herzindagi
how  to  repair  dry  hair  at  home

Expert Tips: रूखे-बेजान बालों में इस तरह लगाएं दही

ड्राई बालों को मजबूत और चमकदार बनाना है, तो एक्सपर्ट द्वारा बताए गए दही से बने हेयर पैक्‍स को ट्राई करके देखें। 
Editorial
Updated:- 2021-07-13, 16:31 IST

बालों को नेचुरल ट्रीटमेंट देने के लिए रसोई में बहुत सारे ऐसे इंग्रीडिएंट्स मौजूद हैं, जो बेहद लाभकारी हैं और बालों में उन्हें इस्तेमाल करने की विधि बहुत ही सरल है। ऐसा ही एक इंग्रीडिएंट है दही। बालों में दही के इस्तेमाल के बारे में आपने कई बार सुना होगा। दही को हर तरह के बालों में लगाया जा सकता है। मगर क्या आपको पता है कि दही लगाने का सबसे अधिक फायदा ड्राई बालों को मिलता है?

इस बारे में हमने ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट रेनू माहेश्वरी से बात की है। रेनू जी को ब्‍यूटी इंडस्‍ट्री में 32 वर्षों का अनुभव है। वह कहती हैं, 'मेरे पास बहुत सारे ऐसे केस आते हैं, जो ड्राई बालों से जुड़े होते हैं। ऐसे लोगों को मैं हमेशा दही लगाने की सलाह देती हूं। ड्राई बालों के लिए दही से अच्छा कंडीशनर और कोई हो ही नहीं सकता है।'

इतना ही नहीं, रेनू जी बालों में दही का इस्तेमाल करने के फायदे और तरीके भी बताती हैं-

इसे जरूर पढ़ें: बालों के पतले होने और झड़ने में क्‍या होता है अंतर, एक्‍सपर्ट से जानें

home  treatment  for  dry  hair

ड्राई बालों में दही लगाने के फायदे

  • ड्राई बाल बहुत जल्दी टूटने और झड़ने लग जाते हैं। अगर आप ऐसे बालों में दही का प्रयोग करती हैं, तो बालों को मजबूती मिलती है क्योंकि दही में प्रोटीन की अच्‍छी मात्रा मौजूद होती है।
  • दही में मौजूद गुड बैक्टीरिया स्कैल्प पर मौजूद डैंड्रफ को दूर करने में सहायक होते हैं। इसलिए अगर आपको डैंड्रफ की परेशानी है, तो दही से बेहतर विकल्प आपके लिए कुछ और नहीं हो सकता है।
  • दही बालों के लिए बहुत अच्छा नेचुरल कंडीशनर है। अगर आपके बाल ड्राई हैं तो आप दही में ग्लिसरीन मिलाकर बालों में लगाएं। इससे आपको बहुत फायदा होगा।
  • अगर आपके स्कैल्प में खुजली हो रही है, तो दही में सिरका मिलाकर इस्तेमाल करना चाहिए। ऐसा करने पर आपको खुजली की समस्या में राहत मिल जाएगी।

ड्राई बालों में कैसे लगाएं दही

curd  uses  for  dry  hair

1. अंडा और दही

सामग्री

  • 1 अंडे का पीला भाग
  • 1 छोटी कटोरी दही
  • 1 बड़ा चम्‍मच नींबू का रस

विधि

  • एक कटोरी में अंडे का पीला भाग निकालकर अच्छी तरह से उसे फेंट लें।
  • फिर इसमें दही डालें और उसे अच्छे से मिक्‍स कर लें।
  • अब आप इस मिश्रण को बालों की जड़ों और लेंथ में लगाएं।
  • 30 मिनट बालों में इसे लगा रहने दें और फिर ठंडे पानी से बालों को वॉश करें।
  • इसके बाद आपको बालों में शैंपू करना चाहिए। शैंपू में आप नींबू के रस को मिक्‍स कर लें। ऐसा करने पर बालों से आ रही अंडे की बदबू दूर हो जाएगी।
  • इस होममेड हेयर पैक को आप 15 दिन में एक बार ही इस्तेमाल करें।

इसे जरूर पढ़ें: Hair Care Tips: ड्राई बालों में 5 तरह से करें टी-ट्री ऑयल का यूज

how  to  cure  dry  hair

2. केला और दही

सामग्री

  • 1 छोटी कटोरी दही
  • 1 केला

beauty expert  renu maheshwari tips

विधि

  • एक कटोरी में दही लें और इसे अच्छे से फेंट लें।
  • अब एक गला हुआ केला लें और उसे अच्छी तरह से मैश करें।
  • मैश किए हुए केले को दही में मिक्स करें।
  • फिर इसे बालों में अच्छी तरह से लगाएं।
  • आपको यह हेयर पैक बालों में सुखाना नहीं है बल्कि 20 से 30 मिनट बाद ही बालों को वॉश कर लेना है।
  • बालों को ठंडे पानी से वॉश करने के बाद शैंपू का इस्तेमाल करें।
  • आप इस होममेड केला हेयर पैक को हफ्ते में एक बार बालों में लगा सकती हैं।

how  to  get  rid  of  dry  hair

3. शहद और दही

सामग्री

  • 1 छोटी कटोरी दही
  • 2 बड़े चम्मच शहद
  • 1 बड़ा चम्मच गुलाब जल

विधि

  • एक बाउल में दही, शहद और गुलाब जल को मिक्‍स कर लें।
  • अब इस मिश्रण को स्कैल्प और बालों की लेंथ पर लगाएं।
  • 30 मिनट तक इसे बालों में लगा रहने दें और फिर बालों को वॉश (हेयर वॉश के बाद न करें ये गलतियां) कर लें।
  • आपके बाल बहुत अधिक ड्राई हैं, तो हफ्ते में 2 बार आप इस हेयर पैक का इस्तेमाल कर सकती हैं।

ड्राई बालों में दही लगाते वक्‍त ध्‍यान रखें ये बातें

  1. अगर आपके बाल बहुत अधिक ड्राई हैं, तो आप हफ्ते में 2 बार दही का हेयर मास्‍क लगा सकती हैं।
  2. बालों में दही लगाने के बाद ठंडे पानी से बालों को वॉश करें। इससे दही की चिकनाहट भी निकल जाती है।
  3. दही के साथ अंडा मिक्स कर रही हैं, तो इस बात का ध्यान रखें कि ड्राई बालों में अंडे का पीला भाग और ऑयली बालों में अंडे का सफेद भाग लगाएं।

बालों में दही लगाने से जुड़ी यह जानकारी बेहद महत्वपूर्ण है। अगर आपके बाल भी ड्राई हैं, तो एक्‍सपर्ट की बताई इन रेमेडीज को एक बार ट्राई करके जरूर देखें। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक करें, साथ ही एक्‍सपर्ट ब्‍यूटी टिप्‍स और हैक्स जानने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।