकअप का हिस्सा बना सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: आई मेकअप को बनाना है खास, ट्राई करें कलर ब्लॉकिंग ट्रेंड
अगर आप आईमेकअप के जरिए अपने लुक में एक ब्राइटनेस एड करना चाहती हैं तो ऐसे में यह टिप आपके जरूर काम आएगा। दरअसल, हेज़ल आईज पर आई मेकअप करते हुए आप इनर कार्नर को जरूर हाईलाइट करें। इनर कार्नर को हाईलाइट करने के लिए आप कुछ ब्राइट कलर्स जैसे येलो आदि की मदद लें। इस ट्रिक को अपनाने से आपकी आंखों में तुरंत ब्राइटनेस आएगी। अगर आप इनर कार्नर को हाईलाइट नहीं करना चाहतीं तो इस स्थिति में आप लोअर लिड पर येलो आई पेंसिल का इस्तेमाल करें।
हेज़ल आई मेकअप को एक यूनिक व अट्रैक्टिव लुक देने का एक आसान तरीका है कि आप ब्लैक मस्कारा की जगह कलर्ड मस्कारा का इस्तेमाल करें। वैसे भी इन दिनों कलर्ड मस्कारा ट्रेंड में है। कलर्ड मस्कारे में आप पर्पल व ग्रीन कलर को चुन सकती है। वैसे तो आप मार्केट से कलर्ड मस्कारा खरीद सकती हैं। लेकिन अगर आपके पास कलर्ड मस्कारा नहीं है तो ऐसे में आप स्पूली ब्रश या मस्कारा वैंड को क्लीन करके उसमें ग्रीन व पर्पल आईशैडो लेकर उसे अपनी लैशेज पर लगाएं।
इसे भी पढ़ें: छोटी आंखों में करें ऐसा मेकअप, आंखें दिखेंगी बड़ी और खूबसूरत
हेज़ल आईज की महिलाओं को सिर्फ अपनी आंखों पर ही नहीं, बल्कि चेहरे पर भी फोकस करना चाहिए। इसके लिए आप earthy or rose gold-toned ब्लश का इस्तेमाल कर सकती हैं। वहीं चेहरे को हाईलाइट करते समय आप ब्रो बोन को बिल्कुल भी ना भूलें। ब्रो बोन को हाईलाइट करने से हर किसी का ध्यान आपके आई मेकअप की तरफ जाएगा, जिससे वह और भी ज्यादा खूबसूरत नजर आएंगी। अगर लिप्स की बात हो तो आपको लिपस्टिक के warmer शेड को ही चुनना चाहिए। लिप्स में आप peachy-pink और soft coral कलर का चुन सकती हैं। वहीं अगर आप मेकअप के जरिए एक ड्रामेटिक लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो ऐसे में आप magenta और fuchsia को अपने मेकअप का हिस्सा बनाएं।
इस लेख को पढ़ने के बाद आप भी मेकअप की मदद से अलग-अलग लुक आसानी से क्रिएट कर पाएंगी। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@aishwaryaraibachchan_arb,therealkareenakapoor,ranimukerji_official,Insta)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।