आजकल के समय में बालों को कलर करवाना एक नया फैशन बन गया है। बालों को कलर करवाने से जहां आपकी पर्सनालिटी को नई पहचान मिलती है, वहीं आप सुंदर भी नजर आती हैं। लेकिन, अक्सर ऐसा होता है जब कलर किए बाल रूखे, बेजान हो जाते हैं। साथ ही, इनकी चमक भी गायब हो जाती है। ऐसा होने का कारण आपके द्वारा इनकी देखभाल के दौरान की गई गलतियां हैं, जिसकी वजह से बालों की चमक और सॉफ्टनेस दोनों ही खो जाती है।
इस आर्टिकल में हम आपको कुछ जरूरी बातें और टिप्स बता रहे हैं। इन बातों का ध्यान रखने से बालों में शाइन और सॉफ्टनेस दोनों ही बरकरार रहेगी, और रंगीन बाल सुंदर नजर आएंगे।
ज्यादा बार धोने से बचें
कलर किए बालों को बहुत ज्यादा गर्म और बहुत ठंडे, दोनों तरह के पानी से धोने से बचना चाहिए। वहीं, कलर किए बालों को आप हफ्ते में सिर्फ 2 दिन धोएं। अगर आप कलर किए बालों को जरूरत से ज्यादा बार धोती हैं, तो उन पर अप्लाई किया हुआ कलर जल्दी फेड हो जाता है, साथ ही वे बेजान और रूखे भी हो जाते हैं। कलर किए बालों को धोने के लिए आप सही शैंपू और कंडीशनर का इस्तेमाल करें, साथ ही बालों को वॉश करते समय ज्यादा रगड़ने से बचें।
इसे भी पढ़ें-15 दिन तक रोज बालों में लगाएं यह देसी चीज, आएगी चमक और रुकेगा Hair Fall
ऑइलिंग जरूर करें
बालों के ड्राई होने की समस्या न हो और इन्हें सही तरह से पोषण मिले, इसके लिए ऑइलिंग करना जरूरी है। वहीं, बालों की ऑइलिंग करने के लिए आप हल्के तेल का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से बालों को पूरा पोषण मिलेगा, साथ ही उनका रंग फेड नहीं होगा और चमक भी बनी रहेगी।
धूप से बालों को बचाएं
बालों का रंग फेड न हो, इसके लिए इन्हें सूरज की हानिकारक यूवी किरणों से बचाना भी जरूरी है। अगर आप ऐसा नहीं करती हैं तो बाल डैमेज हो सकते हैं, साथ ही उनके ड्राई होने की समस्या भी पैदा हो सकती है। वहीं, बालों को सूरज की किरणों से बचाने के लिए यूवी प्रोटेक्टेंट स्प्रे का इस्तेमाल करें, साथ ही स्कार्फ या टोपी से ढकें।
हीट स्टाइलिंग टूल्स का कम करें इस्तेमाल
कलर किए बालों पर अगर आप हीट स्टाइलिंग टूल्स का इस्तेमाल करती हैं, तो भी बालों की चमक गायब हो सकती है। दरअसल, हीट स्टाइलिंग टूल्स की गर्मी से बालों का रंग फीका पड़ सकता है और उनके ड्राई होने की समस्या पैदा हो सकती है। इसलिए, हीट स्टाइलिंग का इस्तेमाल कम करें और अगर हो सके तो आप इसका तापमान कम रखें।
इसे भी पढ़ें-Best Hair care Hack: स्कैल्प को बनाना है स्ट्रॉन्ग? ट्राई करें लहसुन का पानी, जानें तरीका
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit-freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों