herzindagi

झड़ते बालों से परेशान हैं तो तेल लगाने का सही तरीका सीखें

झड़ते बालों से परेशान हैं तो आप अपने बालों में तेल लगाने का सही तरीका सीख लें। क्योंकि बालों में तेल लगाने के गलत तरीके की वजह से भी बाल झड़ते हैं। 

Inna Khosla

Updated:- 2018-10-01, 19:50 IST

अकसर लड़कियां जब अपने बालों में तेल लगाती हैं तो उस दौरान उनके बाल झड़ते हैं। इसकी असली वजह अगर आप जान लेंगी तो अपने बालों को झड़ने से बचा लेंगी। दरअसल लड़कियों को बालों में तेल लगाने का सही तरीका नहीं पता होता जिस वजह से उनके बाल झड़ते हैं। आप नारियल का तेल या सरसों का तेल या फिर अपनी पसंद का कोई भी तेल बालों में लगा सकती हैं लेकिन उसे किस तरह लगाना चाहिए कि आपके बाल ना झड़ें और हेल्दी भी हो जाए तो आप ये वीडियो देखें। इस वीडियो में मसाज करने का सही तरीका सीखाया गया है।

तेल लगाने का सही तरीका

अगर आप तेल लगाने से पहले कंघी करती हैं तो इससे आपके उलझे हुए बाल सुलझ जाते हैं तेल लगाते समय जब आप तेल लगाकर आप उंगिलयों को बालों में मसाज करती हैं तो इससे आपके बाल उंगली में नहीं फंसते जिस वजह से वो तेल लगाते दौरान टूटते नहीं है।

कंघी करने के बाद आप सीधा बोतल से कभी तेल बालों में डालकर ना लगाएं। आप तेल को एक कटोरी में डाल लें फिर अपनी उंगलियों को इस तेल में डिप करके इसे बालों में लगाएं इससे तेल अच्छी तरह से बालों की जड़ों तक जाता है। तेल लगाने का सही तरीका इस वीडियो में सीखाया गया है।

hair massage for hair growth

तेल लगाते समय जोर-ज़ोर से या भारी हाथ से बालों की मसाज नहीं करनी चाहिए इससे बाल कमज़ोर पड़ते हैं और झड़ने लगते हैं। उंगलियों से हल्का-हल्का स्कैल्प पर प्रेशर बनाते हुए ही मसाज करें इससे आपके बालों में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ेगा और बालों की ग्रोथ भी होगी।

सबसे पहले तेल लगाने की शुरुआत स्कैल्प से करनी चाहिए बालों को पार्टिशन करने के बाद जब एक बार स्कैल्प पर अच्छे से तेल लग जाए उसके बाद आप तेल को बालों में नीचे की ओर लगाएं इससे बालों को पूरा पोषण मिलता है।

बालों में जब ऊपर से नीचे तक तेल लग जाए तो आप इसे उंगलियों से मसाज देना ना भूलें। इससे आपके बालों में तेल ऑब्ज़र्व हो जाएगा और बाल मजबूत हो जाएंगें। वैसे हफ्ते में कम से कम 2 बार तो बालों में तेल से मसाज जरुर करनी चाहिए।

Credit
Producer: Prabhjot Kaur
Video Editor: Syed Afraz
More For You
    Most Searched
    Disclaimer

    हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।