बालों में ये 5 लक्षण दिखने पर तुरंत कराएं मेकओवर, नहीं होंगे बाल खराब

काले, लंबे, घने और खूबसूरत बाल पाना न सिर्फ हर लड़की का सपना होता है बल्कि इससे पर्सनेलिटी और आत्मविश्वास में भी काफी सकारात्मकता आती है। 

women got a fresh start with a hair makeover Main

काले, लंबे, घने और खूबसूरत बाल पाना न सिर्फ हर लड़की का सपना होता है बल्कि इससे पर्सनेलिटी और आत्मविश्वास में भी काफी सकारात्मकता आती है। हेल्दी रूप से बढ़ रहे बाल खूबसूरती में तो चार चांद लगाते ही हैं साथ ही लोगों की तारीफें भी दिलाते हैं। लेकिन कई बार हमारे बाल ऐसा रूप ले लेते हैं कि हमें समझ नहीं आता कि अब क्या करना चाहिए या ऐसा क्यों हो रहा है? ऐसी स्थिति में महिलाओं को समझ नहीं आता कि अब उन्हें क्या करना चाहिए। आज गीतांजलि सैलून की हेयर स्पेशलिस्ट श्वेता रावत हमें ऐसे 7 ऐसे संकेत बता रही हैं जिससे साफ होता है कि अब आपको अपना हेयर मेकओवर करा लेना चाहिए। आज इस लेख में हम बालों से जुड़ी ऐसी समस्याओं के बारे में विचार करेंगे जिनका इलाज हेयर मेकओवर से संभव है।

इसे भी पढ़ें:Monsoon Hair Care Tips: मानसून में झड़ते बालों के लिए वरदान है जावेद हबीब के ये 5 टिप्‍स

1. अगर सालों से हेयर स्टाइल नहीं बदता है तो

women got a fresh start with a hair makeover inside

समय के साथ साथ सिर्फ खुद को ही नहीं बल्कि हेयर स्टाइल को बदलना भी जरूरी होता है। कुछ लड़कियां ऐसी होती हैं जो कॉलेज टाइम वाला घिसा पिटा हेयर स्टाइल ही फॉलो करती हैं। इसका नतीजा यह होता कि लोग उन्हें उनके चेहरे से नहीं बल्कि उनके हेयर स्टाइल से पहचानते हैं। जिससे कई बार आपकी खिल्ली भी उड़ सकती है। आपका फैशन सेंस कैसा है यह बताने में आपको हेयर स्टाइल बहुत बड़ी भूमिका निभाता है। अगर आप सालों से एक ही हेयर स्टाइल बना रहे हैं तो यह साफ संकेत है कि अब आपको किसी अच्छे सैलून में जाकर अपना हेयर मेकओवर करा लेना चाहिए। सैलून में जाकर आप हेयर एक्सपर्ट से राय ले सकते हैं कि आपकी पर्सनेलिटी और फेस कट पर किस तरह का हेयर स्टाइल सूट करेगा।

2. क्या आप अपनी उम्र से बड़ी लगती हैं?

women got a fresh start with a hair makeover inside

कुछ महिलाएं ऐसी भी होती हैं जो अपने बालों के कारण अपनी उम्र से काफी बड़ी दिखने लगती हैं। हालांकि उम्र के साथ बालों का सफेद और पतला होना जायज़ है। लेकिन जब कम उम्र में ही बाल जरूरत से ज्यादा सफेद, पतले, रफ और बोरिंग होने लगे तो समझ लें कि आपको एक्स्ट्रा प्रोटीन के साथ हेयर मेकओवर कराने की भी जरूरत है। हेयर मेकओवर में एक्सपर्ट हमारे बालों को अलग लुक देने के साथ ही एक्स्ट्रा प्रोटीन और ऐसे जरूरी पोषक तत्व देते हैं जिनकी बालों को सख्त जरूरत होती है। कुछ लोगों के मन में यह गलत फहमी होती है कि अगर वह अपना हेयर मेकओवर कराएंगे तो उनके बाल और भी ज्यादा खराब हो जाएंगे।

3. अगर बालों का कलर बदलने लगे तो

बालों का कलर दो तरह से बदलता है। कुछ लोगों के बालों का कलर धूप, प्रदूषण और खराब खानपान के संपर्क में आने से बदलता है। जबकि कुछ लोग सालों पहले अपने बालों में कलर कराते हैं जो वक्त के साथ साथ हल्का हो जाता है। अगर आपको भी ऐसा महसूस हो कि आपके बाल ग्रे होते जा रहे हैं या उनका कलर बदल रहा है तो बिना देरी के किसी अच्छे सैलून में जाकर हेयर स्टाइलिस्ट से मिले और आमोनिया फ्री डाई लेकर अपने बालों को डीप व वार्म हेयर मेकओवर दें। इससे आपके बालों का कलर भी वापिस आ जाएगा और आपके बाल खराब होने से भी बच जाएंगे।

इसे भी पढ़ें:इस तरह करें शॉर्ट हेयर की केयर, आएगा कूल और पार्टीवियर लुक

4. पोनीटेल भी करती है इशारा

women got a fresh start with a hair makeover inside

हेयर स्पेशलिस्ट श्वेता रावत कहती हैं कि अगर पोनीटेल के अलावा आपको अपने बालों के लिए कोई और हेयर स्टाइल समझ नहीं आता है या सूट नहीं करता है तो समझ जाना चाहिए कि अब आपको हेयर मेकओवर करा लेना चाहिए। इसके अलावा कुछ लड़कियों की पोनीटेल 'वी शेप' की होने लगती है, जो पीछे से देखने पर बहुत बेकार और भददी लगती है। पोनीटेल के आलवा कोई और हेयर स्टाइल आपको इसलिए समझ नहीं आता है क्योंकि बाल बुरी तरह से रुखे और बेजान हो जाते हैं। अगर बाल हेल्दी हैं तो आप उन्हें किसी भी तरह से कैरी कर सकती हैं। लेकिन जब बालों से पोषण खत्म हो जाता है तो कोई भी नया हेयर स्टाइल बनाने के लिए आपको कई बार सोचना पड़ता है।

5. जब बाल पतले लगने लगें

women got a fresh start with a hair makeover inside

हर बार बालों के झड़ने और पतले होने का ठीकरा मौसम पर नहीं फोड़ना चाहिए। यह सच है कि गर्मियों और बरसात के मौसम में बाल झड़ने की समस्या अधिक होती है। लेकिन अगर बारह में से दस महीने आपको हेयरफॉल रहता है तो यह हेयर मेकओवर की ओर सीधा सीधा इशारा है। अगर आपको महसूस हो कि वाकई आपके बाल बहुत पतले हो रहे हैं, सिर के बीचों बीच की जगह से बाल गायब हो रहे हैं, आगे के बालों का पफ नहीं बन रहा है या बालों पर कोई भी हेयर स्टाइल सूट नहीं कर रहा है तो यह वक्त है किसी हेयर सैलून में फोन कर के अपने लिए अपाइंटमेंट बुक कराने का।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP