घर से बाहर निकलते वक्त मैं कभी भी काजल लगना नहीं भूलती। मुझे हमेशा इस बात का डर रहता है कि कहीं मेरी मेकअप किट से काजल खत्म न हो जाए। मुझे हमेशा लगता है कि भारतीय महिलाओं की बड़ी और खूबसूरत आंखें काजल लगना से और भी ज्यादा सुंदर और आकर्षित लगने लगती हैं। मैं आमतौर पर शेम्बॉर के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स यूज करती हूं। इस ब्रांड के और भी कई काजल मैं पहले यूज कर चुकी हूं। इसलिए यह ब्रांड मेरे लिए नया नहीं है। शेम्बॉर का यह काजल भी मैंने इसी लिए ट्राय किया क्योंकि मुझे इस ब्रांड पर भरोसा है। मगर, मुझे यह उम्मीद बिलकुल नहीं थी कि यह काजल मेरी आंखों में इतना लंबे समय तक टिकेगा। मुझे लगा जैसे बार-बार मुझे अन्य काजल लगाने की जरूरत पड़ती है वैसे ही इस काजल पेंसिल को भी बार-बार यूज करना पड़ेगा। लेकिन यह काजाल खास है। यह जो दावा कर रहा है वैसा ही काम भी करता है। वैसे यह काजल न केवल लंबे समय तक आंखों पर टिकता है बल्कि इसका रंग भी बहुत गाढ़ा है। इसे आखों पर लगाने से आंखें बेहद खूबसूरत नजर आने लगती हैं। यही दो वजह थीं जिनके कारण मैंने इस काजल को खरीदा और यूज किया। इस काजल को बीते 5 महीने से यूज कर रही हूं। चलिए मैं आपको इस काजल की खासियत और खामियां दोनों बाताती हूं।
इसे जरूर पढ़ें:HZ Tried & Tested: कलरबार मैट टच लिपस्टिक, टूटी-फ्रूटी का रिव्यू स्वॉचेज के साथ
मूल्य: 695 रुपये
पैकेजिंग: यह काजल एक सिंपल सी कार्डबोर्ड पैकेजिंग में आता है। इस पैकेट पर इस काजल के इंग्रीडियंट्स, मैन्यूफैक्चर और दावों के बारे में संक्षिप्त जानकारी होती है। इस काजल की बॉडी बेहद स्लीक है और यह सिल्वर मैटेलिक कैप के साथ आता है। इसमें आम काजलों की तरह ट्रांसपेरेंट कैप नहीं लगी होती है। यह काजल पेंसिल की बॉडी में आता है और इसकी बॉडी काजल के रंग से मैच करती है। इस काजल के साथ शापनर नहीं मिलता है।
क्वांटिटी: 1.2 g
टेक्शचर और कलर: इस काजल रिच ब्लैक पिगमेंट वाला है और इसका टेक्सचर बेहद क्रीमी और स्मूद है। अगर आपको बोल्ड, स्मोकी और स्मोल्डरिंग आई लुक चाहिए तो यह काजल आपके लिए बेस्ट है।
इसे जरूर पढ़ें: HZ Tried & Tested: लैक्मे इंस्टा लाइनर ब्लू का रिव्यू स्वॉच के साथ
अगर काजल की बात आती है तो शेम्बॉर हमेशा से मेरा फेवरेट ब्रांड रहा है। अगर, Extreme Eyes Long Wear Kohl in Blackest Black की बात की जाए तो मेरा इसके साथ खट्टा मीठा अनुभव रहा है। इस काजल के पिगमेंट बेहद रिच, स्मूद और क्रीमी है। यह बेहद आसानी से आंखों पर लग भी जाता है। मगर, यह पूरी तरह से स्मज प्रूफ नहीं है। हो सकता है ऐसा मेरी ऑयली स्किन के कारण हो। इसके साथ ही यह बिना आई शैडो के कोट के आंखों की अपर लिड पर नहीं लग पाता। हां, आपको स्मोकी लुक चाहिए तो आप इसे अपल लिड पर फैला सकती हैं।
मैं जब इसे आंखों के वॉटर लाइन पर लगाती हूं तो यह मुझे इंटेंस, कॉनटोर और डिफाइन लुक देता है। यह लॉन्ग लास्टिंग हैं। मेकअप रिमूवर से भी मैं इसे आसानी से रिमूव नही कर पाती हूं। इसे ब्लेंड करना भी आसानी है क्योंकि इसका टेक्सचर क्रीमी है। यह आंखों पर बहुत अच्छे से लगता है। इसे लगाने में कोई मेहनत नहीं करनी पड़ती। पहले ही स्ट्रोक में में 85 से 90 प्रतिशत यह काजल अच्छी तरह से आंखों पर लग जाता है। अगर आपको काजल ज्यादा डार्क पसंद है तो आप इसे दोबारा वॉटर लाइन पर लगा सकती हैं। इसका ड्रॉबैक यह है कि यह पैंसिल बॉडी में है। इसे हर बार यूज करने के बाद शार्प करना पड़़ता है। शर्प करने पर इसकी नोक काफी नोकीली हो जाती है जिससे आखों पर चोट लगने का भी खतरा रहता है। इतना ही नहीं बार-बार शार्प करने से प्रोडक्ट भी वेस्ट होता है। क्योंकि यह क्रीमी होता है इसलिए यह ब्रेक भी हो जाता है। यूज करते वक्त यह छोटे-छोट लंप्स में ब्रेक हो जाता है इससे इसका एप्लीकेशन भी थोड़ा मेसी हो जाता है। मगर, आप इस काजल को एक बार आंखों पर लगा लेंगी तो यह पूरे दिन आपकी आंखों पर लगा रहेगा और आपको दोबारा इसे लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
पिछले 5 महीनों से मैं इस काजल को रोज आंखों पर लगा रही हूं। मुझे इसकी डार्कनेस बहुत पसंद है। यह मेरी आंखो को बोल्ड और स्मोकी लुक देने के लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है। अगर यह पेंसिल स्मज प्रूफ होती, इसकी कीमत थोड़ी कम होती और यह कम से कम एक महीने चलती तो मैं इसे 5/5 रेटिंग देती। इस काजल को रोजाना यूज करना बेहद आसान और बेस्ट है। मगर, इस काजल से आखों को विंग्ड लुक नहीं दिया जा सकता। मैंने अभी तक जितने भी काजल यूज किए हैं यह उनमें से सबसे ज्यादा डार्क है। मैं इस काजल को बार-बार खरीद सकती हूं।
3.8/5
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।