सिंथेटिक हेयर एक्सटेंशन को इस तरह करें वॉश, नहीं आएगी कोई दिक्कत- बाल रहेंगे सुलझे

अगर आप चाहती हैं कि आपके सिंथेटिक हेयर एक्सटेंशन हमेशा नए जैसे बने रहें, तो इसके लिए आपको इसे धोने का सही तरीका पता होना चाहिए। 

  • Shilpa
  • Editorial
  • Updated - 2022-04-27, 20:02 IST
how to wash synthetic hair extensions main

लंबे और घने बाल हर किसी को पसंद होते है। घने और लंबे बाल किसी भी महिला की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं। आजकल के अनहेल्दी लाइफस्टाइल में घने और लंबे बाल केवल महिलाओं की चाहत बनकर रह गए हैं। वहीं इन दिनों घने और लंबे बालों के लिए हेयर एक्सटेंशन काफी ट्रेंड में बना हुआ है। हल्के और छोटे बाल वाली महिलाओं को हेयर एक्सटेंशन काफी पसंद आ रहा है। इसका इस्तेमाल कर बालों की लंबाई बढ़ती है साथ ही बाल घने नजर आते हैं।

बाजार में हेयर टाइप के अनुसार कई तरह के हेयर एक्सटेंशन मौजूद हैं। लेकिन अधिक महिलाएं सिंथेटिक हेयर एक्सटेंशन का इस्तेमाल करती हैं। बहुत सी महिलाएं हेयर एक्सटेंशन की देखभाल नहीं करती हैं जिसकी वजह यह लंबे टाइम तक नहीं चल पाते हैं। जिस तरह हम बालों की देखभाल करते हैं उसी तरह हमें सिंथेटिक हेयर एक्सटेंशन की भी देखभाल करनी चाहिए। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे हेयर एक्सटेंशन को कैसे वॉश करना चाहिए।

हेयर एक्सटेंशन कैसे करें वॉश

how to wash wigs from synthetic material

हेयर वॉश करने के बाद हमारे बालों में शाइन आती है, उसी तरह हेयर एक्सटेंशन को धोने के बाद इसमें शाइन आती है। आइए जानते हैं हेयर एक्सटेंशन को वॉश करने के स्टेप बाय स्टेप तरीके। (बेजान बालों में लगाएं दही)

इसे जरूर पढ़ेंःहेयर एक्सटेंशन खरीदने का है मन तो इन टिप्स पर जरूर दें ध्यान

सबसे पहले एक्सटेंशन हटाएं

इसे साफ करने के लिए सबसे पहले एक्सटेंशन को हटाएं। इससे इनको वॉश करना बहुत आसान हो जाता है। इसके बाद एक्सटेंशन को अच्छे से कंघी करें। ताकि बालों अगर गांठ होगी तो वह हटा जाएगी। एक्सटेंशन को जब भी आप वॉश करते हैं तो उसे कंघी जरूर करें।

  • स्टेप- हेयर एक्सटेंशन को वॉश करने के लिए सबसे पहले बालों को स्प्रे से गीला करें। इससे बालों में गांठ नहीं होगी।
  • स्टेप- इसके बाद गीले बालों में कंघी की मदद से कंडीशनर लगाएं।
  • स्टेप- इसके बाद एक टब लें। इस टब में पानी भर लें। ध्यान रहें हेयर वॉश के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल न करें इससे बाल खराब हो सकते हैं। वहीं ज्यादा ठंडा पानी का इस्तेमाल करने से एक्सटेंशन में जमी गंद साफ नहीं हो पाती हैं। ऐसे में नॉर्मल पानी का इस्तेमाल करें।
  • स्टेप- अब पानी में बालों को डुबोएं। लेकिन आपको हेयर एक्सटेंशन की क्लिप को पानी में नहीं डुबाना है। इससे क्लिप पर जंग लग सकता है, जोकि आपके असली बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
  • स्टेप- पानी में बालों को डालने के बाद उसमें कंघी करें ताकि बालों में जमा गंदगी निकल जाए साथ ही बालों में गांठ भी न बनें।
  • स्टेप- अब इसके बाद एक्सटेंशन में शैंपू लगाएं और हल्के हाथों से बालों को साफ करें। इसके बाद अलावा आप चौड़े दांत वाली कंघी का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे यह उलझेंगे नहीं।
  • स्टेप- अब इसके बाद बालों को निचोड़कर, इसे नेचुरल तरीके से सूखने दें। आप ड्रायर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं, लेकिन बालों अधिक ड्रायर का उपयोग न करें। इससे बाल उलझ जाएंगे।

हेयर एक्सटेंशन के टाइप

how to wash wigs from synthetic material ()

बाजार में कई तरह के हेयर एक्सटेंशन मौजूद है। लेकिन महिलाओं दो तरह के एक्सटेंशन का इस्तेमाल करती हैं। पहला असली बालों से बना एक्सटेंशन दूसरा सिंथेटिक एक्सटेंशन। सिंथेटिक एक्सटेंशन फाइबर से बनाया जाता है। यह लंबे समय तक चलता है। लेकिन असली हेयर एक्सटेंशन के मुकाबले सिंथेटिक एक्सटेंशन की अधिक देखभाल की जरूरत पड़ती है।

इसे जरूर पढ़ेंःपहली बार हेयर एक्सटेंशन लेने से पहले ध्यान रखें ये 4 बातें

इन बातों का रखें ध्यान

  • हेयर एक्सटेंशन का इस्तेमाल करने के बाद उसकी देखभाल भी काफी जरूरी होती है। जिससे यह लंबे समय तक चल सकें।
  • हेयर एक्सटेंशन की केयर के लिए ब्रश का यूज करना चाहिए।
  • हेयर एक्सटेंशन हमेशा अपने बालों के कलर के अनुसार लेना चाहिए।
  • सिंथेटिक हेयर एक्सटेंशन हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इससे एक्सटेंशन खराब हो जाएगा। (हेयर केयर टिप्स)

अगर आप सिंथेटिक हेयर एक्सटेंशन का इस्तेमाल करती हैं तो आप इन टिप्स की मदद से एक्सटेंशन को घर पर आसानी से वॉश कर सकती हैं। उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। फैशन से जुड़े इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP