नार्मल स्किन है तो इन मेकअप सेटिंग स्प्रे की मदद से अपने लुक को बनाएं परफेक्ट

अगर आपकी स्किन नार्मल है तो आप इन मेकअप सेटिंग स्प्रे की मदद से अपने लुक के परफेक्ट बना सकती हैं।

makeup setting spray for normal skin

मेकअप करते समय अधिकतर महिलाएं एक स्टेप को मिस कर देती हैं और वह है मेकअप सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करना। किसी भी लड़की के लिए सिर्फ सही तरह से मेकअप करना ही काफी नहीं है, बल्कि यह भी जरूरी है कि आपका मेकअप लंबे समय तक यूं ही टिका रहे। मेकअप को लॉन्ग लास्टिंग बनाने और चेहरे पर फ्रेशनेस को बनाए रखने में मेकअप सेटिंग स्प्रे का अहम् रोल होता है। आमतौर पर महिलाएं ऑफिस जाने या फिर पार्टी के लिए तैयार होते समय मेकअप करती हैं। शुरूआत में तो मेकअप चेहरे पर अच्छा लगता है, लेकिन कुछ समय बाद चेहरे की फ्रेशनेस कहीं गायब हो जाती हैं।

ऐसे में सबसे अच्छा उपाय है मेकअप करने के बाद मेकअप सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करना। इसके इस्तेमाल का यह लाभ यह है कि यह लंबे समय तक आपके मेकअप को ज्यों का त्यो बनाए रखता है। हालांकि आपको सही मेकअप सेटिंग स्प्रे चुनना बेहद जरूरी है। मेकअप सेटिंग स्प्रे को चुनने से पहले आपको अपनी स्किन का ध्यान रखना होगा। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे मेकअप सेटिंग स्प्रे के बारे में बता रहे हैं, जो नार्मल स्किन के लिए एकदम परफेक्ट हैं-

इसे जरूर पढ़ें: चेहरे पर निखार और चमक ले आएंगे ये 5 Best Moisturiser

Colorbar Stay The Day Finishing Mist

Colorbar Stay The Day Finishing Mist

आपके मेकअप को लॉन्ग लास्टिंग बनाए रखने के लिए कलरबार से एक बेहतरीन फिनिशिंग स्प्रे है। इस सेटिंग स्प्रे में हेज़ल वाटर है, जो आपके मेकअप को लंबे समय तक बनाए रखता है। यह आपके मेकअप को सात-आठ घंटे तक यूं ही बनाए रखता है और एक नेचुरल लुक देता है। बस इसे पूरे मेकअप पर दो बार स्प्रे करें और इसके सूखने का इंतज़ार करें। वैसे तो इसकी एमआरपी 850 रूपए है, लेकिन आप अमेजन से इसे 680 रूपए में खरीद सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: Makeup Tips: ऑयली स्किन है तो इन 5 स्टेप्स में पूरा करें मेकअप

Miss Claire Face Makeup Setting Spray

Miss Claire Face Makeup Setting Spray

मिस क्लेयर का फेस मेकअप सेटिंग स्प्रे काफी अच्छा माना जाता है। यह वास्तव में सस्ती कीमत के लिए अमेज़ॅन पर उपलब्ध है। अगर आप अपने मेकअप को लॉन्ग लास्टिंग बनाना चाहती हैं तो आप मिस क्लेयर का फेस मेकअप सेटिंग स्प्रे अपने मेकअप बैग में जरूर रखें। यह मेकअप सेटिंग स्प्रे ऑल स्किन टाइप के लिए है और आपको एक बेहतरीन मैट फिनिश देता है।

यह लगभग 3-4 घंटे तक रहता है। उसके बाद आप इसे फिर से अप्लाई कर सकती हैं। अगर आप इसे ऑनलाइन खरीदना चाहती हैं तो यहां से खरीद सकती हैं। वैसे तो इसकी कीमत 775 रूपए है, लेकिन ऑनलाइन इसकी कीमत 545 रूपए है।

LA Girl Pro Setting HD Matte Finish Spray

LA Girl Pro Setting HD Matte Finish Spray

एलए गर्ल मेकअप सेटिंग स्प्रे एक लाइटवेट और नॉन स्टिकी फार्मूला है। इसे अप्लाई करने के बाद आपका मेकअप पूरे दिन यूं ही बना रहेगा।

आप इसे ताजा लागू मेकअप पर स्प्रे करें। एलए गर्ल आपको एक मैट फिनिश देता है। अगर आपकी स्किन नार्मल है तो आप इस सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें। आप इसे ऑनलाइन यहां से खरीद सकती हैं।

Makeup Revolution London Makeup Fixing Spray

Makeup Revolution London Makeup Fixing Spray

Makeup Revolution London Makeup Fixing Spray वास्तव में मल्टीटास्किंग है। अगर आप एक बेहतरीन मेकअप सेटिंग स्प्रे की तलाश में हैं तो आप इसे चुन सकती हैं। यह मेकअप स्प्रे आपके मेकअप को लॉन्ग लास्टिंग तो बनाता है ही, साथ ही इसमें मौजूद एलोवेरा, कैस्टर सीड ऑयल व सूरजमुखी तेल आपकी स्किन को नरिश्ड करता है।

इस तरह आप एक ही समय में अपने मेकअप को लॉन्ग लास्टिंग भी बनाते हैं और अपनी स्किन को नरिशमेंट भी देते हैं। इसे ऑनलाइन यहां से खरीदा जा सकता है।

Image Credit: All Images From Amazon

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP