घी के इन 2 नुस्खों से पैर दिखेंगे सॉफ्ट, फटी एड़ियां भी 2 दिन में होंगी ठीक

पैरों को मुलायम बनाने के लिए और फटी एड़ियों का इलाज करने के लिए देसी घी एक प्रभावी तरीका है। आइए जानें इसे पैरों में कैसे लगाया जा सकता है।

ghee for cracked heels

हमारे घरों में खाना बनाने के लिए घी का काफी इस्तेमाल होता है। यह आपके खाने के स्वाद को बढ़ाने के साथ उसे पोषक तत्वों से भरपूर बनाता है। ऐसा माना जाता है कि घी आपके पाचन तंत्र को सुधारने में भी मदद करता है। घी को हाथ-पैरों में लगाने की सलाह भी खूब दी जाती है। इसके गुणों के कारण यह एक अच्छा मॉइश्चराइजर है और त्वचा में नमी को सील करता है। घी से आप अपनी रूखी और फटी एड़ियों का इलाज भी कर सकती हैं।

जी हां, रूखी फटी एड़ियों को अच्छी तरह मॉइश्चराइज करने की जरूरत होती है, ताकि उनके घाव भर सके। लंबे समय तक उनकी देखभाल न की जाए तो समस्या गंभीर हो सकती है। इसलिए अगर आप घर बैठकर अपने पैरों को मुलायम बनाना चाहती हैं और चाहती हैं कि आपकी फटी एड़ियों को भी आराम मिले तो आपको रात को सोने से पहले घी का उपयोग करके जरूर देखना चाहिए।

इसमें आवश्यक फैटी एसिड होते हैं जो आपकी त्वचा को राहत देने और इसे स्मूथ बनाने के लिए डेड स्किन सेल्स को हाइड्रेट और नवीनीकृत करते हैं। आइए आपको इस आर्टिकल में घी के ऐसे 2 कमाल के नुस्खे बताएं जो आपके पैरों को सुंदर और कोमल बनाने में मदद करेंगे।

घी, हल्दी और नीम का तेल

ghee turmeric for cracked heel

घी आपकी त्वचा के घावों को भरने में मदद करेगा और हल्दी आपके घावों को ठीक करने में मदद करेगी। नीम के एंटी फंगल और एंटी बैक्टीरियल गुण हल्दी के साथ मिलाने पर न सिर्फ त्वचा को स्मूथ बनाएंगे, बल्कि दर्द और घाव को भी भरेंगे।

सामग्री-

  • 1 बड़ा चम्मच घी
  • 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
  • 1 छोटा चम्मच नीम का तेल

क्या करें-

  • एक कटोरी में घी को गर्म करके डालें और साथ ही हल्दी और नीम का तेल डालकर मिला लें।
  • इसके बाद अपने पैरों को एक बार धोकर साफ कर लें।
  • इस तैयार पेस्ट को अपने पैरों पर लगाकर रात भर के लिए छोड़ दें।
  • सुबह पैरों को धोकर फिर थोड़ा सा गुनगुना घी लगाकर पैरों में लगाकर छोड़ दें।
  • आपके पैरों का दर्द 2 दिन के अंदर कम होना शुरू होगा। साथ ही त्वचा भी मुलायम महसूस होगी।

घी, मोम और नारियल का तेल

ghee and coconut oil for cracked heel

नारियल का तेल प्राकृतिक एंजाइमों से भरा होता है जो सेल टर्नओवर को प्रोत्साहित करने और त्वचा को मॉइश्चराइज करने में मदद करता है। मोम आपके पैरों में एक सॉफ्ट परत बनाती है जो उन्हें और फटने नहीं देती है। इसके साथ ही त्वचा को हील होने में मदद मिलती है।

सामग्री-

  • 1 बड़ा चम्मच घी
  • 1/2 कप मोम
  • 1 बड़ा चम्मच नारियल का तेल

क्या करें-

  • सबसे पहले एक कटोरी में गर्म किया हुआ घी डालें। इसके बाद मोम और नारियल के तेल को भी गर्म करके इसमें मिलाएं।
  • अब अपने पैरों को प्यूमिक स्टोन से पहले स्क्रब करें और उन्हें गुनगुने पानी से धोकर सुखा लें।
  • घी का तैयार मास्क अपनी एड़ियों के साथ-साथ पूरे में पैर में लगाएं और इसे रात भर के लिए रहने दें।
  • सुबह अपने पैरों को साफ करके आप उनमें घी या नारियल का तेल लगा सकती हैं।
  • इस नुस्खे से आपके पैरों को तुरंत आराम मिलेगा। फटी एड़ियां भी जल्दी भरने लगेंगी।

अगर आप और कुछ नहीं करना चाहती हैं तो बस रोजाना गुनगुने घी से भी पैरों की मालिश कर सकती हैं। इससे पैर भी ठीक होंगे और आपकी थकान भी दूर होकर अच्छी नींद भी प्राप्त होगी।

हमें उम्मीद है कि यह जानकारी आपको पसंद आएगी। अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करना न भूलें। ऐसे लेख पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP