चेहरे पर आलू का इस्तेमाल इन तरीकों से भी कर सकती हैं आप, मिलेगा बेदाग निखार

अगर आप के चहरे पर दाग-धब्बे और डार्क सर्कल्स हैं और आप इनसे छुटकारा पाना चाहती हैं तो इन घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल कर सकती हैं।

how to use potato on face

आलू में कई प्रकार के पोषक तत्व जैसे- प्रोटीन, विटामिन-सी, फाइबर और पोटेशियम आदि पाए जाते हैं। इसलिए यह हेल्‍थ के साथ-साथ त्‍वचा के लिए भी बहुत अच्‍छा होता है। जी हां, आलू हमारे चेहरे से दाग-धब्बे कम करता है, आंखों के डार्क सर्कल्स कम करता है और चेहरे पर निखार लाता है। आज हम आपको आलू के 3 अलग-अलग उपयोग बताएंगे, जिनसे आप अपने चेहरे पर निखार पा सकते हैं। आइए इनके बारे में आर्टिकल के माध्‍यम से विस्‍तार से जानें।

आलू और दही का पेस्ट

potato and curd paste

आलू और दही दोनों ही चेहरे के लिए गुणकारी होते हैं, लेकिन आप इन्हें मिक्स करके इसका पेस्ट बनाकर भी लगा सकते हैं। यह आपके चेहरे से पुराने दाग-धब्बे को कम करेगा और निखार देगा।

विधि

  • इसे बनाने के लिए एक मीडियम साइज का आलू लें।
  • सबसे पहले आलू को धोकर छील लें।
  • आप 2 तरीके से आलू का इस्तेमाल कर सकती हैं। पहला, इसे उबाल लें या बिना उबाले मिक्सी में डालकर पेस्ट बना लें।
  • अब एक बाउल लें और इसमें आलू का पेस्ट डाल दें।
  • अब पेस्ट में 2 चम्मच दही डालें, अगर दही कम लग रहा हो तो 1 चम्मच और डाल लें।
  • आप चाहे तो आधा छोटा चम्मच हल्दी भी डाल सकते हैं क्योंकि हल्दी भी चेहरे में रंगत लाती है।
  • अब आप इस पेस्ट को मिक्स के दें और अपने चेहरे पर अच्छे से लगा लें।
  • पेस्ट को 10 से 15 मिनट तक रहने दें और उसके बाद उसे नॉर्मल पानी से धो लें।
  • देखिए कैसे आपके चेहरे पर एक सुंदर से निखार आता है।

आलू और एलोवेरा

potato and alovera

एलोवेरा हमारे बालों, सेहत और चेहरे तीनों के लिए लाभदायक होता है। इसके इस्तेमाल के कई फायदे हैं। अगर आप आलू के पेस्ट में एलोवेरा जेल मिक्स करके अपने चेहरे पर लगाते हैं तो यह आपके चेहरे की गंदगीतो हटाता ही है, साथ ही आपकी त्वचा को एक नमी भी देता है।

विधि

  • सबसे पहले एक आलू लें और उसे छील कर मिक्सी में पीस लें।
  • आप चाहे तो आलू को उबालकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • अब एक बाउल लें और उसमें उबले हुए आलू को मैश कर लें।
  • इसके बाद, इसमें इसमें 3 चम्मच एलोवेरा जेल डालकर मिक्स कर लें।
  • इस पेस्ट को अपने चेहरे पर अच्छे से लगाएं और 15 मिनट तक रहने दें।
  • 15 मिनट बाद इसे नॉर्मल पानी अपने चेहरे को धो लें।
  • देखिए कैसे आपके चेहरे पर खूबसूरत निखार आता है।

आलू, दही और चावल का स्क्रब

potato curd and rice scrub

हर किसी के चेहरे पर ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स होते हैं और सभी इसके लिए घरेलू उपाय ही अपनाना चाहते हैं। ऐसे में कई घरेलू उपाय हैं जिनसे लोग घर पर ही स्क्रब बना सकते हैं। इन्हीं में से एक आलू, दही और चावल का स्क्रब है। आप इसे आसानी से घर पर बना सकते हैं।

विधि

  • सबसे पहले एक मीडियम साइज के आलू को छीलकर रख दें।
  • एक छोटी कटोरी चावल में से आधा कटोरी चावल मिक्‍सी में पीस लें।
  • चावल को थोड़ा दरदरा पीस लें।
  • अब एक अब बाउल में आलू के पेस्ट और पिसा हुआ चावल डालकर मिक्स कर दें।
  • पेस्ट बनाने के बाद इसमें 2 चम्मच दही डालकर अच्छे से मिला लें।
  • अब आपका स्क्रब तैयार है। आप इसे अपने चेहरे पर इस्तेमाल कर सकती हैं।

नोट-वैसे तो यह उपाय पूरी तरह से नेचुरल हैं और इनके कोई साइड इफेक्‍ट्स नहीं हैं। अगर आपकी त्वचा संवेदनशील है तो इस घरेलू नुस्खों के इस्तेमाल करने से पहले एक बार पैच टेस्‍ट जरूर कर लें। अगर आपको जलन, रैशेज, खुजली, त्वचा का लाल होना या अन्य किसी प्रकार की एलर्जी होती है तो आप इन नुस्खों का इस्तेमाल न करें।

इसी तरह की ब्यूटी टिप्स हम आपके लिए लाते रहे हैं और आगे भी लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP