बालों का झड़ना और डैंड्रफ बेहद आम समस्या है। इसके कारण बालों की खूबसूरती कम हो जाती है। इन दोनों समस्या को कम करने के लिए आप आसान घरेलू नुस्खे आजमा सकती हैं। मेथी के दाने का इस्तेमाल खाने के स्वाद को बढ़ाने के लिए किया जाता है। इसका सेवन करने से कई तरह के स्वास्थ्य लाभ भी मिलते हैं।
यही नहीं, आप मेथी के दानों का इस्तेमाल बालों पर भी कर सकती हैं। यह बालों के लिए बेहद लाभकारी होता है। टूटते-झड़ते बालों से लेकर डैंड्रफ की परेशानी से निजात पाने के लिए मेथी के दानों का ये उपाय आजमाएं। क्या आप जानना चाहती हैं बालों में कैसे किया जा सकता है इसका उपयोग? तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
हेयरफॉल के लिए नुस्खा
झड़ते बालों के लिए आपको किसी ट्रीटमेंट या महंगे शैंपू की जरूरत नहीं है। इस परेशानी को कम करने के लिए आपको मेथी के दानों का उपयोग करना चाहिए।
क्या चाहिए?
- 2 चम्मच मेथी के दाने
- पानी
क्या करें?
- पानी में 2 चम्मच मेथी के दाने भिगोकर रात भर रख दें।
- अब मेथी के दाने को मिक्सी में डालकर अच्छे से पीस लें।
- इसका पतला पेस्ट बना लें, ताकि यह बालों में अच्छी तरह से लग जाए।
- लीजिए तैयार है आपका झड़ते बालों के लिए नुस्खा।
कैसे करें इस्तेमाल?
- मेथी के दाने से बने इस पेस्ट को बाल और स्कैल्प में लगाएं।
- बालों की जड़ और सिरों में लगनाा न भूलें।
- कुछ देर सिर को मसाज दें।
- करीब 20 मिनट बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें।
- अच्छे रिजल्ट्स के लिए हफ्ते में 2 बार इस पेस्ट का उपयोग करें।
डैंड्रफ के लिए उपाय
डैंड्रफ के कारण पूरा सिर गंदा नजर आता है। स्कैल्प में इंफेक्शन हो सकता है। इसलिए इस समस्या से निजात पाना जरूरी होता है।
क्या चाहिए?
- 3 चम्मच मेथी के दाने
- 1 चम्मच नींबू का रस
क्या करें?
- 3 चम्मच मेथी के दाने को रातभर पानी में भिगोकर रख दें।
- अगली सुबह मेथी के दाने को ब्लेंडर में पीस ले, पतला पेस्ट बनाएं।
- अब इस पेस्ट में 1 चम्मच नींबू का रस मिलाएं।
- इसे अच्छे से मिक्स कर लें।
- लीजिए तैयार है डैंड्रफ के लिए उपाय।
कैसे करें इस्तेमाल?
- पुराने पड़े ब्रश की मदद से इस पेस्ट को बालों में लगा लें।
- स्कैल्प पर लगाना न भूलें।
- इस पेस्ट को बालों में आधे घंटे तक लगाए रखें।
- अब शैंपू से अपने बालों को वॉश कर लें।
- इस पेस्ट को लगाने से स्कैल्प हेल्दी रहेगा, जिससे डैंड्रफ की समस्या नहीं होगी।
फायदे
- अगर आपके बाल शाइनी नहीं है तो आप मेथी के दाने से बने पेस्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे लगाने से बालों में शाइन आ जाती है।
- सफेद बालों की समस्या को कम करने के लिए भी मेथी के दाने फायदेमंद है।
- अगर आप लंबे बाला पाना चाहती हैं तो मेथी के दानों से बने पेस्ट का उपयोग करें।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ। Image Credit: freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों