भला, चेहरे पर दाग धब्बे किसे पसंद है? पर बढ़ती उम्र के साथ-साथ चेहरे पर झुर्रियां या रंगत गायब होने लगती है। ऐसे में जरूरी है कि ऐसा स्किन केयर रूटीन अपनाया जाए, जिससे चेहरा न सिर्फ साफ हो जाए बल्कि बढ़ती उम्र का असर भी कम हो जाए। पर सवाल यह है कि क्लियर स्किन पाने के लिए आप क्या करती हैं?
शायद आपका जवाब हो कि मैं तरह-तरह के फेस ट्रीटमेंट का सहारा लेती हूं....लेकिन यह क्या फिर भी कुछ खास फर्क नहीं पड़ता? अगर आपके साथ भी ऐसा ही होता है, तो आप नेचुरल ट्रीटमेंट का सहारा लें और ब्यूटी रूटीन में चावल का पानी शामिल करें।
वैसे तो चावल का पानी इस्तेमाल करने के कई तरीके हैं, पर आप हमारे बताए गए टिप्स को फॉलो करें और अपनी स्किन का ध्यान रखें।
कैसे इस्तेमाल करें चावल का पानी?
अगर आपको लगता है कि यह नुस्खा ज्यादा कारगर नहीं है, तो जान लें कि चावल का पानी इस्तेमाल करने से पहले इसे बनाने का सही तरीका मालूम होना चाहिए। जी हां, इसे बनाने के लिए 1 कप चावल लें और 2 कप पानी में डालकर पकने के लिए छोड़ दें।
चावल को तब तक पकाएं जब तक पानी गाढ़ा न हो जाए। अगर पानी गाढ़ा हो गया है, तो गैस बंद कर दें और चावल को छानकर दूसरी पतीली में निकालकर रख दें। इस्तेमाल करने से पहले पानी को ठंडा करें और फिर चेहरे पर लगाएं।
त्वचा के लिए चावल के पानी का उपयोग कैसे करें?
चावल का पानी इस्तेमाल करने से पहले आपको इसका मिश्रण बनाना होगा, जिसका सही तरीका हमने आपके साथ साझा कर दिया है। आप चावल का पानी कई तरह के इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे- सीरम, फेस क्रीम और क्लीनर आदि। बेहतर होगा कि अपनी स्किन की जरूरत के अनुसार चावल का पानी इस्तेमाल करें।
सीरम बनाकर इस्तेमाल करें
सामग्री
- केसर - 8-10
- चावल का पानी - 2 चम्मच
- एलोवेरा जेल - 1 चम्मच
- नींबू- 2 बूंदे (वैकल्पिक सामग्री)
विधि
- सबसे पहले आप एक कटोरी में केसर और गुलाब जल डालें और अच्छे से मिला लें।
- फिर इसमें चावल का पानी डालने के बाद लगभग 10 मिनट तक रख दें ताकि केसर अच्छे से गुलाब जल में अच्छे से मिल जाएं।
- अब इसमें अन्य सामग्री यानी एलोवेरा जेल को डाल दें और इसे अच्छे से मिक्स कर लें। (गर्मियों में एलोवेरा जेल से दूर करें अपनी ये 9 परेशानियां) आप चाहे तो नींबू भी डाल सकती हैं।
- इस सीरम को 5 मिनट साइड में रख दें और फिर इसे किसी शीशे की डिब्बी में स्टोर करके रख दें।
फेस पैक का इस्तेमाल करें
आप बेसन और चावल के पानी से फेस मास्क बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि यह मास्क से डेड स्किन रिमूवहो जाती है, जिससे चेहरा ग्लो करने लगता है। तो आइए चलिए जानते हैं इसे कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है।
सामग्री
- चावल का पानी- 2 बड़ा चम्मच
- हल्दी- 1/4 चम्मच
- बेसन- 2 चम्मच
- एलोवेरा जेल - आधा चम्मच
विधि
- सबसे पहले चावल का पानी एक कटोरी में रात भर के लिए भिगोकर रख दें, ताकि इसका पानी इस्तेमाल कर सकें।
- अब आप एक कटोरी में बेसन और टोफू का पानी डालें और कुछ देर के लिए रख दें।
- अब इसमें अन्य सामग्री यानी एलोवेरा जेल और हल्दी को डाल दें। फिर इसे अच्छे से मिक्स कर लें।
- बस आपका फेस पैक तैयार है। इसे लगाने के लिए चेहरे को अच्छे से साफ कर लें।
- फिर इस पैक को 20 से 30 मिनट के लिए लगा लें। अब ठंडे पानी से चेहरे को धोएं और अपनी मॉइश्चराइजर लगा लें।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit- (@Freepik)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों