मेरे बाल काफी रूखे और इन्हें सॉफ्ट बनाने के लिए मैं अक्सर बालों पर तरह-तरह के पैक लगाती हूं और कंडिशनर का प्रयोग करती हूं। मैं बाजार में मिलने वाले बहुत से रेडिमेड हेयर पैक्स का यूज किया, लेकिन इनका मुझे कोई खास फायदा नहीं हुआ। ऐसे में बालों को सॉफ्ट बनाने के लिए मैं ऐसी होम रेमेडी की तलाश में थी, जो मेरे बालों को असरदार तरीके से मुलायम भी बना दे। इसके लिए मैंने केले का पैक बालों पर लगाने की सोची और इसका मुझे काफी पॉजिटिव रिजल्ट मिला। इस हेयर पैक के इस्तेमाल से मेरे बाल काफी सॉफ्ट हो गए और बाल झड़ने की समस्या में भी कमी आई। आप भी जानिए इसकी खूबियां और इस्तेमाल का तरीका-
स्वाद में मीठा केला शरीर को ताकत देने वाले कुदरती तत्वों से भरपूर होता है। केले रोजाना खाने से पोटेशियम, विटामिन बी 6, विटामिन सी, डाइटरी फाइबर और मैग्नीशियम जैसे तत्व शरीर को मिल जाते हैं। यही केला त्वचा और झड़ते बालों में भी नई जान डालने के लिए जाना जाता है।
केले स्केल्प और बाल दोनों के लिए बहुत अच्छा है। इससे बालों को पोषण मिलता है, बाल मजबूत होते हैं, जिससे दो-मुंहे बालों की समस्या से छुटकारा मिलता है और बाल टूटने की समस्या में भी कमी आती है। केले के रेडीमेड हेयर पैक काफी महंगे मिलते हैं। अच्छी बात ये है कि जैसे आप केले का फेस पैक बनाकर चेहरे पर निखार लाने का काम करती हैं, उसी तरह बालों के लिए भी आसानी से हेयर पैक तैयार कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: इन 3 होम मेड हेयर पैक से आपके ड्राई हेयर हो जाएंगे रेशम से मुलायम
रूखे और बेजान बालों को फिर से मजबूत बनाने के लिहाज से शहद और केला दोनों ही बेहतरीन हैं। शहद कुदरती तौर पर मॉश्चराइज करने के अपने गुणों के लिए जाना जाता है। इससे बालों का झड़ना कम होता है और चमक भी बढ़ जाती है। शहद और केले का पैक बनाना भी बेहद आसान है। इसीलिए आप इसे नियमित रूप से इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर आपको लगता है कि आप अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में काफी बिजी रहती हैं और आपके पास वक्त की कमी रहती है तो आप घर बैठे सस्ते दामों पर रेडीमेड हेयर पैक यहां से पा सकती हैं। Healthsootra Organic Green Tea Hair Pack with goodness of Fenugreek & Herbs mix - 150 Gm, जिसकी एमआरपी ₹ 299.00 है, आप डील के तहत सिर्फ ₹ 220.00 में पा सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: मजबूत और घने बालों के लिए कॉड लीवर ऑयल है फायदेमंद, बनाए बालों को रेशम सा मुलायम
एक कटोरे में दो केलों को मैश कर लें और इसमें दो चम्मच शहद मिला लें। इस मिश्रण को आप सिर पर लगा लें और इसके बाद आधे घंटे के लिए छोड़ दें। इस पैक को सिर पर लगाने के बाद सिर पर शावर कैप लगा लें ताकि यह बहे नहीं। आधे घंटे बाद बालों को सामान्य पानी से धो लें। इसके बाद बालों को साफ करने के लिए शैंपू लगा लें और बाद में कंडिशनर का इस्तेमाल करें।
आप पाएंगी कि शहद और केले के हेयर पैक से बालों में नई चमक दिखाई दे रही है। आप यह पैक हफ्ते में एक बार लगा सकती हैं और अगर बाल बहुत ज्यादा रूखे हैं तो दो बार भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इस पैक के इस्तेमाल से बालों को पोषण मिलने से बाल कुदरती तौर पर काले नजर आने लगते हैं और असमय सफेद होने की समस्या भी दूर हो जाती है।
अगर आप हेयर केयर, स्किन केयर, ब्यूटी टिप्स, मेकअप से जुड़ी अपडेट्स जानने में दिलचस्पी रखती हैं तो विजिट करती रहें HerZindagi, यहां आपको बालों को आसानी से खूबसूरत और चमकदार बनाए रखने, स्किन का निखार बढ़ाने और आसानी से मेकअप करने के बेहतरीन टिप्स की जानकारी मिलती है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।