हम सभी अपने लुक को समय-समय पर बदलना चाहते हैं और इसलिए अक्सर कुछ ना कुछ चेंज करते हैं। ऐसे में बालों को कलर करवाना बेहद ही आम है। बालों के कलर करवाने से आपका ओवर ऑल लुक चेंज हो जाता है। हालांकि, कलर्ड हेयर तभी अच्छे लगते हैं, जब इनकी सही तरह से केयर की जाए। कलर्ड हेयर पर किसी भी तरह के प्रोडक्ट या फिर होम रेमिडीज को अप्लाई करने से पहले अधिक ध्यान देने की जरूरत होती है।
दरअसल, ऐसे कई चीजें होती हैं, जिन्हें अगर कलर्ड हेयर पर इस्तेमाल किया जाता है तो इससे ना केवल बाल डैमेज होते हैं, बल्कि उनका कलर भी फेड होने लगता है, जिससे आपका लुक खराब हो जाता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही इंग्रीडिएंट्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको अपने कलर्ड हेयर पर अप्लाई करने से बचना चाहिए-
सिरका
अक्सर लोग बालों को रिंस करने के लिए या फिर स्कैल्प बिल्डअप को क्लीन करने के लिए सेब के सिरके का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अगर आप इसे बार-बार अपने कलर्ड हेयर पर अप्लाई करते हैं तो इससे आपके बालों का रंग फीका पड़ सकता है। जिससे आपके बाल बेजान नजर आ सकते हैं।
बेकिंग सोडा
अगर आपके कलर्ड हेयर हैं तो आपको बेकिंग सोडा का इस्तेमाल भी करने से बचना चाहिए। बेकिंग सोडा बहुत अधिक अल्कलाइन होता है और ऐसे में यह आपके कलर्ड हेयर को नुकसान पहुंचा सकता है। यह बालों का प्राकृतिक तेल और रंग छीन सकता है, जिससे वे अधिक रूखे, कमजोर व बेजान नजर आ सकते हैं।
नींबू का रस
बालों की क्लीनिंग करने के लिए होम रेमिडीज के रूप में नींबू का रस इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन नींबू का रस एसिडिक होता है और इसलिए समय के साथ बालों का रंग हल्का कर सकता है। इससे आपका तब और भी ज्यादा रंग फीका पड़ सकता है, अगर आप अपने बालों में नींबू का रस लगाने के बाद धूप में अधिक समय बिताते हैं।
जैतून का तेल
यूं तो जैतून का तेल आपके बालों के कलर को फीका नहीं करता है, लेकिन अगर आप इसे अपने हेयर मास्क में इस्तेमाल करते हैं तो आपको बाद में इसे क्लीन करने के लिए एक हार्ड शैम्पू की जरूरत पड़ सकती है। ऐसे में यह काफी हद तक संभव है कि आप सल्फेट युक्त शैम्पू का इस्तेमाल करें और इससे आपके बालों का कलर फीका पड़ जाए।
इसे भी पढ़ें-एक्सपर्ट से जानें बालों को कलर करने के बाद वॉश करने का सही तरीका
मेंहदी
यूं तो मेंहदी को एक नेचुरल डाई माना जाता है। लेकिन अगर आपके बाल पहले से ही कलर्ड हैं तो ऐसे में मेंहदी का इस्तेमाल करना अच्छा नहीं माना जाता है। दरअसल, आपके लिए यह अनुमान लगाना मुश्किल हो सकता है कि मेंहदी आपके मौजूदा बालों के रंग के साथ कैसे प्रतिक्रिया करेगी। रंगे हुए बालों पर मेंहदी का उपयोग करने से बालों का रंग बदल सकता है या फिर इससे वे डैमेज भी हो सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-हमेशा चमकते रहेंगे बाल, ऐसे करें उनकी देखभाल
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों