फोरहेड रैशेज की समस्या को दूर करेंगे ये चार घरेलू नुस्खे

रैशेज स्किन पर कहीं पर भी हो सकते हैं। लेकिन अगर यह आपके चेहरे पर हो तो यकीनन आपकी खूबसूरती को छिपा देते हैं। लेकिन आप कुछ आसान उपायों को अपनाकर फोरहेड रैशेज की समस्या से निजात पा सकती हैं।

How to control forehead rashes

स्किन पर रैशेज होना बेहद आम बात है। रैशेज के कारण स्किन में रेडनेस, खुजली व जलन आदि की समस्या हो सकती है। आमतौर पर, स्किन पर रैशेज होने पर हम पाउडर आदि का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अगर आपके फोरहेड पर रैशेज हो जाए तो ऐसे में पाउडर का इस्तेमाल कर पाना संभव नहीं होता है। इस स्थिति में आपको कुछ अन्य उपाय अपनाने की जरूरत होती है।

फोरहेड पर रैशेज के लिए कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं। मसलन, इंफेक्शन, तनाव, किसी तरह की दवाई का सेवन, पसीना या अत्यधिक हीट के कारण आपको यह समस्या हो सकती है। ऐसे में इस समस्या से निजात पाने के लिए तुरंत कुछ उपाय करने की जरूरत होती है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में बता रहे हैं, जो फोरहेड रैशेज की समस्या को जल्द ठीक करने में आपकी मदद करेंगे-

जैतून का तेल

फोरहेड रैशेज की समस्या को जल्द ठीक करने में जैतून का तेल मददगार साबित हो सकता है। दरअसल, यह एक बेहतरीन मॉइश्चराइजर के रूप में काम करता है, जो स्किन को हाइड्रेट करने में मदद करता है। ऐसे में स्किन रैशेज की समस्या को रोका जा सकता है। इतना ही नहीं, जैतून के तेल में विटामिन ई और एंटी-ऑक्सीडेंट होते हैं जो स्किन पर होने वाली खुजली को आसानी से कम करते हैं। इसके इस्तेमाल के लिए आप थोड़ा सा जैतून का तेल लें और इसे हल्का गर्म करें। अब इस तेल की मदद से इससे अपने माथे की मसाज करें और रात भर के लिए छोड़ दें। अगली सुबह स्किन को ठंडे पानी से धो लें।

olive oil for forehead rashes

इसे जरूर पढ़ें- इन 5 कारणों से होते हैं स्किन रैशेज, कुछ ऐसे पाएं इनसे निजात

नारियल का तेल और हल्दी

नारियल के तेल में फैटी एसिड होते हैं जो आपकी स्किन को मॉइश्चराइज़ करने में मदद करते हैं। वहीं, हल्दी में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो माथे पर रैशेज के कारण हो रही खुजली और रेडनेस को शांत करने में मददगार है। इसके लिए आप 2-3 चम्मच नारियल का तेल लेकर उसे गर्म करें। अब इसमें थोड़ा सा हल्दी पाउडर मिलाएं। इस मिश्रण को अपने माथे पर लगाएं और मसाज करें। कुछ देर प्रतीक्षा करें और फिर ठंडे पानी से चेहरे को धो लें। नियमित रूप से इस उपाय को अपनाएं। आपको जल्द ही अपनी स्थिति में अंतर नजर आने लगेगा।

आइस पैक की लें मदद

फोरहेड रैशेज पर बर्फ लगाने से स्किन पर होने वाली खुजली का इलाज करने में मदद मिल सकती है। कुछ बर्फ के टुकड़े लें और इसे कपड़े में लपेट लें। माथे पर लगाकर कुछ देर मसाज करें। ऐसा कई बार करें और ठंडे पानी से धो लें। आप दिन में 2-3 बार इस उपचार को दोहराएं।

ice for forehead rashes

इसे जरूर पढ़ें- होली के रंग के कारण चेहरे पर हो गए हैं रैशेज तो करें ये काम

पके हुए ओट्स

ओट्स सेहत के साथ-साथ स्किन के लिए भी काफी अच्छे माने गए हैं। पके हुए ओटमील की मदद माथे पर जमी गंदगी को आसानी से हटाया जा सकता है। साथ ही साथ, यह रैशेस को आसानी से ठीक करने में भी मदद करता है। इसके लिए आप कुछ पका हुआ ओटमील लें और माथे पर लगाएं। कुछ देर मसाज करें और फिर ठंडे पानी से धो लें। (ओटमील से ऐसे बनाएं साबुन)

तो अब आप भी इन आसान उपायों को अपनाएं और कुछ ही समय में फोरहेड रैशेज की प्रॉब्लम को बॉय-बॉय कहें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP