Long Hair:  बाल चाहिए घने और लंबे तो सूखे हुए गुड़हल के फूल को फेंकने की बजाए इन तरीकों से करें इस्तेमाल

बालों को घने और लंबे रखना हर किसी को पसंद होता है। आप इसके लिए सूखे गुड़हल के फूलों का इस्तेमाल कर सकती हैं।

Dried hibiscus flowers for hair growth

Easy Tips For Long Hair: बाल जल्दी से लंबे और घने हो जाएं इसके लिए हम अक्सर बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। जिससे कुछ समय के लिए बाल बढ़ने शुरू हो जाता है लेकिन फिर उनकी ग्रोथ रुक जाती है। कई बार ऐसा होता है कि उन प्रोडक्ट के इस्तेमाल से दोमुंहे या फिर ड्राई बाल दिखने लगते हैं। ऐसे में आपको जरूरत है घर में मौजूद चीजों को बालों में इस्तेमाल करने की। इसके लिए आप गुड़हल के सूखे फूलों का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे बाल लंबे होने के साथ-साथ घने भी नजर आते हैं।

गुड़हल के फूलों से बनाएं तेल

Hibicus Dry flower

गुड़हल के फूलों का इस्तेमाल तेल बनाने के लिए कर सकती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें मौजूद एसिड, विटामिन सी और एंटीमाइक्रोबियल न्यूट्रिशन बालों को लंबा और घना बनाते हैं। इसलिए आप इस फूल का इस्तेमाल की मदद से तेल बना सकती हैं।

तेल बनाने का तरीका

  • इसके लिए आपको गुड़हल केसूखे हुएफूल चाहिए।
  • अब एक पैन में नारियल का तेल डालना है।
  • गुड़हल की सूखी पत्तियों को इसमें डालें और अच्छे से पकाएं।
  • इस बात का ध्यान रखें कि यह तेल में अपना लाल रंग छोड़ने लगेगा। इसका मतलब (हेल्दी बालों के लिए टिप्स) ये होगा कि ये पक गए हैं।
  • अब इस तेल को ठंडा करें और बालों में अच्छे से मसाज करें।
  • फिर इसे अपने बालों में अप्लाई करें।
  • करीब 1-2 घंटे के लिए इसे बालों में लगा रहने दें फिर बाल शैंपू से साफ कर लें।

टिप्स: इस तेल को बनाकर आप स्टोर भी कर सकती हैं, और बालों में इसे अप्लाई कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Hair Care Tips: हमेशा चमकते रहेंगे बाल, ऐसे करें उनकी देखभाल

गुड़हल के फूलों से बनाएं मास्क

Hair Mask for long hair

आप अगर बालों को हेल्दी रखना चाहती हैं तो इसके लिए आप गुड़हल के फूलों से मास्क बनाकर बालों में अप्लाई कर सकती हैं। इसे बनाना काफी आसान है और लगाने से बाल लंबे हो जाते हैं।

इस तरह बनाएं मास्क

Expert Quotes

  • गुड़हल के सूखे फूलों से आपको मास्क बनाने के लिए सबसे पहले पंखुड़ियों को अलग-अलग कर लें।
  • फिर इसे अच्छे से पीस लें और इसमें एलोवेरा जेल मिलाएं।
  • अब इस पेस्ट को थोड़ा थीक कर लें।
  • इसके बाद इसे अपने बालों में अप्लाई करें और 15-20 मिनट के लिए (चमकदार बालों के लिए हेयर केयर टिप्स) सूखने दें।
  • फिर शैंपू से अपने बालों को साफ कर लें।
  • इसका इस्तेमाल आप हफ्ते में 1 बार कर सकती हैं। इससे बाल लंबे और घने लगते हैं।

नोट: किसी भी तरह के नुस्खों को ट्राई करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP