herzindagi
know some herbal water for white hair

बालों के सफेद होने की समस्या को दूर करेंगे यह हर्बल वाटर

अगर आप सफेद बालों की समस्या से परेशान हैं तो यह हर्बल वाटर आपकी इस समस्या को दूर कर सकते हैं।   
Editorial
Updated:- 2022-03-27, 14:10 IST

जब उम्र बढ़ती है, तो लोगों को कई तरह की स्किन व हेयर प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ता है, जिनमें से एक है सफेद बालों की समस्या। जहां कुछ समय पहले तक बालों के सफेद होने को बढ़ती उम्र के संकेत के रूप में देखा जाता था, वहीं आज के समय में बेहद कम उम्र में लोगों के बाल सफेद होने की समस्या होने लगी है। अत्यधिक तनाव, गलत खानपान व बालों के केमिकल्स व कलर आदि का इस्तेमाल करने से बालों पर विपरीत प्रभाव पड़ता है और बाल असमय ही सफेद होने लगते हैं।

आमतौर पर, लोग बालों के सफेद होने पर उसे छिपाने के लिए हेयर डाई आदि का सहारा लेते हैं। लेकिन अगर आप चाहें तो कुछ नेचुरल उपायों के जरिए इन सफेद बालों की हमेशा के लिए छुट्टी कर सकती हैं। इन्हीं में से एक उपाय है हर्बल वाटर। ऐसी कई हर्ब्स हैं, जो सफेद बालों को काला करने में मदद कर सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको कुछ ऐसे ही हर्बल वाटर के बारे में बता रही हैं, जो सफेद बालों की समस्या को दूर करने में मदद करेंगे-

नारियल का पानी

some herbal water for white hair Inside

जब सफेद बालों को अधिक डार्क करने की बात हो तो उसके लिए नारियल के पानी का इस्तेमाल किया जा सकता है। नारियल पानी एंटीऑक्सिडेंट में रिच होता है, जिसके कारण यह आपके बालों व स्कैल्प को लाभ पहुंचाता है। साथ ही, डैमेज्ड व व्हाइट हेयर की प्रॉब्लम्स को दूर करता है। इतना ही नहीं, यह आपके बालों को मुलायम और रेशमी बनाता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए आप शैंपू करने के बाद नारियल पानी से अपने बालों को रिंस करें। आपको इसके साथ किसी अन्य प्रोडक्ट्स के मिक्स करने की जरूरत नहीं है।आप चाहें तो नारियल पानी को अपनी डाइट का हिस्सा भी बना सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:मिनटों में चेहरे पर आएगा ग्लो, अगर जान लेंगी ये बेसिक मेकअप टिप्स

रीठा और आंवला का पानी

some herbal water for white hair Expert

रीठा और आंवला को बालों के लिए बेहद ही लाभकारी माना जाता है। यह ना केवल बालों को असमय सफेद होने से रोकता है, बल्कि इससे रूसी व बालों का झड़ना आदि भी दूर होता है। इसके इस्तेमाल के लिए आप रात को पानी में रीठा व आंवला को भिगो दें। आप अगले दिन इस पानी की मदद से अपने बालों को वॉश करें।

प्याज का वाटर

some herbal water for white hair Inside

प्याज ना केवल हेयर ग्रोथ के लिए अच्छा माना जाता है, बल्कि यह आपके बालों को असमय काला होने से भी बचाता है। इसके इस्तेमाल के लिए आप प्याज का रस निकाल लें। अब इसमें थोड़ा सामान्य पानी मिक्स कर ले। अब अपने बालों को इस पानी की मदद से क्लीन करें।

करीपत्ते का करें इस्तेमाल

करी पत्ते में एंटीऑक्सिडेंट और विटामिन बी होते हैं, जो बालों के रोम में मेलेनिन उत्पादन पर सकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं। जिसके कारण व्हाइट हेयर को फिर से काला करने में मदद मिलती है। इसके लिए आप एक कप नारियल के तेल में एक मुट्ठी करी पत्ते उबाल लें। अब इसे छान लें और ठंडा होने दें। अब इससे बालों पर हल्के हाथो से मसाज करें और करीबन आधे से एक घंटे बाद बालों को शैम्पू से वॉश कर लें।

इसे भी पढ़ें:Expert Tips: खूबसूरत दिखने के लिए ब्यूटी स्लीप है जरूरी, जानें इसके फायदे

ब्लैक टी

some herbal water for white hair Inside

ब्लैक टी भी एक ऐसा हर्बल उपाय है, जो बालों को व्हाइट होने से रोकने में मदद कर सकता है। इसके लिए आप करीबन एक कप ब्लैक टी तैयार करें। अब पानी को छानें और इसे ठंडा होने दें। अंत में, शैम्पू करने के बाद अपने बालों पर कंडीशनर के रूप में उपयोग करें। यह आपके बालों को अधिक शाइनी व डार्क करने में मदद करता है।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- pexels

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।