herzindagi
lakme  to  foundation for dry skin

HZ Tried & Tested: Lakme 9 to 5 Weightless Mousse Foundation का रिव्यू और कीमत

अगर आप ऐसा फाउंडेशन ढूंढ रही हैं जो आपको फुल कवरेज दे और आपने lakme 9 to 5 weightless mousse के बारे में सुना है तो पहले ये रिव्यू पढ़ लें।
Editorial
Updated:- 2019-10-10, 16:17 IST

लैक्मे के कई प्रोडक्ट्स आसानी से भारतीय स्किन के हिसाब से सूट हो जाते हैं और आज जिस प्रोडक्ट के बारे में हम बात कर रहे हैं वो है लैक्मे का ही फाउंडेशन मूस (Lakme 9 to 5 Weightless Mousse Foundation) इस प्रोडक्ट का Rose Ivory शेड मैनें इस्तेमाल किया जो मेरे चेहरे के हिसाब से सबसे ज्यादा मैच कर रहा था। वैसे इसके कई शेड्स और भी हैं जो आप लोग अपनी सुविधा के हिसाब से देख सकते हैं। ये मूस काफी ज्यादा चर्चित है और इसके लगभग सभी शेड्स को लेकर लोगों का रिव्यू लगभग एक जैसा है, लेकिन मैंने इसे खुद आजमाने के बारे में सोचा। मेरी कॉम्बिनेशन सेंसिटिव स्किन है तो अक्सर मैं लिक्विड फाउंडेशन इस्तेमाल करती हूं जो आसानी से कवरेज दे सके और चेहरे पर दाग और दानों को छुपा सके, लेकिन पहली बार इस तरह का मूस फाउंडेशन चेहरे पर ट्राई किया है। इसे इस्तेमाल करके कैसा रहा मेरा रिव्यू वो जानने से पहले जान लीजिए इसके बारे में कंपनी क्या दावा करती है। 

दावे (claims)- 

  • ये वेटलेस फॉर्मूला है यानी चेहरे पर एक्स्ट्रा मेकअप पता नहीं चलेगा
  • ये चेहरे पर फुल कवरेज देता है
  • आपकी स्किन टोन के हिसाब से शेड मिल जाएगा
  • स्किन पर सॉफ्ट रहता है
  • ये मैट फिनिश देता है
  • ये पॉकेट साइज में आता है तो आसानी से आप बैग में कैरी कर सकती हैं 

lakme  to  weightless mousse foundation rose ivory

इसे जरूर पढ़ें- सिर्फ 1 लिपस्टिक से करें अपना पूरा मेकअप, चेहरे पर आएगा दोगुना ग्लो 

कीमत (Price)- 

इस फाउंडेशन का 25 ग्राम का ट्यूब आपको  550 रुपए में मिलता है, लेकिन Amazon सेल के चलते ये ट्यूब आपको 25% डिस्काउंट के साथ 413 रुपए में मिल सकता है। खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।  

weightless mousse foundation review

अगर आप चाहें तो इसका 6 ग्राम वाला ट्यूब सिर्फ ट्रायल के आधार पर भी खरीद सकती हैं। वो ट्यूब वैसे तो 150 रुपए का है, लेकिन इस खास डील के चलते आपको ये 120 रुपए में मिल जाएगा।  

पैकेजिंग (Packaging)- 

ये फाउंडेशन नॉर्मल पीच रंग के ट्यूब में आता है। इसके ऊपर सिल्वर रंग का ढक्कन है। ट्यूब में बहुत छोटा छेद है जिससे कम प्रोडक्ट बाहर आता है। ऐसे में ज्यादा प्रोडक्ट वेस्ट नहीं होता है। कम ही निकलता है। ये एयरी टेक्सचर का प्रोडक्ट है। यानी ये हाथ पर ज्यादा वजनदार नहीं लगता है। इस प्रोडक्ट को अगर हाथ में लिया जाए तो धीरे-धीरे निकलेगा और ऐसा लगेगा कि ये काफी सूखा है और आसानी से ये फैलेगा नहीं, लेकिन इसे लगाना इतना भी मुश्किल नहीं है।  

फायदे (Pros)- 

  • फॉर्मूला काफी वेटलेस है और चेहरा वाकई भारी नहीं लगता
  • रोज़ लगाने के हिसाब से अच्छा हो सकता है
  • छोटे-छोटे दाने छुपा सकता है
  • काफी देर तक चेहरे पर टिकता है
  • ऑयल कंट्रोल करता है
  • आसानी से उपलब्ध है 

weightless mousse foundation

नुकसान (Cons)- 

  • ये पूरा कवरेज नहीं करता है, चेहरे की झाइयां या डार्क सर्कल जरूर रह जाते हैं
  • ड्राई स्किन वालों के लिए ये फॉर्मूला नहीं है ये फाइन लाइन नहीं हटा पाता है
  • इसमें SPF नहीं है तो आपको सनस्क्रीन लगाने की जरूरत होगी
  • सिर्फ 4 शेड ऑप्शन हैं इससे बेहतर मेबिलीन का फिट मी फाउंडेशन हो सकता है
  • अगर प्रोडक्ट का वजन देखें तो कीमत के हिसाब से ये काफी कम है 

 

इसे जरूर पढ़ें- त्वचा पर हो रहा है उम्र का असर, ये 5 एंटी एजिंग सीरम हो सकते हैं बेस्ट 

मेरा एक्सपीरियंस (My Experience)- 

मेरे चेहरे पर वैसे तो ज्यादा दाग नहीं है, लेकिन डार्क सर्कल जरूर हैं और ये फाउंडेशन डार्क सर्कल खत्म करने में सफल नहीं हो पाया है। इसी के साथ, अगर आपकी स्किन पर दाने हैं तो उन्हें भी ये उतनी आसानी से नहीं छुपा पाएगा जितना आपकी स्किन पर लिक्विड फाउंडेशन असर करेगा। अगर आपकी ड्राई स्किन है या फिर कॉम्बिनेशन स्किन है और अलग-अलग पैच हैं तो ये प्रोडक्ट आपके लिए नहीं है। गर्मियों में ये फिर भी अच्छा है, लेकिन सर्दियों के हिसाब से उतना अच्छा नहीं है।  

 

इसकी जगह ज्यादा कवरेज लैक्मे की ही CC क्रीम देती है। ये क्रीम 315 रुपए में 30 ग्राम आती है, लेकिन इस डील के चलते ये आपको 244 रुपए में मिल सकती है। 

कुल मिलाकर ये प्रोडक्ट मेरे जैसे लोगों के लिए नहीं है। मैं इसे दिनभर नहीं लगा सकती क्योंकि चेहरा ड्राई होगा और साथ ही साथ फुल कवरेज भी नहीं मिलेगा। तो बेहतर होगा कि कोई और प्रोडक्ट ही इस्तेमाल किया जाए। 

रेटिंग (Rating)- 

2.5/5

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।