विंटर में बॉडी लोशन बनाते समय इन इंग्रीडिएंट्स को ना करें इस्तेमाल

अगर आप ठंड के दिनों में अपनी स्किन की केयर करने के लिए बॉडी लोशन बना रही हैं तो आपको कुछ इंग्रीडिएंट्स को अवॉयड करना चाहिए। जानिए इस लेख में।
image

ठंड का मौसम आ गया है और इस मौसम में आपकी स्किन को अतिरिक्त नमी की सख्त जरूरत होती है। यह देखने में आता है कि इस मौसम में आपको दिन में दो से तीन बार बॉडी लोशन लगाने की जरूरत महसूस होती है। अमूमन महिलाएं बाजार से बॉडी लोशन लाकर उसे इस्तेमाल करना पसंद करती हैं। जबकि अगर आप चाहें तो खुद घर पर भी बॉडी लोशन बना सकती हैं।
घर पर बनने वाले बॉडी लोशन ना केवल पॉकेट फ्रेंडली होते हैं, बल्कि ये स्किन फ्रेंडली भी होते हैं और आप इन्हें आसानी से कस्टमाइज भी कर सकते हैं। हालांकि, कुछ ऐसे इंग्रीडिएंट्स होते हैं, जिन्हें होममेड बॉडी लोशन में भी शामिल करने से बचना चाहिए। इससे स्किन को फायदा कम और नुकसान ज्यादा होता है। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको कुछ ऐसे ही इंग्रीडिएंट्स के बारे में बता रही हैं, जिन्हें विंटर में बॉडी लोशन बनाते समय इस्तेमाल करने से बचना चाहिए-

बहुतज़्यादा ग्लिसरीन

बॉडी लोशन बनाते समय ग्लिसरीन इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन इसे बहुत अधिक इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। ग्लिसरीन हाइड्रेशन के लिए बहुत बढ़िया माना जाता है, लेकिन बहुत अधिक ठंड के दिनों में जब नमी बहुत कम है, तो यह आपकी स्किन से नमी खींच सकता है। इसलिए, ग्लिसरीन को सीमित मात्रा में इस्तेमाल करें और साथ ही साथ ऑयल या बटर का इस्तेमाल भी जरूर करें।

साइट्रस एसेंशियल ऑयल

ingredients to avoid while making winter body lotion

बॉडी लोशन बनाते समय उसमें एसेंशियल ऑयल को मिक्स किया जाता है। लेकिन आपको साइट्रस एसेंशियल ऑयल जैसे लेमन या ऑरेंज एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। यह आपकी स्किन को सर्दियों में भी सूरज की रोशनी के प्रति सेंसेटिव बना सकते हैं। साथ ही साथ, इनसे आपकी स्किन रूखी भी हो सकती है। कोशिश करें कि आप बॉडी लोशन बनाते समय उसमें चंदन या वेनिला एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल करें।

आर्टिफिशियल फ्रेगरेंस

अक्सर हम बॉडी लोशन को खुशबूदार बनाने के लिए आर्टिफिशियल फ्रेगरेंस का इस्तेमाल करते हैं, जबकि इसे बिल्कुल भी अच्छा नहीं माना जाता है। दरअसल, आर्टिफिशियल फ्रेगरेंस सर्दियों में आपकी सेंसेटिव स्किन को परेशान कर सकती है। यहां तक कि इससे आपको एलर्जी की शिकायत भी हो सकती है। हालांकि, इनसे लोशन को किसी तरह का अतिरिक्त बेनिफिट नहीं मिलता है। कोशिश करें कि आप बॉडी लोशन में खुशबू के लिए लैवेंडर या कैमोमाइल जैसे नेचुरल एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल करें।

नारियल का तेल

ingredients to avoid making winter body lotion

आपको शायद जानकर हैरानी हो, लेकिन कुछ स्किन टाइप के लिए बॉडी लोशन बनाते समय उसमें नारियल का तेल इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। दरअसल, यह आपकी स्किन टाइप के लिए कॉमेडोजेनिक मसलन, पोर्स को क्लॉग करने वाला हो सकता है, जिससे आपकी स्किन पर ब्रेकआउट्स हो सकते हैं। ऐसे में बेहतर होगा कि आप नारियल तेल की जगह नॉन-कॉमेडोजेनिक जैसे आर्गन या जोजोबा ऑयल का इस्तेमाल करें।

यह भी पढ़ें-कटे-फटे होंठ होंगे एकदम मक्खन जैसे सॉफ्ट, बनाएं ये 2 होममेड लिप बाम

कच्चा शहद

Expert (4)

शहद स्किन को बेहतरीन नमी प्रदान करता है। लेकिन जब बात बॉडी लोशन की हो तो आपको कच्चे शहद का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। यह ना केवल आपकी सेंसेटिव स्किन को परेशान कर सकता है, बल्कि स्किन में एक तरह की चिपचिपाहट भी पैदा कर सकता है। इसलिए इसे लोशन के लिए अच्छा नहीं माना जाता है। अगर आप शहद का इस्तेमाल करना ही चाहते हैं तो ऐसे में प्योरिफाई शहद के एक्सट्रेक्ट का इस्तेमाल करें।

यह भी पढ़ें-बालों में मेहंदी लगाने से लगने लगती है ठंड, तो इन ट्रिक्स को करें फॉलो

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP