कई बार चेहरे की भरपूर देखभाल के बाद भी वह डल नजर आता है और इसकी बड़ी वजह होती है कि चेहरे पर डेड स्किन की परत चढ़ जाती है। डेड स्किन को रिमूव करने के लिए आपको बाजार में ढेरों प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे, मगर आप यादि किसी नेचुरल नुस्खे की तलाश में हैं, तो आपको एक बार ओट्स का इस्तेमाल करके जरूर देखना चाहिए।
Dead Skin Removal Tips: डेड स्किन को रिमूव करने के लिए घर पर बनाएं ये स्क्रब
डेड स्किन के कारण अगर आपकी त्वचा भी लग रही है डल, तो एक बार ओट्स के ये स्क्रब आपके आएंगे बहुत काम।
ओट्स और एलोवेरा जेल का स्क्रब
सामग्री
- 1 बड़ा चम्मच ओट्स पाउडर
- 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल
विधि
सबसे पहले ओट्स को पीस कर पाउडर बना लें। इसमें आप एलोवेरा जेल मिक्स करें। इस मिश्रण को आप चेहरे, गर्दन और हाथ-पैर में लगा सकती हैं। इसके बाद आप हल्के हाथों से कम से कम 5 मिनट के लिए त्वचा को साफ करें। फिर चेहरे को वॉश कर सकती हैं और इस स्क्रब का इस्तेमाल आप हफ्ते में 2 बार भी करती हैं, तो डेड स्किन रिमूव हो जाती है।
ओट्स और शहद का फेस पैक
सामग्री
- 1 बड़ा चम्मच ओट्स पाउडर
- 1 बड़ा चम्मच शहद
विधि
शहद में ओट्स पाउडर मिक्स करें और फिर इस मिश्रण से चेहरे को साफ करें। 2 से 5 मिनट के लिए चेहरे पर स्क्रब करें और फिर चेहरे को पानी से साफ कर लें। इस मिश्रण को अगर आप हफ्ते में 2 से 3 बार लगाती हैं, तो आपको बहुत अच्छे रिजल्ट्स देखने को मिलेंगे।
ओट्स और दूध का फेस पैक
सामग्री
- 1 छोटा चम्मच ओट्स पाउडर
- 1 छोटा चम्मच दूध
- 1 विटामिन-ई कैप्सूल
विधि
ओट्स को पीस कर पाउडर बना लें और फिर इसमें दूध और विटामिन-ई कैप्सूल पंचर करके डालें और फिर इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं हल्के हाथों से चेहरे को स्क्रब करें। अगर आपकी त्वचा ड्राई है तो यह स्क्रब आपके लिए बेस्ट है।
इन बातों का जरूर ध्यान दें
- ओट्स को दरदरा पीसें। फाइन पाउडर बनाएंगी तो पेस्ट तैयार हो जाएगा और स्क्रब करना मुश्किल होगा।
- ओट्स को चेहरे पर लगाएं तो बहुत ही हल्के हाथों से गालों को रगड़ें, नहीं तो त्वचा में रैशेज या स्क्रैच भी आ सकते हैं।
- कभी भी 2 या 4 मिनट से ज्यादा त्वचा को स्क्रब न करें। त्वचा खराब हो सकती हैं।
- नियमित स्क्रब का इस्तेमाल करने से बेहतर है कि 2 से 3 बार ही इसका इस्तेमाल करें।
- स्क्रब करने के बाद फेस पैक जरूर लगाएं क्योंकि स्किन पोर्स ओपन हो जाते हैं।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।