पुराने समय से ही त्वचा पर फूलों का इस्तेमाल किया जाता है। खासतौर पर स्किन के लिए गुड़फल का फूल बेहद फायदेमंद माना जाता है। इस फूल का चेहरे पर उपयोग करने से त्वचा में कसाव आता है। रंगत निखरने लगती है। अक्सर महिलाएं त्वचा को मॉइश्चराइज और स्क्रब करने के लिए बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। यह प्रोडक्ट्स काफी महंगे होते हैं। साथ ही स्किन को नुकसान भी पहुंचाते हैं। ऐसे में आप त्वचा पर गुड़हल के फूल का कई तरीकों से उपयोग कर सकती हैं। चलिए जानते हैं इस बारे में।
त्वचा को करें मॉइश्चराइजर
त्वचा को मॉइश्चराइज न किया जाए तो स्किन ड्राई होने लगती है। साथ ही त्वचा में ऑयल का प्रोडक्शन भी ज्यादा होने लगता है। इसलिए स्किन एक्सपर्ट भी यह सलाह देते हैं कि त्वचा को मॉइश्चराइज करना चाहिए।
आवश्यक सामग्री
- गुड़हल के फूल का पाउडर
- 2 बड़े चम्मच बादाम का तेल
- 3-4 केसर के स्ट्रैंड
- 1 चम्मच एलोवेरा जेल
- मलमल का कपड़ा
मॉइश्चराइजर कैसे बनाएं?
- आप चाहें तो बाजार से भी गुड़हल के फूल का पाउडर खरीद सकती हैं या फिर घर पर भी बना सकती हैं।
- घर पर पाउडर बनाने के लिए आपको गुड़हल के फूल को धूप में सुखाना होगा। जब यह सूख जाए तब इसे मिक्सी में पीस लें।
- लीजिए बन गया आपका गुड़हल के फूल का पाउडर।
- अब इसमें 2 बड़े चम्मच बादाम का तेल मिलाएं और मिक्सी में ब्लेंड कर लें।
- अब इसे एक बाउल में डालकर 2-3 मिनट के लिए माइक्रोवेव में रख दें।
- अब इस मिश्रण को मलमल के कपड़े में डालकर अच्छे से निचोड़ लें।
- अब इसमें 1 चम्मच एलोवेरा जेल और 3-4 केसर के स्ट्रैंड डालकर मिक्स कर लें।
- बन गई आपकी गुड़फल के फूल से बनी मॉइश्चराइजिंग क्रीम।
- आप इस क्रीम का रोजाना इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके उपयोग से आपकी स्किन ड्राई होने से बची रहेगी।
स्क्रब के रूप में करें इस्तेमाल
हफ्ते में कम से कम 2 बार त्वचा को स्क्रब करना चाहिए। इससे स्किन हेल्दी रहती है और एक्ने ब्रेकआउट भी नहीं होते हैं।
आवश्यक सामग्री
- 1 छोटा चम्मच दानेदार चीनी
- 1 छोटा चम्मच शहद
- 1 छोटा चम्मच गुड़हल पाउडर
कैसे बनाएं स्क्रब?
- एक छोटे से कटोरे में 1 छोटा चम्मच दानेदार चीनी, 1 छोटा चम्मच शहद और 1 छोटा चम्मच गुड़हल पाउडर डालें।
- अब तीनों चीजों को मिलाकर थिक पेस्ट बनाएं।
- लीजिए तैयार है आपका होममेड स्क्रब।
कैसे करें इस्तेमाल?
- सबसे पहले अपनी त्वचा को पानी से साफ कर लें।
- फिर डायरेक्ट गुड़हल के फूल से बने स्क्रब को अपने चेहरे पर लगाएं।
- करीब 5 मिनट तक मसाज करने के बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें।
इसे भी पढ़ें:त्वचा का रंग निखारने और कसाव लाने के लिए इस्तेमाल करें 'गुड़हल का फूल'
टोनर की तरह करें उपयोग
आवश्यक सामग्री
- 2 गुड़हल के फूल
- 1/2 कप पानी
- 1/2 चम्मच विटामिन सी पाउडर
इसे भी पढ़ें:बेदाग त्वचा पाने के लिए लगाएं गुड़हल के पत्तों से बना फेस पैक, जानें तरीका
कैसे बनाएं टोनर?
- टोनर बनाने के लिए 1/2 कप पानी को गैस पर उबालने के लिए रख दें। (टोनर के फायदे)
- उबलते पानी में 2 गुड़हल के फूल डालें।
- करीब 10 मिनट बाद गैस बंद कर दें और पानी को ठंडा होने के लिए रख दें।
- जब पानी ठंडा हो जाए तब इसमें 1/2 चम्मच विटामिन सी पाउडर डालें।
- अब इसे बोतल में डालकर रेफ्रिजरेटर में रख दें।
- ठंडा होने पर बोतल को बाहर निकालें और शेक करके टोनर का चेहरे पर इस्तेमाल करें।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़ें रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों