मौसम कोई भी हो ड्राई बालों और डैंड्रफ की समस्या कभी भी हो सकती है। सर्दियों के मौसम में यह समस्या ज्यादा ही बढ़ जाती है। इन दोनों ही समस्याओं से बचने के लिए कोई ऐसा समाधान नहीं है, जो रातों-रात इनसे छुटकारा दिला दे। मगर कुछ घरेलू उपायों की मदद से आप बालों की ड्राईनेस और डैंड्रफ दोनों से ही धीरे-धीरे मुक्ति पा सकती हैं।
बालों में टी-ट्री ऑयल का प्रयोग कर आप कई फायदे उठा सकती हैं। इस तेल का इस्तेमाल करने से बालों में चमक के साथ-साथ मजबूती भी आती है और यह ड्राईनेस और डैंड्रफ को दूर करने में भी मददगार होता है।
तो चलिए हम आपको बताते हैं कि बालों में आप टी-ट्री ऑयल का प्रयोग कैसे कर सकती हैं-
1. नारियल के तेल में मिक्स करके लगाएं टी-ट्री ऑयल ।
2. शैम्पू में मिक्स करके बालों में लगाएं टी-ट्री ऑयल ।
3. गुलाब जल और टी-ट्री ऑयल को मिक्स करके लगाएं।
4. दही और टी-ट्री ऑयल का हेयर पैक लगाएं।
5. शहद के साथ टी-ट्री ऑयल मिक्स करके लगाएं।
1. डैंड्रफ की समस्या में राहत मिलती है।
2. फंगल इन्फेक्शन खत्म होता है।
3. बालों में चमक आती है।
4. यह स्कैल्प को मॉइश्चराइज करता है।
5. हेयर फॉल की समस्या को रोकता है।
इसे जरूर पढ़ें: Shahnaz Husain Tips: बालों में है डैंड्रफ तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे
बाल या त्वचा पर टी-ट्री ऑयल का प्रयोग कभी भी डायरेक्ट नहीं करना चाहिए। आप इसे अलग-अलग सामग्री के साथ मिक्स करके इस्तेमाल कर सकती हैं। बालों के लिए टी-ट्री ऑयल को 5 तरह से यूज किया जा सकता है-
सामग्री
विधि
इसे जरूर पढ़ें: सर्दियों में बालों की फ्रिज़ और स्प्लिट एंड्स को रखना है दूर तो आजमाएं ये 2 इंस्टेंट Hair Mask
सामग्री
विधि
सामग्री
विधि
सामग्री
विधि
सामग्री
विधि
यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। साथ ही इसी तरह और भी ब्यूटी हैक्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिदंगी से।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।