एक्ने प्रोन स्किन पर मेकअप अप्लाई करते समय इन बातों का रखें ध्यान

अगर आपकी स्किन एक्ने प्रोन है तो ऐसे में आप मेकअप करते समय इन टिप्स को ध्यान में रखें।

makeup tips for acne prone skin by expert

मेकअप करना किसी भी महिला को बेहद अच्छा लगता है। अमूमन महिलाएं केजुअल आउटिंग्स से लेकर पार्टीज तक में मेकअप करती हैं। मेकअप करना दिखने में जितना आसान लगता है, वास्तव में यह उतना आसान भी नहीं है। अपने स्किन टाइप व कंसर्न को ध्यान में रखकर आपको ना केवल सही प्रोडक्ट का चयन करना होता है, बल्कि उसे सही तरह से अप्लाई करना भी आपको आना चाहिए।

भले ही आप कितने भी महंगे व ब्रांडेड मेकअप प्रोडक्ट क्यों ना खरीद लें, लेकिन अगर आप उसे सही तरह से अप्लाई नहीं करती हैं तो इससे आपको कभी भी एक फिनिश्ड लुक नहीं मिल सकता है। मसलन, अगर आपकी स्किन एक्ने प्रोन है तो आपको मेकअप करते समय सिर्फ अपने एक्ने को ही हाइड नहीं करना है, बल्कि यह भी ध्यान रखना है कि आपका लुक ब्यूटीफुल नजर आए। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको एक्ने प्रोन स्किन पर मेकअप अप्लाई करते समय ध्यान रखे जाने वाले कुछ आसान टिप्स के बारे में बता रही हैं-

स्किन को करें वॉश

Acne Prone Skin Makeup

अगर आपकी स्किन एक्ने प्रोन है तो मेकअप शुरू करने से पहले आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि आपकी स्किन पानी से वॉश हो। मतलब, आपको फेस वॉश और पानी का इस्तेमाल करके अपनी स्किन को क्लीन करना है। कई बार महिलाएं अपने फेस को क्लींजिंग मिल्क से क्लीन करती हैं और फिर मेकअप अप्लाई करना शुरू कर देती हैं। लेकिन एक्ने प्रोन स्किन की महिलाओं के लिए यह तरीका सही नहीं माना जाता है।

टोनर करें अप्लाई

makeup tips for acne prone skin

एक बार फेस वॉश करने के बाद आप टोनर का इस्तेमाल करें। इसे लगभग दो मिनट के लिए ऐसे ही रहने दें। इसके बाद ही आप फाउंडेशन को यूज करें। अमूमन महिलाएं फाउंडेशन से पहले स्किन पर मॉइश्चराइजर लगाती हैं। लेकिन अगर आपकी स्किन एक्ने प्रोन है तो आपको मॉइश्चराइजर नहीं लगाना चाहिए। आप चाहें तो मेकअप की शुरूआत में सिलिकॉन बेस्ड प्राइमर को यूज कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- स्किन की क्लींजिंग कैसे करें? जानिए शहनाज हुसैन के ब्यूटी टिप्स

लिक्विड हो फाउंडेशन

अगर आपकी स्किन एक्ने प्रोन है तो आपको हमेशा लिक्विड फाउंडेशन को ही प्राथमिकता देनी चाहिए। ऐसी स्किन के लिए स्टिक फाउंडेशन या ऑयल बेस्ड फाउंडेशन का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। ऐसी महिलाओं के लिए लिक्विड वाटर बेस्ड फाउंडेशन सबसे अच्छे माने जाते हैं। एक्ने प्रोन स्किन की महिलाओं को एयर ब्रश मेकअप करवाने से भी बचना चाहिए।

थिन हो फाउंडेशन लेयर

Acne Prone Skin

जब आप अपनी स्किन पर फाउंडेशन अप्लाई कर रही हैं तो उसे लगाने का तरीका भी सही होना चाहिए। मसलन, आप अपनी स्किन पर फाउंडेशन की एक बेहद ही थिन लेयर लगाएं। साथ ही जब आप फाउंडेशन लगा रही हैं तो उसे हमेशा डैब-डैब करते ही लगाएं ताकि फाउंडेशन एक्ने के उपर आसानी से लग जाए। अगर एक्ने विजिबल होते हैं तो आप उसी स्पॉट पर थोड़ा सा अतिरिक्त फाउंडेशन डैब करते हुए ही लगाएं और फिर उसे इसी तरह ब्लेंड कर लें।

इसे भी पढ़ें- इन 3 किचन इंग्रीडिएंट्स को करें अपने 'नाइट स्किन केयर रूटीन' में शामिल

कैरी करें कॉम्पैक्ट

Know About Some Make Tips For Acne Prone Skin

अमूमन महिलाएं मेकअप करने के बाद उसे ब्लॉक करने के लिए कॉम्पैक्ट या पाउडर का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन अगर आपकी स्किन एक्ने प्रोन है तो आपको मेकअप के तुरंत बाद उसे पाउडर से ब्लॉक ना करें। इसके स्थान पर आप कॉम्पैक्ट को अपने साथ कैरी करें। दरअसल, एक्ने प्रोन स्किन पर करीबन आधे से एक घंटे बाद ऑयल नजर आता है। उस समय आपको कॉम्पैक्ट का इस्तेमाल करना होगा। तब आप उसे अपने फेस पर डैब करें। ध्यान दें कि आपको इसे पूरे फेस पर नहीं लगाना है, बल्कि टी-जोन एरिया पर ही पाउडर को डैब करते हुए लगाएं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP