होममेड स्किन केयर में गलती से भी न करें ये इंग्रीडिएंट्स मिक्स, वरना स्किन को हो सकता है भारी नुकसान

यूं तो घर पर ही नेचुरल तरीके से स्किन की केयर करना काफी अच्छा माना जाता है, लेकिन ऐसे कई इंग्रीडिएंट्स होते हैं, जिन्हें होममेड रेमिडीज में मिक्स करने से आपकी स्किन को नुकसान हो सकता है।
Harmful ingredients in DIY skincare

जब भी स्किन की केयर करने की बात होती है, तो उसके लिए नेचुरल किचन इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल करना काफी अच्छा माना जाता है। अमूमन लोग यह मानते हैं कि किचन इंग्रीडिएंट्स ना केवल बजट फ्रेंडली होते हैं, बल्कि स्किन के लिए सुरक्षित भी होते हैं। यह बात सच है, लेकिन पूरी तरह से नहीं। अगर आप सोचती हैं कि बस कुछ नेचुरल किचन इंग्रीडिएंट्स को मिक्स करके व लगाकर आप एक दमकती स्किन पा सकती हैं तो आप गलत है।

आपको शायद पता ना हो, लेकिन किचन की हर चीज़ स्किन के लिए नहीं बनी होती। कई बार हम बिना सोचे कुछ भी मिक्स कर देती हैं और फिर जब उसे अपनी स्किन पर लगाती हैं तो इससे स्किन को फायदा कम और नुकसान ज्यादा होता है। इसकी वजह से रेडनेस, स्किन इरिटेशन या फिर ब्रेकआउट्स आदि की शिकायत हो सकती है। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको कुछ ऐसे ही इंग्रीडिएंट्स के बारे में बता रही हैं, जिन्हें आपको अपने होममेड स्किन केयर में इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।

कच्चा अंडा (Raw Egg)

raw eggs

अक्सर महिलाएं स्किन टाइटनिंग के लिए अंडे का इस्तेमाल करना पसंद करती हैं। लेकिन आपको स्किन पर कच्चा अंडा लगाने से बचना चाहिए। दरअसल, इसमें साल्मोनेला नाम के बैक्टीरिया हो सकते हैं, जिसे अगर कटी-फटी स्किन पर लगाया जाता है तो इससे इंफेक्शन या एलर्जी की शिकायत हो सकती है। बेहतर होगा कि स्किन टाइट करने के लिए आप कच्चे अंडे की जगह एलोवेरा या दही का इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें: एलोवेरा और खीरे का इस्तेमाल कर Monsoon में पाएं ग्लोइंग स्किन, काम की है ये होम रेमेडी

जायफल (Nutmeg)

अगर आप अपने स्किन केयर रूटीन में जायफल शामिल करने के बारे में सोच रही हैं तो जरा रुक जाइए। जायफल सेहत के लिए काफी लाभदायक है। लेकिन स्किन के लिए इसका इस्तेमाल करना उतना अच्छा विचार नहीं है। दरअसल, यह बहुत स्ट्रॉन्ग होता है जिसकी वजह से स्किन पर जलन या एलर्जी की शिकायत हो सकती है। इसकी वजह से आपको स्किन पर रेडनेस, दाने या रैशेज हो सकते हैं़। बेहतर होगा कि आप जायफल की जगह थोड़ी सी मात्रा में हल्दी का इस्तेमाल करें।

बहुत गर्म पानी (Hot Water)

how to take care of your skin

होममेड स्किन केयर रेमिडीज बनाने के लिए अक्सर पानी की जरूरत पड़ती है। लेकिन आपको इसमें बहुत गर्म पानी का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। यह आपकी स्किन की नेचुरल नमी छीन लेता है। जिसकी वजह से ना केवल स्किन में रूखापन बढ़ जाता है, बल्कि स्किन सेंसेटिव भी हो सकती है। इसलिए कोशिश करें कि आप होम रेमिडीज के लिए हल्का गुनगुना या ठंडा पानी यूज करें।

इसे भी पढ़ें: हेल्दी और ग्लोइंग स्किन चाहिए? फॉलो करें ये मॉर्निंग और नाइट स्किन केयर टिप्स

नमक (Salt)

अगर आप अपने चेहरे के लिए रेमिडी बना रही हैं तो ऐसे में नमक का इस्तेमाल करने से बचें। यह आपके चेहरे की डेलीकेट स्किन पर हार्श हो सकता है। जिसकी वजह से आपकी स्किन पर हल्की खरोंचें, रेडनेस या पिंपल्स आदि की शिकायत हो सकती है। बेहतर होगा कि चेहरे की देखभाल करने और स्क्रब बनाने के लिए आप ओट्स का बारीक पाउडर या चावल का आटा आदि इस्तेमाल करें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP