बढ़ती उम्र हर किसी के लिए एक चुनौती से कम नहीं होती। बढ़ती उम्र में बालों और त्वचा पर तो खास तौर पर असर होता है। जैसी स्किन 20 साल की उम्र में होती है उससे कई गुना खराब 40 की उम्र में होती है। उसपर हमारी लाइफस्टाइल, प्रदूषण, स्ट्रेस और धूप, धूल-मिट्टी का असर तो जाने ही दीजिए। ये सब बहुत खराब असर दिखाता है आपकी त्वचा पर। अब ऐसे में कुछ एंटी एजिंग सीरम असर कर सकते हैं।
एंटी एजिंग सीरम वैसे तो मार्केट में कई सारे हैं, लेकिन आखिर उनमें से कौन सा इस्तेमाल किया जाए? सबसे पहले तो ये सोचा जाता है कि हमारी स्किन को ये सूट करेगा या नहीं। क्या इतना महंगा सीरम ट्राई किया जाए? तो अगर कोई प्रोडक्ट ट्राई करने हों तो ये सीरम ट्राई किए जा सकते हैं।
(नोट: ये लिस्ट, अलग-अलग ईकॉमर्स वेबसाइट पर सीरम के कस्टमर रिव्यू के आधार पर बनाई गई है।)
इसे जरूर पढ़ें- बालों में ये 5 लक्षण दिखने पर तुरंत कराएं मेकओवर, नहीं होंगे बाल खराब
बायोटिक के प्रोडक्ट वैसे अब काफी फेमस होते जा रहे हैं। फेसवॉश से लेकर फेस क्रीम तक इसके प्रोडक्ट्स को कई लोग इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसका सीरम भी एक बार ट्राई तो किया ही जा सकता है। ये vitamin E और मिनरल आदि से बना हुआ है। इसमें सुपाड़ी का तेल और कई तरह के फूलों का इस्तेमाल हुआ है। ये कॉम्प्लेक्शन पर भी असर करता है और त्वचा को दमकता हुआ बनाता है।
सबसे अच्छी बात ये है कि ये सभी तरह की स्किन पर सूट करता है। चाहें ड्राई स्किन हो या फिर ऑयली इसे लगाया जा सकता है। ये बहुत महंगा नहीं है और इसे हर दिन इस्तेमाल किया जा सकता है। छोटी बॉटल भी आती है इसलिए इसे ट्रैवल करते समय भी आराम से ले जा सकते हैं।
कीमत- 230 रुपए 40ml प्रोडक्ट के लिए, वैसे इस सीरम का 190 ml का पैक 690 रुपए में मिलता है, लेकिन एक खास डील के चलते ये आपको 414 रुपए में मिल सकता है। खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।
ब्लू नेक्टर का कुमकुमादी सीरम काफी फेमस है। कंपनी का दावा है कि इसमें कुमकुमादी तेल है और ये फॉर्मूला ऐसा है कि केसर और नागकेसर दोनों इसमें मिले हुए हैं। साथ ही, चंदन का तेल। ये स्किन टोन को अच्छा करता है। ये स्किन पर उम्र के साथ आने वाले दाग-धब्बे हटाता है। ये स्किन के लिए काफी हाइड्रेटिंग है। ये हर दिन इस्तेमाल किया जा सकता है। स्किन के लिए अच्छा है और इसमें कैमिकल नहीं हैं।
इसके साथ सबसे बड़ी दिक्कत ये है कि ये सीरम बहुत महंगा है।
कीमत- 10 ML प्रोडक्ट 900 रुपए का आता है। एक खास डील के चलते ये 845 रुपए में मिलेगा। खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।
Olay का ये प्रोडक्ट कंपनी के हिसाब से 7 स्किन की समस्याएं जो सिर्फ उम्र बढ़ने से होती है वो ये प्रोडक्ट खत्म करता है। इसे लगाने से स्किन सॉफ्ट होती है और ड्राई स्किन की समस्या को खत्म करता है। इसी के साथ, इस प्रोडक्ट से स्किन काफी अच्छी रहती है। इसी के साथ, एंटी एजिंग फॉर्मुला स्किन स्मूथ करती हैं। इससे डार्क स्पॉट खत्म होते हैं। ये ऑयली स्किन के लिए नहीं है तो ऑयली स्किन वाले लोग इसे इस्तेमाल न करें। इसी के साथ, ये हर दिन इस्तेमाल किया जा सकता है। ये हाइड्रेशन काफी अच्छा देता है। इसमें पैराबेन भी है और इसलिए ये हर स्किन टाइप के लिए सही नहीं होगा।
कीमत- ये 50 ml प्रोडक्ट 849 रुपए का मिलता है। पर इस डील के चलते ये आपको 749 रुपए में मिल सकता है।
लैक्में के सीरम स्किन को सही रखने के लिए बहुत अच्छे होते हैं। ये स्किन की समस्या को सही करने वाला सीरम है। ये स्किन को लाइट भी करता है। इसी के साथ स्किन टोन भी सही करता है। ये डार्क स्पॉट भी कम करता है। इसी के साथ अगर झाइयां हो रही हैं तो उसके लिए भी सही है। इसे हर तरह के स्किन टाइप में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसी के साथ, ये नॉन ग्रीसी है। ये बहुत महंगा है और इसलिए शायद कई लोगों को ये अच्छा न लगे।
कीमत- ये 30ml सीरम 999 रुपए का आता है। पर एक डील आपको ये 799 रुपए में दे सकती है। खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।
इसे जरूर पढ़ें- जानें आपके फेसकट के लिए कौन सी जूलरी है बेस्ट? दिखेंगी ज्यादा खूबसूरत
इस सीरम में विटामिन C है और इसमें एंटी-ऑक्सिडेंट प्रॉपर्टी भी हैं। कंपनी का दावा है कि ये UV रेज से बचाता है। इसी के साथ, झुर्रियां और झाइयों पर भी असर करता है। ये सभी तरह की स्किन पर असर करता है। ये वीगन प्रोडक्ट है और इसमें पैराबेन भी नहीं है। ये ऑयली स्किन के लिए नहीं है। हां, ये भी थोड़ा महंगा है।
कीमत- 30ml प्रोड्क्ट 799 रुपए में मिलेगा। ये डील आपको ये सीरम 580 रुपए में देगी।
अगर आप इनमें से कोई और सीरम या एंटी-एजिंग स्किन केयर रूटीन ट्राई करती हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। ऐसी ही और खबरें पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।