herzindagi
colorbar eyeshadow stick golden

HZ Tried & Tested: Colorbar All Day Waterproof Eyeshadow Stick का रिव्यू और कीमत

अगर आप चाहती हैं कि आपके लिए परफेक्ट आईशैडो मिले जो बिना किसी झंझट लगाया जा सके तो पढ़ें कलरबार आईशैडो स्टिक का मेरा रिव्यू।
Editorial
Updated:- 2019-10-22, 17:54 IST

कई बार लोगों को समस्या होती है कि वो ठीक से आई मेकअप नहीं कर पाते हैं। लाइनर और काजल तो फिर भी ठीक तरह से लग जाता है, लेकिन आईशैडो का क्या किया जाए? ऐसे में गलत आईशैडो लग जाता है। अगर आपको लगता है कि ये करना आपके लिए भी मुश्किल है तो आप आईशैडो स्टिक का इस्तेमाल कर सकती हैं। पहले तो मैं भी आईशैडो स्टिक को लेकर थोड़ा सा संकोच में थी, लेकिन जब से Colorbar All Day Waterproof Eyeshadow Stick इस्तेमाल की है तब से मुझे लगता है कि ये काफी अच्छी है। वैसे तो कई ब्रांड्स के आईशैडो स्टिक आती हैं जिन्हें मैं आगे रिव्यू करती रहूंगी, लेकिन अभी बात करते हैं कलरबार की। मैंने Goldshow 018 रंग का शैडो लिया था जो हाईलाइटर की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर आप चाहें तो आप इसे आसानी से लगा सकती हैं। इसे इस्तेमाल कर कैसा रहा मेरा रिव्यू वो जानने से पहले ये जान लें कि इसे लेकर कंपनी क्या दावा करती है।  

दावे (claims)-    

  • ये प्रिजर्वेटिव और मिनरल ऑयल फ्री है
  • इसे लगाना काफी आसान है
  • ये लाइट वेट है और स्मज प्रूफ भी
  • ये 8 घंटे तक टिकता है
  • ये ऊपरी आईलिड पर ट्रांसफर नहीं होता है
  • ये टेक्सचर काफी अच्छा है 
  • आई मेकअप करना आसान है 

colorbar eyemakeup

इसे जरूर पढ़ें- रिमूवर न हो तो इन तरीकों से भी हटा सकती हैं नेल पोलिश 

कीमत (Price)-  

1.4 ग्राम प्रोडक्ट की कीमत 850 रुपए है।  

colorbar eyeshadow stick mulberry

पैकेजिंग (Packaging)-  

ये सिल्वर रंग के हार्ड पेपर डिब्बे में आती है उसी के साथ इसके पैकेज के ऊपर सारी डिटेल्स दी गई हैं। इसमें इंग्रीडियंट लिस्ट भी दी गई है साथ ही सभी डिटेल्स जो लोगों को चाहिए। अंदर ब्लैक शेड के मार्कर जैसा प्रोडक्ट है जिसकी टिप गोल्डन है। इससे आपको पता चलेगा कि ये कौन सा शेड है। बाकी ये पूरी तरह से मार्कर पेन जैसा ही है। लगाने में आसान। 

eyeshadow stick india

फायदे (Pros)-   

  • लगाने में काफी आसान है
  • काफी देर तक टिकता है
  • पेन की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है
  • जिसे आई मेकअप नहीं आता वो भी इसे आसानी से लगा सकता है
  • शेड्स काफी अच्छा है
  • हाईलाइटर की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है 

नुकसान (Cons)- 

  • काफी महंगा है
  • अगर एक से ज्यादा शेड लेना है तो आपकी जेब पर असर करेगा 

मेरा एक्सपीरियंस (My Experience)- 

इसे लगाकर मेरा एक्सपीरियंस अच्छा रहा, लेकिन ऐसा नहीं है कि ये ट्रांसफर प्रूफ नहीं है। ये दावा गलत है क्योंकि ये ऊपरी आईलिड पर लग जाता है। जिसे आईशैडो का इस्तेमाल बिलकुल नहीं आता है उसके लिए इस तरह के प्रोडक्ट्स काफी अच्छे हैं। इसे इस्तेमाल करने पर आपको लगेगा कि ये काफी स्मूथ है। वाकई आंखों के मेकअप के लिए ये अच्छा है। इसलिए आप इसे इस्तेमाल कर सकती हैं। पर फिर भी कई ब्रांड्स की स्टिक आती है जो ज्यादा महंगी नहीं होती।  

 

इसकी सबसे अच्छी बात है इसका आसानी से इस्तेमाल। आप बिना किसी झंझट के इसे इस्तेमाल करें और क्योंकि ये पेन शेप में है इसलिए आप इसे लाइनर और आईशैडो दोनों की तरह ही इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे लाइनर की तरह लगाएं और आसानी से बैठ जाएं। बस आपका काम हो जाएगा। ये लंबा टिकता है और अगर पसीना आदि आया है तो ये बहेगा भी नहीं।

 

 

इसे जरूर पढ़ें- 5 टिप्स अपना कर मेकअप मिस्टेक को करें राइट बिना मेकअप हटाए 

पर अभी भी मैं ये कह रही हूं कि ये बहुत महंगा है। इसकी कीमत में आपको दूसरे ब्रांड्स का पूरा का पूरा आईशैडो पैलेट मिल जाएगा। इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी होगी। इसलिए अगर आपको अलग-अलग शेड्स लगाने की आदत है तो आपके लिए ये प्रोडक्ट नहीं है। 

रेटिंग (Rating)-

4/5

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।