herzindagi
hair dryness gharelu nuskhe

Hair Care Tips: ड्राई बालों में 5 तरह से करें टी-ट्री ऑयल का यूज

बालों की ड्राईनेस और डैंड्रफ की समस्‍या को दूर करने के लिए इस तरह करें टी-ट्री ऑयल का इस्‍तेमाल। 
Editorial
Updated:- 2020-12-15, 14:45 IST

मौसम कोई भी हो ड्राई बालों और डैंड्रफ की समस्‍या कभी भी हो सकती है। सर्दियों के मौसम में यह समस्‍या ज्‍यादा ही बढ़ जाती है। इन दोनों ही समस्‍याओं से बचने के लिए कोई ऐसा समाधान नहीं है, जो रातों-रात इनसे छुटकारा दिला दे। मगर कुछ घरेलू उपायों की मदद से आप बालों की ड्राईनेस और डैंड्रफ दोनों से ही धीरे-धीरे मुक्ति पा सकती हैं। 

बालों में टी-ट्री ऑयल का प्रयोग कर आप कई फायदे उठा सकती हैं। इस तेल का इस्‍तेमाल करने से बालों में चमक के साथ-साथ मजबूती भी आती है और यह ड्राईनेस और डैंड्रफ को दूर करने में भी मददगार होता है। 

तो चलिए हम आपको बताते हैं कि बालों में आप टी-ट्री ऑयल का प्रयोग कैसे कर सकती हैं- 

बालों में इस तरह लगाएं टी-ट्री ऑयल 

1. नारियल के तेल में मिक्‍स करके लगाएं टी-ट्री ऑयल । 

2. शैम्‍पू में मिक्‍स करके बालों में लगाएं टी-ट्री ऑयल । 

3. गुलाब जल और टी-ट्री ऑयल को मिक्‍स करके लगाएं। 

4. दही और टी-ट्री ऑयल का हेयर पैक लगाएं। 

5. शहद के साथ टी-ट्री ऑयल मिक्‍स करके लगाएं।  

टी-ट्री ऑयल से स्‍कैल्‍प को फायदे 

1. डैंड्रफ की समस्‍या में राहत मिलती है। 

2. फंगल इन्‍फेक्‍शन खत्‍म होता है। 

3. बालों में चमक आती है। 

4. यह स्‍कैल्‍प को मॉइश्‍चराइज करता है। 

5. हेयर फॉल की समस्‍या को रोकता है। 

इसे जरूर पढ़ें: Shahnaz Husain Tips: बालों में है डैंड्रफ तो अपनाएं ये घरेलू नुस्‍खे

hair dryness teaa tree oil

ड्राई बालों में टी-ट्री ऑयल का प्रयोग

बाल या त्‍वचा पर टी-ट्री ऑयल का प्रयोग कभी भी डायरेक्‍ट नहीं करना चाहिए। आप इसे अलग-अलग सामग्री के साथ मिक्‍स करके इस्‍तेमाल कर सकती हैं। बालों के लिए टी-ट्री ऑयल को 5 तरह से यूज किया जा सकता है- 

1.  नारियल का तेल और टी-ट्री ऑयल 

सामग्री 

  • 2 बड़े चम्‍मच नारियल का तेल 
  • 2-3 ड्रॉप्‍स टी-ट्री ऑयल 

विधि 

  • सबसे पहले नारियल के तेल को गरम कर लें। 
  • फिर इसमें टी-ट्री ऑयल डालें। 
  • अब इस मिश्रण से स्‍कैल्‍प की मालिश करें। 
  • आप रात भर के लिए बालों में तेल लगा छोड़ सकती हैं। 
  • दूसरे दिन आप बालों को शैंपू से वॉश कर लें। 

इसे जरूर पढ़ें: सर्दियों में बालों की फ्रिज़ और स्प्लिट एंड्स को रखना है दूर तो आजमाएं ये 2 इंस्टेंट Hair Mask

2. शैम्‍पू और टी-ट्री ऑयल 

सामग्री 

  • 4-5 ड्रॉप्‍स शैंपू 
  • शैम्‍पू जरूतानुसार 

विधि 

  • बालों में आप जो भी शैंपू लगाती हैं उसमें टी-ट्री ऑयल की 4-5 ड्रॉप्‍स डालें और बालों को इस मिश्रण से वॉश करें। 
  • आप हेयर कंडीशनर में भी टी-ट्री ऑयल की कुछ बूंदे मिला कर बालों में लगा सकती हैं। इस प्रकिया को जब भी शैंपू लगाएं हर बार दोहराएं। 

3. गुलाब जल और टी-ट्री ऑयल 

सामग्री 

  • 4 बड़े चम्‍मच गुलाब जल 
  • 5-6 ड्रॉप्‍स टी-ट्री ऑयल 
  • एक स्‍प्रे बॉटल 

विधि 

  • सबसे पहले एक स्‍प्रे बॉटल में गुलाब जल भरें। 
  • फिर इसमें टी-ट्री ऑयल की ड्रॉप्‍स डालें। 
  • अब इस मिश्रण को अच्‍छी तरह से मिक्‍स करें। 
  • बालों को शैंपू से वॉश करने के बाद इस मिश्रण को बालों में लगा लें। 

hair dryness home remedies

4. दही और टी-ट्री ऑयल का हेयर पैक 

सामग्री 

  • 2 बड़े चम्‍मच दही 
  • 4-5 ड्रॉप्‍स टी-ट्री ऑयल 

विधि 

  • एक बाउल में दही लें। 
  • फिर इसमें टी-ट्री ऑयल डालें। 
  • अब इस मिश्रण को अच्‍छी तरह  से मिक्‍स करें। 
  • इसके बाद आप इसे बालों में लगा लें। 
  • 30 मिनट तक इस होममेड हेयर पैक को बालों में लगा रहने दें। 
  • फिर बालों को शैंपू से वॉश कर लें। 

 

5. शहद और टी-ट्री ऑयल 

सामग्री 

  • 2 बड़े चम्‍मच शहद 
  • 4-5 ड्रॉप्‍स टी-ट्री ऑयल 

विधि 

  • एक बाउल में शहद लें। 
  • फिर इसमें टी-ट्री ऑयल की ड्रॉप्‍स डालें। 
  • अब इस मिश्रण को स्‍कैल्‍प पर लगाएं। 
  • 30 मिनट तक बालों में इस मिश्रण को लगा रहने दें। 
  • फिर इसे शैंपू से वॉश कर लें। 
  • हफ्ते में एक बार इस घरेलू नुस्‍खे को जरूर आजमाएं। 

 

 

यह आर्टिकल आपको अच्‍छा लगा हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। साथ ही इसी तरह और भी ब्‍यूटी हैक्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिदंगी से। 

Image Credit: Freepik 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।